Reet Mains Exam

REET Main Rajasthan GK: फरवरी में होने वाली REET मुख्य परीक्षा में पूछे जाने वाले राजस्थान GK के महत्वपूर्ण प्रश्न, यहां पढ़िए!

Published

on

Rajasthan GK for REET Mains Exam 2023: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए REET मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 में किया जाए जिसकी तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए आज के इस आर्टिकल में हम सामान्य ज्ञान से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को लेकर आए हैं, जिनका अभ्यास बेहतर अंक दिलाने में सहायक होगा इसलिए परीक्षा से पूर्व इन महत्वपूर्ण प्रश्नों (Rajasthan GK for REET Mains Exam 2023) का अभ्यास एक बार जरूर करें.

राजस्थान जीके के बेहद रोचक सवाल जो मुख्य परीक्षा में पूछे जा सकते हैं, अभी पढ़ें—Rajasthan GK important question answer For REET Mains Exam

1. राज्य की कुल स्थलीय सीमा की लम्बाई है?

(a) 5091 किमी.

(b) 5920 किमी.

(c) 5290 किमी.

(d) 5090 किमी.

Ans- b

2. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चार जिले (जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर व गंगानगर) स्थित है, इनमें से सर्वाधिक लम्बी सीमा किस जिले की है ?

(a) बाड़मेर

(b) जैसलमेर

(c) बीकानेर

(d) गंगानगर

Ans- b 

3. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य का सबसे बड़ा जिला है?

(a) बाड़मेर

(b) जैसलमेर

(c) बीकानेर

(d) भीलवाड़ा

Ans- b 

4. जिस राज्य के साथ राजस्थान की सबसे छोटी अन्तर्राज्यीय सीमा है, वह है ?

(a) गुजरात

(b) मध्यप्रदेश

(c) हरियाणा

(d) पंजाब

Ans- d

5. राजस्थान के जिस जिले की सीमा अन्तर्राज्यीय व अन्तर्राष्ट्रीय दोनों है, वह है?

(a) जैसलमेर

(b) गंगानगर

(c) बीकानेर

(d) झालावाड़

Ans- b

6. कालीबंगा का शाब्दिक अर्थ है?

(a) काला पत्थर

(b) जुता हुआ खेत 

(c) काली चूड़ियाँ

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- c

7. कालीबंगा की सभ्यता किस नदी के किनारे फैली थी?

(a) माही

(b) सरस्वती

(c) बेड़च

(d) आहड़ नदी

Ans- b

8. निम्नलिखित में से किसने 1950-51 में कालीबंगा की पहचान की?

(a) मार्टीमर व्हीलर

(b) अमलानंद घोष

(c) जे. पी. जोशी

(d) आर. डी. बनर्जी

Ans- b

9. कालीबंगा कहाँ स्थित है?

(a) जैसलमेर

(b) बाँसवाड़ा

(c) हनुमानगढ़

(d) बाड़मेर

Ans- c

10. निम्नलिखित में से किस पुरातात्विक स्थल से जुते हुए खेत का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?

(a) धोलावीरा

(b) कालीबंगा

(c) लोथल

(d) रंगपुर

Ans- b

11. निम्न में से कौनसा किला गढ़ बीठली के नाम से भी जाना जाता है ?

(a) लोहागढ़, भरतपुर

(b) तारागढ़, बूंदी

(c) तारागढ़, अजमेर

(d) मेहरानगढ़, जोधपुर

Ans- c

12. कोशवर्द्धन किले का प्रचलित नाम है?

(a) भटनेर का किला

(b) विजय मंदिर कला

(c) शाहबाद का किला

(d) शेरगढ़ का किला

Ans- d 

13. मण्डन किस दुर्ग का शिल्पी था?

(a) चित्तौड़

(b) अचलगढ़

(c) कुम्भलगढ़

(d) गागरोन

Ans- c 

14. कुम्भलगढ़ किला किस जिले में स्थित है?

(a) पाली

(b) सिरोही

(c) उदयपुर

(d) राजसमंद

Ans- d

15. इतिहास प्रसिद्ध सिवाना दुर्ग किस जिले में आता है?

(a) बाड़मेर

(b) जोधपुर

(c) डूंगरपुर

(d) जयपुर

Ans- a 

Read More:

REET Mains 2023: राजस्थान में शिक्षकों का टोटा, नये सत्र में भी शिक्षकों की कमी दूर होना मुश्किल

REET Mains 2023: फरवरी माह में आयोजित होने वाली रीट मुख्य परीक्षा में पूछे जाएंगे ‘राजस्थान के किले’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version