rajasthan gk

Rajasthan GK : राजस्थान के प्रमुख लोक नाट्य एवं कलाकार

Published

on

राजस्थान के प्रमुख लोक नाट्य एवं कलाकार (Prominent folk theater and artist of Rajasthan)

Rajasthan प्रदेश में लोकनाट्य और दर्शन कला की एक अनोखी परंपरा रही है।यह (Rajasthan GK : राजस्थान के प्रमुख लोक नाट्य एवं कलाकार) परंपरा लोकगाथा और लोकवार्ताओं की ही भांति प्राचीन है । इनका नियमित इतिहास ईशा की सोलवीं सदी से मिलता है । परंतु इन गाथाओं के प्रकरणों में देश कालवा परिस्थिति के अनुसार स्वाभाविक भिन्नता भी दिखाई देती है।लोकनाट्य में तुर्रा कलगी कम से कम 500 वर्ष पुराना है को ध्यान में रखते हुए मेवाड़ के दो तीन संतों ने जिनके नाम शाह अली और तकदीर थे ,तुर्रा कलगी की रचना की, बीकानेरी रम्मत की तो कुछ बात ही अलग है। जो उसे कुचामनी और चिड़ावा के ख्याल से अलग करती है, बीकानेर में यह परंपरा वर्षों से निरंतर जारी है।राजस्थान के आदिवासी भीलों की संस्कृति में लोक कला और लोकनाट्य की परंपरा के विकास ,संरक्षण एवं संवर्धन में बहुत योगदान दिया है।राजस्थान की संस्कृति प्राचीन होने के साथ-साथ जीवंत भी है।

राजस्थानके प्रमुख लोक नाट्य (rajasthani folk drama list)

क्रमांक लोकनाट्य कलाकार
1. गवरी भानु भारती
2. चार बैत अब्दुल करीम खान, खलीफा करीम
3. तुर्रा कलंगी चेतराम सोनी, हमीद वेग , ताराचंद
4. बहुरूपिया पुरुषोत्तम लाल, जानकीलाल
5. नौटंकी भूरी लाल
6. कुचामनी ख्याल लच्छीराम, उमंग राज
7. शेखावटी ख्याल नानू लाल राणा, दूलिया राणा
8. रम्मत स्वर्गीय श्री राम गोपाल जी मेहता, गंगा देव सेवग , सूरज, जीतमल,गीड़ोगी
9. माच का ख्याल बगसू लाल खमेसरा
10. तमाशा वंशीधर भट्ट, फूल जी भट्ट, गोपीचंद, वासुदेव
11. रासलीला शिव लाल कुमावत, रामस्वरूप जी, हरगोविंद जी

राजस्थान के विभिन्न नृत्य के क्षेत्र व अवसर

क्रमांक नृत्य क्षेत्र अवसर
1. ढप शेखावाटी बसंत पंचमी पर
2. ढोल जालौर विवाह के अवसर पर
3. चोगोला डूंगरपुर होली
4. बिंदोरी झालावाड़ होली/ विवाह महोत्सव
5. डांग नाथद्वारा होली
6. हरणों मेवाड़ दीपावली
7. गीदड़, च्ंग शेखावाटी होली
8. कीलयो- बारी यों मरुस्थली क्षेत्र नए जमाई के आगमन पर
9. पेंजण बागड़ दीपावली
10. कानुडा चौहटन बाड़मेर कृष्ण जन्माष्टमी पर
11. खारी मेवात लड़की के विवाह के अवसर पर
12. गोडी , खोडीया मेवात विवाह के अवसर पर
13. चरवा मेवात माली समाज में पुत्र प्राप्ति के अवसर पर
14. अग्नि नृत्य बीकानेर
16. मोहिनी नृत्य कांठल
17. बम नृत्य अलवर भरतपुर
18. चार कुला ब्रज
19. रण मेवाड़
20. लांगुरिया करौली
21. डांडिया मारवाड़
22. सूकर दक्षिणी राजस्थान
23. कछछि घोड़ी नृत्य शेखावाटी

इस पोस्ट में हमने आपके साथ राजस्थान जीके का एक( Rajasthan GK : राजस्थान के प्रमुख लोक नाट्य एवं कलाकार) महत्वपूर्ण टॉपिक राजस्थान के लोक नाट्य और उनके कलाकार की एक सूची शेयर की है जिसे संबंधित प्रश्न राजस्थान की आगामी परीक्षाओं में मुख्य रूप से पूछे जाते हैं आने वाली सभी परीक्षाओं की दृष्टि से आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होंगे,आशा है इन के अध्ययन से आपको इन प्रश्नों को हल करने में काफी सहायता मिलेगी। ऐसे ही नवीनतम जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट Study safar.com पर विजिट करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version