REET 2022

REET 2022: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘मनोविज्ञान’ के संभावित प्रश्न

Published

on

REET Psychology Model Test: राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम रीट नाम से जानते हैं। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थी प्रदेश में होने वाली आगामी शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होंगे | 

यहां पर हम मनोविज्ञान से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। वे अभ्यर्थी जो शिक्षक बनने की चाह रखते हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले उन्हें इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।

मनोविज्ञान से जुड़े ऐसे प्रश्न पूछे जाएंगे रीट परीक्षा में—Psychology Model Test MCQ with Answers For REET Exam

प्रश्नः- निम्न में से कौनसा साहचर्य अधिगम का सिद्धान्त नही है ?

(1) परम्परागत अनुकूलन सिद्धान्त

(2) गेस्टाल्डवाद का सिद्धान्त

(3) उद्दीपक अनुक्रिया का सिद्धान्त 

(4) क्रियाप्रसुत अनुबन्धन का सिद्धान्त

Ans- 2

प्रश्न:- संवेग व्यक्ति की उत्तेजित दशा है, यह कथन निम्नांकित में से किसका है ?

(1) पियाजे

(2) वुडवर्थ

(3) वेलेन्टाइन 

(4) रोस

Ans- 2

प्रश्न:- निम्न में से कौनसा अच्छे मानसिक स्वास्थ्य का लक्षण नही है ?

(1) नियमित जीवन, संवेगात्मक परिपक्वता

(2) आत्मविश्वास, सहनशीलता

(3) बहुत विनीत, स्वयं में सीमित 

(4) वास्तविकता की स्वीकृति, स्व मूल्यांकन की योग्यता

Ans- 3

प्रश्न:- किस अधिगम मनोवैज्ञानिक ने बाल अधिगम विकास में पुरस्कार में महत्व नहीं दिया ?

(1) थार्नडाइक 

(2) पावलव 

(3) स्कीनर 

(4) गुथरी

Ans- 4

प्रश्न:- स्व केंद्रीत अवस्था होती है बालक के ?

(1) जन्म से 2 वर्ष तक

(2) 3 से 6 वर्ष तक

(3) 7 वर्ष से किशोरावस्था तक

(4) किशोरावस्था में

Ans- 2

प्रश्न:- सीखने का प्राथमिक मूलभूत नियम सम्बंधीत है ?

(1) अभ्यास कार्य से 

(2) परिणाम की अपेक्षा से

(3) प्रशंसा से ।

(4) ततपरता

Ans- 4

प्रश्न:- मां बाप के साये से बाहर निकलकर अपने साथी बालको की संगत को पसंद करना सम्बंधीत है ?

(1) किशोरावस्था से 

(2) पूर्व किशोरावस्था से 

(3) उत्तर बाल्यावस्था से 

(4) शैशवावस्था से

Ans- 2

प्रश्न:- बुद्धि एवं सृजनात्मकता में किस तरह का सहसम्बन्ध पाया जाता है ? 

(1) धनात्मक 

(2) ऋणात्मक

(3) शून्य।

(4) सभी।

Ans- 1

प्रश्न- शैशवावस्था में बच्चों के क्रियाकलाप होते है ? 

(1) मुलप्रवत्यात्मक 

(2) संरक्षित

(3) संज्ञानात्मक 

(4) संवेगात्मक

Ans- 1

प्रश्न:- विकास का वही सम्बन्ध परिपक्वता से है जो उद्दीपन का ———- से है ?

(1) परिवर्तन 

(2) प्रतिक्रिया

(3) प्रयास ।

(4) परिणाम

Ans- 2

प्रश्नः- व्यक्तित्व मापन की वस्तूनिष्ठ विधियों में निम्न में से कौनसी विधि नही आती है ? 

(1) नियंत्रित निरीक्षण

(2) रेखाचित्र द्वारा प्रदर्शित मापनी

(3) व्यक्तित्व के संकेत के रुप में शारीरिक परिवर्तन

(4) अभिज्ञपक प्रश्नावली

Ans- 3

प्रश्नः – निम्न में से कौनसा कारण बालक के स्वस्थ भावात्मक विकास में सहायक नही है ? 

(1) बालक के कार्यों को सामाजिक स्वीकृति मिलना 

(2) परिवार व विद्यालय में संवेगों का दमन ।

(3) विद्यालय में उपयुक्त शिक्षण विधियों का प्रयोग

(4) शिक्षक द्वारा  व्यवहार के सही उदाहरण प्रस्तत करना

Ans- 2

प्रश्न:- निमन में से कौनसा विकल्प। मानसिक स्वास्थ्य से सम्बंधित नही है ?

(1) दुसरो पर निर्भरता

(2) मानसिक क्रियाओं की तीव्रता

(3) कल्पना की सजीवता

(4) सीखने की प्रक्रिया में तीव्रता

Ans- 1

प्रश्न:- अधिगम का सम्बध्द प्रतिक्रिया सिद्धान्त निम्न में से किसने  प्रतिपादित किया ?

(1) बी एफ स्किनर

(2) सी एल हल

(3) ई एल थार्नडाइक

(4) आई पी पावलव

Ans- 4

प्रश्न- बच्चों के सामाजिक विकास में —————  का विशेष महत्व है ?

(1) खेल 

(2) बाल साहित्य 

(3) दिनचर्या 

(4) संचार माध्यम

Ans- 1

Read More:

REET Exam 2022: ‘मनोविज्ञान’ के इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!

REET 2022 Child Psychology: परीक्षा के बचे शेष दिनों में पढ़ें ‘बाल मनोविज्ञान’ से जुड़े यह महत्वपूर्ण सवाल!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version