RRB Group D

RRB Group D Exam: ‘कोडिंग डिकोडिंग’ के इन सवालों का अभ्यास परीक्षा हॉल में जाने से पहले जरूर कर ले!

Published

on

Coding Decoding Reasoning Questions For RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी फेस 1 की परीक्षा 17 अगस्त से प्रारंभ होने जा रही है, जो कि 25 अगस्त 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन कई चरणों में किया जाएगा। यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम ग्रुप डी परीक्षा में रीजनिंग के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण टॉपिक कोडिंग डिकोडिंग से जुड़े कुछ ऐसे चुनिंदा सवाल लेकर आए हैं, जो कि रेलवे द्वारा आयोजित परीक्षाओं में हमेशा पूछे जाते हैं। अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों का अभ्यास एक बार जरूर कर लें जिससे कि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए तर्कशक्ति के संभावित प्रश्नRRB Group D Exam Reasoning Practice MCQ

Q. If each of the letters in the English alphabet is assigned odd numerical value beginning A = 1, B = 3 and so on, what will be the total value of the letters of the word INDIAN ?

यदि अंग्रेजी वर्णमाला में प्रत्येक अक्षर को । विषम संख्या से शुरू हो जिसमें A = 1, B = 3 और आगे ऐसे ही शब्द INDIAN का कुल मान कितना होगा?

(a) 86

(b) 88

(c) 89

(d) 96

Ans:- (d)

Q. If A = 2, M = 26, Z = 52, then BET= ?

af A=2, M = 26, Z = 52, Ta BET =?

(a) 44

(b) 54

(c) 64.

(d) 72

Ans:- (b)

Q. If A = 26, SUN = 27, then CAT = ?

uft A = 26, SUN = 27, CAT = ?

(a) 24

(b) 27

(c) 57

(d) 58

Ans:- (c)

Q. If in a certain code, BAT = 23 and CAT = 24, then how will you code BALL?

यदि एक निश्चित कोड भाषा में, BAT = 23 और CAT 24 है, तब BALL का = कोड क्या होगा?

(a) 27

(b) 28

(c) 32

(d) 120

Ans:- (a)

Q. If ZIP = 198 and ZAP = 246, then how will you code VIP?

यदि ZIP = 198 और ZAP = 246 है, ले VIP का कोड क्या है?

(a) 174

(b) 222

(c) 888

(d) 990

Ans:- (d)

Q. If DEER = 12215 and HIGH = 5645, how will you code HEEL?

यदि DEER =12215 और HIGH= 5645 है, तो HEEL का कोड क्या है?

(a) 2328

(b) 3449

(c) 4337

(d) 5229

Ans:- (d)

Q. If ZEBRA can be written as 2652181, how can COBRA be written ?

यदि ZEBRA को 2652181 लिख सकते हैं, तो COBRA को किस भाषा में लिख सकते हैं?

(a) 302181

(b) 3152181

(c) 31822151

(d) 1182153

Ans:- (b)

Q. If WORK is coded as 4 – 12-9-16, will you then how will you code WOMAN?

यदि WORK को 4-12-9-16 से सांकेतिक किया जाये, तब WOMAN को कैसे सांकेतिक करेंगे?

(a) 4-12-14-26-13

(b) 4-26-14-13-12

(c) 23-12-26-14 – 13

(d) 23-15-13-1-14

Ans:- (a)

Read More:-

RRB Group D Reasoning Blood Relation MCQ: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे ही जाएंगे रक्त संबंध से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न!

RRB Group D 2022: भारत के भूगोल से जुड़े इन प्रश्नों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ लें!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में तर्कशक्ति से जुड़े महत्वपूर्ण (Coding Decoding Reasoning Questions For RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version