rajasthan gk

Rajasthan ka Chauhan Vansh Question Answer

Published

on

History of Rajasthan Chauhan Vansh Important Questions

नमस्कार! मित्रों आज के आर्टिकल में राजस्थान के इतिहास से संबंधित (Rajasthan ka Chauhan Vansh Question Answer) चौहान वंश के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जो कि राजस्थान राज्य के आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि राजस्थान इतिहास से संबंधित प्रश्न परीक्षा में मुख्य रूप से पूछे जाते हैं और इस आर्टिकल में हमने चौहान वंश से संबंधित कुछ प्रश्न आपके साथ सांझा किए हैं जो कि आपकी परीक्षा के लिए बहुत ही उपयोगी होंगे

राजस्थान में चौहानों के कई वंश हुए, जिन्होंने समय-समय पर यहाँ शासन किया और यहाँ की मिट्टी को गौरवांवित किया। ‘चौहान’‘गुहिल’ शासक विद्वानों के प्रश्रयदाता बने रहे, जिससे जनता में शिक्षा एवं साहित्यिक प्रगति बिना किसी अवरोध के होती रही। इसी तरह निरन्तर संघर्ष के वातावरण में वास्तुशिल्प पनपता रहा। इस समूचे काल की सौन्दर्य तथा आध्यात्मिक चेतना ने कलात्मक योजनाओं को जीवित रखा

राजस्थान का चौहान वंश से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

Q.1 चौहानों की इतिहास की जानकारी किस शिलालेख में मिलती है?

Ans- बिजोलिया शिलालेख

Q.2 पृथ्वीराज चौहान की संरक्षिका कौन थी?

Ans- कर्पूरी देवी

Q.3 बिजोलिया शिलालेख इस मंदिर में स्थित है?

Ans-पार्श्वनाथ मंदिर

Q.4 गौरी शंकर ब हीराचंद ओझा ने चौहानों को क्या बताया?

Ans-सूर्यवंशी

Q.5 चौहानों के संस्थापक कौन थे?

Ans-वासुदेव

Q.6 पहला स्वतंत्र चौहान शासक कौन था?

Ans- गूवक चौहान

Q.7 अजमेर नगर की स्थापना किस चौहान शासक ने की थी?

Ans-अजय राज

Q.8 अजमेर का किला किस चौहान शासक ने बनवाया?

Ans-अजय राज

Q.8 सोमदेव किस शासक के दरबारी था?

Ans-विग्रहराज चतुर्थ

(Rajasthan ka Chauhan Vansh Question Answer)

Q.9 सोमदेव ने कौन सी पुस्तक लिखी?

Ans-ललित विग्रहराज

Q.10 नरपति नाल कीवी ने विग्रहराज पर कौन सी पुस्तक लिखी?

Ans-बीसलदेव रासो

Q.11 अजमेर नगर की स्थापना कब हुई?

Ans-1113 ईस्वी में

Q.12 पृथ्वीराज चौहान के पिता जी का नाम क्या था?

Ans-सोमेश्वर

Q.13 किस चौहान शासक का काल स्वर्णकाल कहलाता था?

Ans-विग्रहराज चतुर्थ

Q.14 महोबा का युद्ध किन शासकों के बीच हुआ था 1882 ईस्वी में?

Ans-पृथ्वीराज व परमार देव

Q.15 तराइन का द्वितीय युद्ध कब हुआ था?

Ans-1192 ईस्वी में

Q.16 सुभाष उद्यान दौलत बाग किसने बनवाया?

Ans-जहांगीर

Q.17 पृथ्वीराज चौहान का जन्म कब हुआ?

Ans-1166 ईस्वी में

Q.18 जगदीप के पिता जी का नाम क्या था?

Ans-अरुण राज

Q.19 किस चौहान शासक को बीसलदेव के नाम से जाना जाता है?

Ans-विग्रहराज चतुर्थ

Q.20 अजय मेरु दुर्ग किस पहाड़ी पर बना है?

Ans-बिजली पहाड़ी

Q.21 सांभर झील का निर्माण किस शासक ने करवाया?

Ans-वासुदेव

Q.22 पृथ्वीराज जो रासो पुस्तक किसने लिखी थी?

Ans-चंद्रवरदाई

Q.23 पृथ्वीराज विजय पुस्तक किसने लिखी थी?

Ans-जयानक

Related Article:-

  • राजस्थान की प्रमुख नदियाँ Click Here
  • राजस्थान की वनस्पति व वन सम्पदा Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version