REET 2022

REET 2022 Rajasthan GK: ‘राजस्थान जीके’ से जुड़े ऐसे सवाल जो REET परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं

Published

on

Rajasthan GK For REET Exam 2022: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जाएगा। लाखों अभ्यर्थियों को इस परीक्षा का बेसब्री से इंतजार रहता है, ऐसे में यदि आप भी राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपको परीक्षा के लिए अपनी तैयारी प्रारंभ कर देनी चाहिए । क्योंकि परीक्षा का आयोजन 23 एवं 24 जुलाई को किया जाएगा। यहां पर हमने रीट परीक्षा के लिए ‘राजस्थान सामान्य ज्ञान‘ के कुछ चुनिंदा सवाल शेयर (Rajasthan GK For REET Exam 2022) किए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा से पूर्व अवश्य कर लेना चाहिए।

REET परीक्षा के लिए राजस्थान जीके के इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें– Rajasthan GK Practice Questions For REET Exam 2022

Q. इनमे से कौन-सा लोकनृत्य भील समूदाय द्वारा किया जाता है?

(अ) अग्नि नृत्य

(ब) तेरह ताली

(स) गैर

(द) चरी

उत्तर.

Q. लूनी नदी मुख्यतः किस राज्य में बहती है?

(अ) राजस्थान

(ब) गुजरात

(स) पंजाब

(द) हरियाणा

उत्तर.

Q. जयसमंद झील कहाँ स्थित है ?

(अ) जोधपुर 

(ब) उदयपुर

(स) जयपुर

(द) राजसमंद

उत्तर.

Q. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा जारी ‘स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट’ के अनुसार राजस्थान का कुल वन क्षेत्र है

(अ) 10.23 प्रतिशत

(ब) 9.57 प्रतिशत

(स) 9.18 प्रतिशत

(द) 8.34 प्रतिशत

उत्तर.

Q. राजस्थान का कोन सा जिला अन्न भण्डार कहलाने वाला जिला है?

(अ) जयपुर

(ब) भरतपुर  

(स) कोटा

(द) गंगानगर

उत्तर.

Q. राजस्थान के किस प्रदेश में बीहङ मिलते है?

(अ) माही बेसिन 

(ब) बनास बेसिन

(स) लूनी बेसिन

(द) चम्बल बेसिन

उत्तर.

Q. निम्न मे से राजस्थान की पर्वत चोटियों की उनकी ऊँचाई के अनुसार सही अवरोही क्रम है ?

(अ)जरगा, सेर, सज्जनगढ़, तारागढ़

(ब) जरगा, देलवाड़ा, तारागढ़, सज्जनगढ़   

 (स) सेर, जरगा, सज्जनगढ़, तारागढ़

(द) देलवाड़ा, सज्जनगढ़, जरगा, तारागढ़

उत्तर.

Q. एन्टिसोल समूह की मृदा राजस्थान के किस प्रदेश में मिलती है?

(अ) दक्षिणी-पूर्वी  

(ब) पश्चिमी

(स) पूर्वी

(द) दक्षिणी

उत्तर.

Q. इन में से किस स्थल के शासक मिनेण्डर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए है?

(अ) बैराठ

(ब) रैढ़ 

(स)  नगरी

(द) नगर

उत्तर.

 Q वह कौनसा अभिलेख है जो महाराणा कुम्भा के लेखन पर प्रकाश डालता है ?

(अ) कुम्भलगढ़ शिलालेख (1448 ई.)

(ब) कीर्तिस्तम्भ प्रशस्ति (1460 ई.)

(स) जगन्नान राय शिलालेख (1652 ई.)

(द) राज प्रशस्ति (1676 ई.)

उत्तर.

Q. श्री अजयपाल संस्थापक थे ?

(अ) अलवर के

(ब) भरतपुर के

(स) अजमेर के

(द) चितौड़गढ़ के

उत्तर.

Q राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके कार्य क्षेत्र के सम्बन्ध में गलत युग्म को पहचानिए ?

(अ) अर्जुनलाल सेठी- उदयपुर

(ब) जयनारायण व्यास जोधपुर 

(स) केसरी सिंह बारहठ मेवाड़ 

(द) गोविन्द गिरि वागड़

उत्तर.

Q. गोपीजी भट्ट राजस्थान की किस लोक नृत्य शैली के कलाकार है?

(अ) तमाशा

(ब) रम्मत

 (स) स्वांग

(द) नौटंकी

उत्तर. अ

ये भी पढे :-

REET 2022 Child Psychology MCQ: जुलाई में होने वाली REET परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘बाल मनोविज्ञान’ के ऐसे सवाल, अभी पढ़े

REET 2022 Motivation (अभिप्रेरणा): रीट परीक्षा के लिए पढ़ें ‘अभिप्रेरणा’ से संबंधित सभी महत्वपूर्ण तथ्य एवं संभावित प्रश्न

इस आर्टिकल में हमने रीट परीक्षा हेतु ‘‘Rajasthan GK‘ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न (Rajasthan GK For REET Exam 2022) उत्तरों का अध्ययन किया है। रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version