RRB Group D

Railway Group D Exam: अगली शिफ्ट में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ें ‘सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स’ से जुड़े इन सवालों को!

Published

on

Railway Group D GK and Current Affairs MCQ: रेलवे ग्रुप डी में सरकारी नौकरी करने की चाह लिए लाखों अभ्यर्थी रोजाना ग्रुप डी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं बता दें कि 17 अगस्त से भारत रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के द्वारा परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन सीबीटी मोड में किया जा रहा है कई चरणों में आयोजित की जा रही इस परीक्षा में यदि आप भी शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेवल के सवाल ही परीक्षा में पूछे जा रहे हैं।

सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न—GK and Current Affairs Important Questions For Railway Group D

1. Who among the following translated the Sanskrit text ‘Shuka Saptati’ composed by Chintamani Bhatt into Persian and named it ‘Tutinama’?

निम्नलिखित में से किसने चिंतामणिभट्ट द्वारा रचित संस्कृत ग्रन्थ ‘शुकसप्तति काफारसी में अनुवादकर उसकानाम’ तुतिनामा’ रखा?

(a) Abdur razzaq / अबदूररज़्ज़ाक़ 

(b) Amir Khusro / अमीरखुसरो

(c) Khwaja Zia Uddin Naqshbi / ख्वाजा जिया उद्दीन नख्शवि 

(d) Shihabuddin-al-Umri/ शिहाबुद्दीन अल-उमरि

Ans- c 

2. Keabul Lamjao National Park is located in which of the following lakes? 

केवलामजाओ राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस झील में अवस्थित है?

(a) Dal / डल 

(b) Chilika/ चिल्का

(c) Loktak /लोकटक 

(d) Wular / वुलर 

Ans- c 

3. Which of the following trees is a threat to the environment?

निम्नलिखित में से कौन-सा वृक्ष पर्यावरण के लिए खतरा है?

(a) Eucalyptus/ यूकेलिप्टिस

(b) Banana / केला 

(c) Neem / नीम 

(d) Acacia / बबूल 

Ans- a 

4. By which constitutional amendment ‘Delhi’ was made the National Capital Territory?

किस संविधान संशोधन के द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनाया गया?

(a) 73वां

(b) 69वां

(c) 75वां

(d) 70वां

Ans- b 

5. Jyotiba Phule was related…………?

ज्योतिबा फुले से …………….. संबंधित थे?

(a) Labor union movement / श्रमिक संघ आंदोलन से 

(b) From the peasant movement / कृषक आंदोलन से 

(c) From civil disobedience movement / सविनय अवज्ञा  आंदोलन से

(d) From the anti-caste movement / जाति-विरोधी आंदोलन से

Ans- d 

6. At which of the following places the World Health Organization (WHO) is going to set up a global center for traditional medicine?

निम्नलिखित में से किस स्थान पर विश्वस्वास्थ्यसंगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) परंपरागत औषधि का वैश्विक केंद्र स्थापित करने जा रहा है?

(a) Jaffna (Sri Lanka) / जाफना (श्रीलंका)

(b) Jamnagar (India) / जामनगर (भारत)

(c) Johannesburg (South Africa) / जोहानसवर्ग (दक्षिण अफ्रीका) 

(d) Haridwar (India) / हरिद्वार (भारत)

Ans- b 

7. In which country natural arsenic polluted water is found? 

किस देश में प्राकृतिक आर्सेनिक प्रदूषित जल मिलता है?

(a) Bangladesh / बांग्लादेश 

(b) Pakistan / पाकिस्तान 

(c) Sri Lanka / श्रीलंका 

(d) Bhutan / भूटान 

Ans- a 

8. On which date ‘Uttar Pradesh Day’ is celebrated?

‘उत्तर प्रदेश दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है?

(a) 25जनवरी

(b) 23जनवरी

(c) 26जनवरी

(d) 24 जनवरी

Ans- d 

9. Which of the following watershed development project is sponsored by the Central Government of India, aimed at enabling the rural population to conserve water? 

निम्नलिखित में से कौन-सी वाटर शेड विकास परियोजना भारत की केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण आबादी को पानी के संरक्षण के लिए सक्षम बनाना है? 

(a) Water parliament / पानी संसद 

(b) Greenery / हरियाली 

(c) Water revolution / जलक्रांति 

(d) None of the above / उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans- b 

10. Which one of the following compounds is the main constituent of natural gas? 

नीचे दिए गए यौगिकों में से कौन-सा एक प्राकृतिक गैस का मुख्य अवयव है?

(a) Hexane / हेक्सेन 

(b) Methane / मीथेन 

(c) Butane / बुटेन 

(d) Benzene / बैंजीन 

Ans- b 

11. Ibs One of the economic measures taken by the Government of India for financial inclusion. In this perspective LBS. What is?

एल.बी.एस. एक वित्तीय समावेशन के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए आर्थिक उपायों में से एक है। इस परिप्रेक्ष्य एल.बी.एस. क्या है? 

(a) Leading Banking Scheme / अग्रणी बैंकिंग योजना 

(b) debt banking scheme / ऋण बैंकिंग योजना 

(c) leading inflection system / अग्रणी विभक्ति प्रणाली 

(d) credit banking system / ऋण बैंकिंग प्रणाली

Ans- a 

12. Who returned the title of ‘Knighthood’ of the British Government in protest against the Jallianwala Bagh massacre ?

जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में किसने ब्रिटिश सरकार की ‘नाइटहुड’ की उपाधि को लौटा दिया था? 

(a)Rabindranath Tagore / रविंद्रनाथ टैगोर 

(b) Sankaran Nair / शंकरन नायर 

(c) Mu. Ali Jinnah / मु. अली जिन्ना 

(d) Rameshwar Singh / रामेश्वर सिंह

Ans- a 

13. Compressed natural gas (CNG) is mainly made up of –

संपीडित प्राकृतिक गैस (CNG) मुख्यतह बनती है।

(a) From propane / प्रोपेन से 

(b) From butane / ब्यूटेन से

(c) From methane / मीथेन से 

(d) From ethane / इथेन से

Ans- c 

14. Dudhwa National Park is located in which of the following districts of Uttar Pradesh ? 

दुधवा राष्ट्रीय उद्यान उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित में से किस जनपद में अवस्थित है?

(a) Lakhimpur Kheri / लखीमपुर खीरी

(b) Sitapur / सीतापुर 

(c) Bahraich / बहराइच 

(d) Pilibhit / पीलीभीत

Ans-a 

15. In which case was the concept of ‘Basic Structure of the Constitution’ propounded by the Supreme Court?

संविधान की मूल संरचना की अवधारणा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किस वाद में प्रतिपादित की गई थी?

(a) Golaknath vs State of Punjab – in 1967/ गोलकनाथ बनाम पंजाव राज्य 1967 में

(b) Yusuf vs State of Bombay – in 1954 / युसुफ बनाम बंबई राज्य – 1954 में

(c) Kesavananda Bharati vs State of Kerala in 1973 / केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य – 1973 में 

(d) Chitralekha vs State of Mysore – in 1964 / चित्रलेखा बनाम मैसूर राज्य 1964 में

Ans- c

Read More:- 

RRB Group D Exam Analysis: परीक्षा हॉल में जाने से पहले 16 सितंबर को पूछे गए ‘विज्ञान’ के इन सवालों को एक नजर जरूर पढ़ें! 

RRB Group D 16 September Math: ग्रुप डी परीक्षा में 16 सितंबर की सभी शिफ्ट में पूछे गए ‘गणित’ के ऐसे सवाल अभी पढ़ें

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version