REET 2022
REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘हिंदी शिक्षण विधियों’ के इन सवालों पर डालें एक नजर
Rajasthan REET 2022 Hindi Teaching Methods: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट 2022 का आयोजन 23 और 24 जुलाई को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान के शासकीय विद्यालयों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जानी है बता दें कि इस परीक्षा में क्वालीफाई अभ्यर्थियों को प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने का मौका मिलेगा यदि आप भी शिक्षक बनना चाहते हैं, और रीट परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर हम हिंदी भाषा शिक्षण विधियों पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इन प्रश्नों के माध्यम से आप अपनी तैयारी को और बेहतर बना पाएंगे।
परीक्षा में पूछे जाएंगे हिंदी भाषा की शिक्षण विधि के यह सवाल—Hindi Teaching Methods Important MCQ For REET Exam 2022
Q. छात्रों में भाषा के प्रति रूचि के विकास में सबसे अधिक भूमिका है?
(a) सुनने की
(b) भाषण की
(c) अवलोकन की
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans- c
Q. भाषा पर मानव अधिकार होने से बढ़कर भाषा का निरंतर प्रयोग………….
(a) वाइगोत्स्की
(b) ब्रूनर
(c) मॉन्टेसरी
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- b
Q. किसके अनुसार मौनवाचन कक्षा- 7 से प्रारंभ कर देना चाहिए?
(a) रोमन
(b) जड
(c) मॉन्टेसरी
(d) फ्रोबेल
Ans- b
Q. व्याकरण शिक्षण का आरम्भ किसके द्वारा होना चाहिए?
(a) अक्षर द्वारा
(b) शब्द द्वारा
(c) वाक्य द्वारा
(d) वर्णमाला द्वारा
Ans- c
Q. जिस शिक्षण सूत्र में स्थानीय ज्ञान से संबन्धित कर विश्व या राष्ट्र के ज्ञान को दिया जाता है, वह है?
(a) अनिश्चित से निश्चित की ओर
(b) स्थूल से सूक्ष्म की ओर
(c) सम्पूर्ण से खण्ड की ओर
(d) ज्ञात से अज्ञात की ओर
Ans- d
Q. नवीन परिस्थितियों द्वारा कौशल विकास किस विधि का सबसे बड़ा गुण है?
(a) निगमन विधि
(b) इकाई विधि
(c) सैनिक विधि
(d) साहचर्य विधि
Ans- b
Q. इनमें कौनसा भाषा आंकलन में सबसे कम प्रभावी तरीका है?
(a) कहानी लिखना
(b) कहानी कहना
(c) घटना वर्णन
(d) श्रुतलेख
Ans- d
Q. पहली कक्षा में………. लिखना भी अंतर्गत आता है?
(a) वाक्य लिखना
(b) अक्षर बनाना
(c) चित्र बनना
(d) शब्द लिखना
Ans- c
Q. विशिष्ट उद्देश्यों की प्राप्ति निम्न में किससे संभव है?
(a) पाठ्यक्रम
(b) विषयवस्तु
(c) प्रकरण
(d) मूल्यांकन
Ans- b
Q. प्राथमिक स्तर पर कौनसी गतिविधि बच्चों की मौखिक अभिव्यक्ति के विकास में सबसे कम प्रभावी है?
(a) घटना वर्णन
(b) कहानी का शब्दशः पढना
(c) कहानी को अपनी भाषा में कहना
(d) चित्र दिखाकर कहानी कहलवाना
Ans- b
Q. भाषा की विशेषता है?
(a) वियोगात्मक
(b) संयोगात्मक
(c) नियोगात्मक
(d) उपर्युक्त सभी
Ans- a
Q. निश्चित प्रयासों के फलस्वरूप सार्थक ध्वनियों की समष्टि जिसका विश्लेषण किया जा सके और अध्ययन प्रस्तुत परिभाषा ‘भाषा’ के लिए प्रयुक्त की है?
(a) कामता प्रसाद गुरु
(b) पंत
(c) भोलानाथ तिवारी
(a) पंतजलि
Ans- c
Q. भाषा की प्रकृति है?
(a) सरल से कठिन
(b) कठिन से सरल
(c) सुगम से कठिन
(d) निम्न में से कोई नहीं
Ans- b
Q. भाषा के सीखने का मनोवैज्ञानिक क्रम किसने प्रस्तुत किया है ?
(a) फ्राबेल
(b) लेनार्ड ब्लूम फील्ड
(c) पेज
(d) स्वीट महोदय
Ans- b
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.