REET 2022
REET 2022 Quick Revision: ‘राजस्थान GK’ के इन आसान से सवालों का दे जवाब और जाने अपनी तैयारी!
Rajasthan GK Model MCQ For REET 2022: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा आयोजित होने वाली REET यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को किया जाएगा। शिक्षक बनने की चाह रखने वाले लाखों युवा इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। ऐसे में यदि आप भी रीट परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होने वाली है। यहां पर हम राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK Model MCQ For REET 2022) पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं।जैसा कि आप जानते हैं की परीक्षा में अब एक माह से भी कम का समय बचा है ऐसे में अभ्यर्थियों को परीक्षा के अंतिम दिनों में इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा में बेहतर परिणाम दिलाने में मदद कर सकता है।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए राजस्थान सामान्य ज्ञान के संभावित प्रश्न—Rajasthan GK Model MCQ With Answers For REET Exam 2022
1. 1829 ई. में राजस्थान के लिए ‘राजस्थान’ नामकरण किसने अपनी प्रसिद्ध कृति में किया?
(1) कर्नल जेम्स टॉड
( 2 ) जॉर्ज थॉमस
( 3 ) मैक्समूलर
( 4 ) वी. ए. स्मिथ
Ans.1
2. जिला जो डांग क्षेत्र का भाग नहीं है?
( 1 ) धौलपुर
( 2 ) करौली
( 3 ) सवाई माधोपुर
( 4 ) अलवर
Ans.4
3. राज्य की किस विरासत को जुलाई 2019 में यूनेस्कों की विश्व विरासत सूची में शामिल किया?
( 1 ) जयगढ़
( 2 ) मेहरानगढ़
( 3 ) जयपुर परकोटा शहर
( 4 ) सामोद महल
Ans.3
4. 1949 में वृहत् राजस्थान का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया?
( 1 ) गोकुल भाई भट्ट
(2) हीरालाल शास्त्री
( 3 ) जयनारायण व्यास
( 4 ) माणिक्य लाल वर्मा
Ans.2
5. पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित प्रथम से राजस्थानी व्यक्ति है?
(1) श्री घनश्याम दास बिड़ला
( 2 ) श्री दयानन्द
( 3 ) श्री सूर्य कुमार
( 4 ) श्री कंवर सेन
Ans.1
6.राज्य का ग्रामीण लिंगानुपात है?
(1) 928
(2) 933
(3) 914
(4) 888
Ans.1
7. असंगत विकल्प का चयन कीजिए
राज्य खेल अकादमी जिला
(1) बालक तीरंदाजी अकादमी- करौली
(2) महिला हॉकी अकादमी- अजमेर
( 3 ) बालक एथलेटिक्स अकादमी- श्रीगंगानगर
( 4 ) महिला बास्केटबॉल अकादमी- जयपुर
Ans.1
8. राजस्थान में ‘सर्वोदयी आंदोलन’ के प्रणेता थे?
( 1 ) गोकुल भाई भट्ट
( 2 ) सिद्धराज ढड्डा
( 3 ) जमनालाल बजाज
( 4 ) गोकुल लाल असावा
Ans.2
9. राजस्थान में किस तिथि को खेतों में हल चलाकर अच्छी वर्षा एवं फसल की कामना करते है तथा सात अन्नों (अनाज) की पूजा की जाती है?
(1 ) कार्तिक पूर्णिमा को
( 2 ) माघ पूर्णिमा
( 3 ) श्रावण शुक्ला तृतीया
( 4 ) वैशाख शुक्ला तृतीया
Ans.4
10. बिना ईसर की गवर कहाँ पूजी जाती है?
(1 ) जैसलमेर।
( 2 ) जोधपुर
( 3 ) उदयपुर
( 4 ) जयपुर
Ans.1
11. माहेश्वरी समाज में किस दिन राखी का त्योहार मनाया जाता है?
( 1 ) ऋषि पंचमी
( 2 ) श्रावण अमावस्या
( 3 ) भाद्रपद कृष्ण नवमी
( 4 ) श्रावण कृष्ण पंचमी
Ans.2
12. किस त्योहार के अवसर पर जैन समुदाय के लोग अपनी गलतियों के लिए क्षमा याचना करते हैं?
(1) ऋषभ जंयती
( 2 ) सुगंध दशमी
( 3 ) पर्यूषण पर्व
( 4 ) पड़वा ढोक
Ans.3
13. सिक्ख समाज में नई फसल पकने के उपलक्ष में मनाया जाने वाला त्योहार है?
(1) वैशाखी
( 2 ) लोहड़ी
( 3 ) गुरु नानक जंयती
(4) उक्त सभी
Ans.2
14. सिंधी समाज की महिलाएँ किस तिथि को पीपल के वृक्ष पर चाँदी की मूर्ति रखकर पूजा करती हैं?
(1) भाद्रपद कृष्ण सप्तमी
( 2 ) श्रावण कृष्ण सप्तमी
( 3 ) आश्विन कृष्ण सप्तमी
( 4 ) फाल्गुन कृष्ण सप्तमी
Ans.1
15. जैन समाज का सबसे बड़ा मेला है?
(1) श्री महावीर जी का मेला
(2) पुष्कर मेला
( 3 ) श्री तल्लीनाथ जी का मेला
(4) कपिल मुनि का मेला
Ans.1
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.