rajasthan gk

राजस्थान में प्रचलित क्षेत्रों के उपनाम से संबंधित प्रश्नोत्तरी

Published

on

Rajasthan GK : Surnames of Regions Prevalent in Rajasthan (राजस्थान में प्रचलित क्षेत्रों के उपनाम) || For Rajasthan Police & Patwar 2020

नमस्कार! दोस्तों Study safar.com में आप सभी का स्वागत है आज इस आर्टिकल मैं हम (राजस्थान में प्रचलित क्षेत्रों के उपनाम से संबंधित प्रश्नोत्तरी) जानेंगे राजस्थान GK के ही एक महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में जो की राजस्थान की विभिन्न क्षेत्रों के उपनाम से संबंधित है राजस्थान में प्रचलित क्षेत्रों को विभिन्न नामों से जाना जाता है जैसे जयपुर को “पिंक सिटी “ के उपनाम से जाना जाता है ऐसी विभिन्न शहरों केउपनामों से संबंधित प्रश्नोत्तरी आपके साथ शेयर कर रहे हैं जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है

राजस्थान के विभिन्न शहरों के उपनाम (Surnames of different cities of Rajasthan)

प्रश्न राजस्थान की “हाईटेक सिटी” किसे कहते हैं?

उत्तर सीकर

प्रश्न “रतन नगरी” किसे कहा जाता है?

उत्तर जयपुर

प्रश्न राज्य का “मेवा नगर” किसे कहा जाता है?

उत्तर नाकोडा

प्रश्न “हिमालय नगरी” किसे कहते हैं?

उत्तर माउंट आबू

प्रश्न “राजस्थान का कश्मीर” किसे कहा जाता है?

उत्तर उदयपुर

प्रश्न ‘सैलानियों का स्वर्ग’ किसे कहा जाता है?

उत्तर उदयपुर

प्रश्न “एशिया का बियाना” किसे कहा जाता है?

उत्तर उदयपुर

प्रश्न “राजस्थान का लोहड़ी काशी” किसे कहा जाता है?

उत्तर बांसवाड़ा

प्रश्न राज्य की राधा नगरी किसे कहते हैं?

उत्तर प्रतापगढ़

प्रश्न राजस्थान का हरिद्वार किसे कहते हैं?

उत्तर मातृकुंडिया

प्रश्न तालाबों व बांधों की नगरी किसे कहते हैं?

उत्तर भीलवाड़ा

प्रश्न ब्लू सिटी किसे कहते हैं?

उत्तर जोधपुर

प्रश्न पूर्वी राजस्थान का कश्मीर किसे कहते हैं?

उत्तर अलवर

प्रश्न राजस्थान का सिंह द्वार किसे कहते हैं?

उत्तर अलवर

प्रश्न राजस्थान का स्कॉटलैंड किसे कहते हैं?

उत्तर अलवर

प्रश्न भारत का पेरिस किसे कहा जाता है?

उत्तर जयपुर

प्रश्न हजारों की नगरी किसे कहा जाता है?

उत्तर नागौर

प्रश्न मरुस्थल का प्रवेश द्वार किसे कहा जाता है?

उत्तर जोधपुर

प्रश्न राजस्थान की विधि नगरी किसे कहते हैं?

उत्तर जोधपुर

प्रश्न राजस्थान का भुवनेश्वर किसे कहते हैं?

उत्तर ओसियां

प्रश्न खंभों का नगर किसे कहते हैं?

उत्तर 70 पाली

प्रश्न पूर्व का जिब्राल्टर किसे कहते हैं?

उत्तर अजमेर

प्रश्न नवाबों का शहर किसे कहते हैं?

उत्तर टोंक

प्रश्न द्वितीय काशी किसे कहते हैं?

उत्तर बूंदी

प्रश्न शेखावटी की स्वर्ण नगरी किसे कहते हैं

उत्तर झुंझुनू

प्रश्न शेखावटी का हवामहल किसे कहते हैं?

उत्तर झुंझुनू

प्रश्न बांगड़ का पुष्कर किसे कहते हैं?

उत्तर डूंगरपुर

प्रश्न राजस्थान का आधुनिक मैनचेस्टर किसे कहते हैं?

उत्तर अलवर

प्रश्न हेरिटेज सिटी किसे कहते हैं?

उत्तर झालावाड़

प्रश्न सवारों की अखबारों की नगरी किसे कहते हैं बारों की नगरी किसे कहते हैं?

उत्तर भरतपुर

प्रश्न राजस्थान का राजकोट किसे कहते हैं?

उत्तर बीकानेर

प्रश्न फाउंटेन व माउंटेन का शहर किसे कहते हैं?

उत्तर उदयपुर

प्रश्न राजस्थान का मिनी खजुराहो किसे कहते हैं?

उत्तर बाराँ

प्रश्न वैभव का द्वीप किसे कहते हैं?

उत्तर जयपुर

प्रश्न राजस्थान की उप काशी किसे कहते हैं?

उत्तर नागौर

प्रश्न रेगिस्तान का केंद्र किसे कहते हैं?

उत्तर जोधपुर

प्रश्न पीले पत्थरों का शहर किसे कहते हैं?

उत्तर जैसलमेर

प्रश्न बराह नगरी किसे कहते हैं?

उत्तर वारा

प्रश्न राजस्थान का भूला बिसरा राजा किसे कहते हैं?

उत्तर राव चंद्रसेन

प्रश्न मालाणी का गांधी किसे कहते हैं?

उत्तर वर्दी चंद जैन

प्रश्न भारत का अजय शासक कौन था?

उत्तर राणा कुंभा

प्रश्न विद्वानों का जन्मदाता किसे कहते हैं?

उत्तर अनूप

प्रश्न राजस्थान का नगीना किसे कहते हैं?

उत्तर डॉ नगेंद्र सिंह

प्रश्न राजस्थानी शब्दकोश के जनक कौन थे?

उत्तर सीताराम लालस

प्रश्न “राजस्थान का शेक्सपियर” किसे कहते हैं?

उत्तर विजयदान देथा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version