rajasthan gk

Rajasthan GK : Important Questions for Rajasthan Budget 2019-20

Published

on

राजस्थान बजट 2019-20 (Important Questions)

नमस्कार! दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपके साथ राजस्थान जीके का एक महत्वपूर्ण (Rajasthan GK : Important Questions for Rajasthan Budget 2019-20) टॉपिक वर्ष 2019-20 का राजस्थान का बजट के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर शेयर कर रहे हैं। इस टॉपिक से प्रश्न राजस्थान में होने वाले सभी एग्जाम्स में पूछ लिए जाते हैं। मुख्य रूप से आगामी एग्जाम जैसे राजस्थान पुलिस ,राजस्थान पटवार इन परीक्षाओं की दृष्टि से यह और भी महत्वपूर्ण टॉपिक हो जाता है । उनके अध्ययन से आपको इन प्रश्नों का हल करने में काफी मदद मिलेगी।

राजस्थान बजट महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Questions for Rajasthan Budget)

प्रश्न बजट में किसानों को उन्नत तकनीकी जानकारी किसान मेले गोष्ठियों एवं प्रदर्शनी यों के आयोजन के लिए कौनसा कार्यक्रम शुरू किया जाएगा?

उत्तर कृषि ज्ञान धारा

प्रश्न राजस्थान बजट 2019- 20 में कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलवाने हेतु किस कोष का गठन किया जाएगा?

उत्तर कृषक कल्याण कोष

प्रश्न बजट 2019-20 के अनुसार राजस्थान में पशु चिकित्सा महाविद्यालय कहां स्थापित किया जाएगा?

उत्तर जोधपुर

प्रश्न वर्ष 2019-20 के बजट में पारंपरिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए कम से चाय एवं प्राकृतिक खाद पर आधारित कृषि को बढ़ावा देने के लिए किस प्रकार की खेती अपनाने की बात की गई है?

उत्तर जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग

प्रश्न 2019 के बजट में महिला सशक्तिकरण के लिए किस योजना की घोषणा की गई?

उत्तर इंदिरा गांधी महिला प्रतिनिधि

प्रश्न बजट 2019- 20मैं जल संरक्षण हेतु किस योजना की घोषणा की गई है?

उत्तर राजीव गांधी जल संचय योजना

प्रश्न मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एससी एसटी की बालिकाओं को शादी के समय कितनी राशि सहायता स्वरूप प्रदान की जाएगी?

उत्तर 21,000

प्रश्न बजट 2019-20 मेरे ऊर्जा विभाग को कितना बजट आवंटित किया गया है?

उत्तर 30 हजार 170 करोड़ रुपए

प्रश्न उद्योगों को प्रतिस्पर्धा योग बनाने के लिए किस योजना की घोषणा की गई है/

उत्तर मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना

प्रश्न आधारभूत संरचना के विकास हेतु किसी योजना को प्रारंभ किया जाएगा?

उत्तर सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्यालय सुदृढ़ीकरण योजना

प्रश्न वर्ष 2019-20 बजट का अनुमानित है?

उत्तर 2 लाख 35 हजार करोड़ रुपए (लगभग)

प्रश्न बकाया स्टांप ड्यूटी जमा कराने पर ब्याज एवं पेनल्टी में सबसे छोटा था मुद्रांक प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु योजना है?

उत्तर एमिनेसटी योजना

प्रश्न बजट 2019-20 मैं राज्य में निवेश को बढ़ावा देने से संबंधित नीति है?

उत्तर रिप्स -2019

प्रश्न – बजट घोषणा 2019-20 में किस पशु चिकित्सालय को प्रथम श्रेणी में क्रमोन्नत किया जाएगा?

उत्तर सलेमाबाद, अजमेर

प्रश्न बजट घोषणा 2019-20 के अनुसार आवारा पशुओं से निजात पाने के लिए नंदी शलाएं कहां स्थापित की जाएंगे?

उत्तर पंचायत मुख्यालय

प्रश्न बजट 2019- 20 लेकिन धार्मिक स्थलों में विद्युत लाइनें अंडर ग्राउंड करने की घोषणा की गई है?

उत्तर नाथद्वारा एवं पुष्कर

प्रश्न बजट 2019-20 मैं बाड़मेर पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट कब तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है?

उत्तर 2022 तक

प्रश्न बाल साहित्य एवं रचना को प्रोत्साहन देने हेतु किसका गठन करने की घोषणा की गई है?

उत्तर नेहरू बाल साहित्य अकादमी

प्रश्न बजट घोषणा 2019-20 के अनुसार राजस्थान के साहित्यकारों, लेखक कवियों आदि को एक मंच उपलब्ध कराने के लिए राजस्थान लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन कहां होगा?

उत्तर जयपुर

प्रश्न वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना में कौन से नए स्थल को शामिल किया जाएगा?

उत्तर पशुपतिनाथ मंदिर

प्रश्न बजट 2019-20 में किस स्थान को राजस्थान धरोहर संग्रहालय बनाने की घोषणा की गई?

उत्तर सवाई मानसिंह टाउन हॉल (जयपुर)

प्रश्न जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग सेंटर कहां स्थापित किए जाएंगे?

उत्तर उदयपुर एवं सागवाड़ा

प्रश्न बजट 2019-20 में सर्वाधिक खर्चे की मदें कौन सी है?

उत्तर राजस्व खर्चे

Rajasthan GK : Important Questions for Rajasthan Budget 2019-20

प्रश्न राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए कौन सी योजना प्रारंभ की जाएगी?

उत्तर एक उद्यमी एक खेल योजना

प्रश्न बजट 2019 में किस पक्षी के प्रभावी संरक्षण की योग्यता की गई है?

उत्तर गोडावन पक्षी की

प्रश्न राज्य में नवा चारों को बढ़ावा देने के लिए किस नीति की घोषणा की गई है?

उत्तर बौद्धिक संपदा अधिकार नीति की घोषणा

प्रश्न नई पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचारों से अवगत कराने हेतु 50 करोड़ की लागत से किस संस्थान की स्थापना की जाएगी?

उत्तर 2 संस्थानों की , महात्मा गांधी और दर्शन म्यूजियम संस्थान

प्रश्न बेरोजगारों को स्वरोजगार हेतु ऋण उपलब्ध कराने के लिए कौन सी योजना प्रारंभ की जाएगी?

उत्तर मुख्यमंत्री मुद्रा योजना

प्रश्न चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार करने हेतु नया मेडिकल कॉलेज कहां स्थापित किया जाएगा?

उत्तर श्री गंगाधर नगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version