CTET & Teaching
CTET EVS MCQ: 20 अगस्त को होने वाली सीटेट परीक्षा के लिए ‘पर्यावरण NCERT’ पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़े!
MCQ on EVS NCERT For CTET: सीबीएसई द्वारा केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा जिसे हम सीटेट के नाम से जानते हैं, का आयोजन 20 अगस्त को ऑफलाइन मोड में होने जा रहा है। जिसके एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पहले वोट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं , तो आपको अपनी तैयारी और बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास एवं विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन करना बेहद आवश्यक हो जाता है। यहां पर हम नियमित रूप से सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट एवं विगत वर्ष में पूछे गए प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम पर्यावरण एनसीईआरटी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं, जो की परीक्षा की दृष्टि से बेहद ही महत्वपूर्ण है अभ्यर्थियों को इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए। जिससे कि केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके ।
पर्यावरण अध्ययन के परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न—EVS NCERT Multiple Choice Questions For CTET Exam
1. पीने के लिए सुरक्षित को क्या कहते हैं ?/ What is safe to drink?
(a) ताजा जल/Fresh water
(b) पीने योग्य पानी/potable water
(c) आसुत जल/Distilled water
(d) नल का पानी/ tap water
Ans- b
2. वर्ष 1984 की भोपाल गैस त्रासदी निम्न में से किस गैस के रिसाव के कारण हुई थी ?/ The Bhopal gas tragedy of 1984 was caused by which of the following gas leaks?
(a) मीथेन /Methane
(b) मिथाइल आइसोसायनेट/Methyl isocyanate
(c) नाइट्रस ऑक्साइड/nitrous oxide
(d) कार्बन डाइ ऑक्साइड/carbon dioxide
Ans- b
3. ‘मीनमाता रोग’ ऐसी मछली खाने से होता है, जिसमें अधिक मात्रा में पाया जाता है/Meenmata disease is caused by eating such fish, which is found in large quantities.
(a) कैडमियम/ Cadmium
(b) आर्सेनिक/Arsenic
(c) पारा/Mercury
(d) उपर्युक्त सभी/All of the above
Ans- c
4. ओजोन परत का अधिकतम ह्रास निम्न में से किस पर हुआ है ?/ On which of the following has the maximum depletion of the ozone layer occurred?
(a) भूमध्यरेखा/Equator
(b) उत्तरी ध्रुव/Northern Dhruva
(c) दक्षिणी ध्रुव /South Pole
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं/None of the above
Ans- c
5. किस गैस के वर्षा के पानी में घुलने से वर्षा का पानी अम्लीय हो जाता है ?/Which gas dissolves in rainwater makes the rainwater acidic?
(a) कार्बन डाइ ऑक्साइड/Carbon d oxide
(b) हाइड्रोजन पेरॉक्साइड/Hydrogen peroxide
(c) नाइट्रोजन मोनो ऑक्साइड/Nitrogen mono oxide
(d) सल्फर डाई ऑक्साइड/Sulfur dioxide
Ans- d
6. ‘वर्षा जल संग्रहण’ क्या है ?/What is ‘rainwater harvesting’?
(a) पानी का वितरण/distribution of water
(b) प्रयुक्त जल सा संग्रह और भंडारण/Collection and storage of used water
(c) वर्षा जल का जमाव और भंडारण /Rainwater deposition and storage
(d) इनमें से कोई नहीं/None of these
Ans- b
7. कौन-सी ग्रीनहाउस गैस वातावरण में सबसे अधिक मात्रा में उपस्थित रहती है ?/Which greenhouse gases are present in the largest amount in the atmosphere?
(a) कार्बन डाइ ऑक्साइड/Carbon dioxide
(b) प्रोपेन/Propane
(c) एथेन/Etane
(d) मीथेन/Mehane
Ans- a
8. भारत में निम्नलिखित में थे कौन-सी एजेंसी मुख्य रूप से प्रदूषण के मापने से संबंधित है ?/Which of the following agency in India is mainly concerned with measuring pollution?
(a) ग्रीन ट्रिब्यूनल/Green Tribunal
(b) केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड/Central Pollution Control Board
(c) केन्द्रीय जल आयोग/Central Water Commission
(d) सर्व ऑफ़ इंडिया/Serve of India
Ans- b
9. वायुमंडल का प्रमुख स्तर, जो पृथ्वी-ताल के नजदीक है, /The major level of the atmosphere, which is close to the earth’s rhythm, is
(a) समताप मंडल/Stratosphere
(b) क्षोभ मंडल/Troposphere
(c) मध्य मंडल/Middle Circle
(d) आयन मंडल/ ion system
Ans- b
10. ‘तरूण भारत संघ’ के राजेन्द्र सिंह को किस कार्य के लिए मैग्सेसे पुरस्कार दिया गया ?/For which work was Rajendra Singh of ‘Tarun Bharat Sangh’ awarded the Magsaysay Award?
(a) जल संरक्षण/water conservation
(b) सामुदायिक वानिकी/Community forestry
(c) वनों के संरक्षण/Conservation of forests
(d) सौर ऊर्जा/Solar energy
Ans- a
11. कौन-सी गैस अधिकतम भूमंडलीय तापमान वृद्धि के लिए उत्तरदायी है ?/ Which gas is responsible for maximum global temperature rise?
(a) क्लोरोफ्लोरो कार्बन/ Chlorofluorocarbon
(b) मीथेन/Methane
(c) कार्बन डाइ ऑक्साइड/carbon dioxide
(d) नाइट्रस ऑक्साइड/nitrous oxide
Ans- c
12. घरेलू मवेशी तथा भेड़ किस हरित गृह गैस के उत्पादन के लिए उत्तरदायी है ?/ Domestic cattle and sheep are responsible for the production of which green house gas?
(a) ओजोन/Ozone
(b) नाइट्रस ऑक्साइड/ nitrous oxide
(c) क्लोरोफ्लोरो कार्बन/ Chlorofluorocarbons
(d) मीथेन/ Methane
Ans- d
13. वायुमंडल का कौन-सा भाग प्रकाश की पराबैंगनी (UV) किरणों की पृथ्वी को साथ पर आने से रोकता है ?/Which part of the atmosphere prevents ultraviolet rays of light from coming together on Earth?
(a) समताप मंडल/ Stratosphere
(b) क्षोभ मंडल/ troposphere
(c) मध्य मंडल/ Middle Circle
(d) आयन मंडल/ ion system
Ans- a
14. मीनमाता रोग प्रदूषक जनित रोग है, जो परिणाम है/Meenmata disease is a polluted disease, which results
(a) समुद्र में बिखरे तेल का/of oil scattered in the sea
(b) वायुमंडल में आर्सेनिक जमा होने का/Arsenic accumulation in the atmosphere
(c) औद्योगिक पारा व्यर्थ को पानी में छोड़ने का/To release industrial mercury into water
(d) मनुष्य के कार्बनिक व्यर्थ को पीने के पानी में छोड़ने का/Man’s organic waste was released into drinking water
Ans- c
15. मीनमाता रोग सा संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?/ Meenmata disease is related to which of the following?
(a) Cd प्रदूषण/ Cd pollution
(b) SO2 प्रदूषण/SO2 pollution
(c) Hg प्रदूषण/ Hg pollution
(d) इनमें से कोई नहीं/None of these
Ans- c
Read More:-
CTET August 2023: ‘हिंदी पेडगॉजी’ पर आधारित कुछ इस लेबल के प्रश्नों का अध्ययन भी एक बार अवश्य करें!
परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.