REET 2022
REET 2022 Sanskrit Level 1 & 2: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए संस्कृत भाषा की संभावित प्रश्नोत्तरी यहां पढ़ें!
REET 2022 Sanskrit Practice MCQ: राजस्थान रीट 2022 में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई में 23 और 24 तारीख को किया जाएगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए चाहिए कि वह नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दें। जिससे कि परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त की जा सके। यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए संस्कृत भाषा से संबंधित 15 संभावित प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं , जो कि जुलाई माह में होने वाली रीट परीक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किए गए हैं। इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
संस्कृत भाषा के ऐसे प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं—Sanskrit Practice MCQ Test For REET 2022
प्रश्न1. ‘तत्पुरुषः’ इति सूत्रमस्ति?
(a) विधिः
(b) परिभाषा
(c) नियमः
(d) अधिकारः
Ans. d
प्रश्न 2. अधोलिखितेषु कण्ठतालव्यमस्ति
(a) ए
(b) या
(c) औ
(d) श्
Ans. a
प्रश्न 3. इकारस्य उच्चारणस्थानम् किम्?
(a) कण्ठः
(b) तालु:
(c) मूर्धा
(d) कण्ठतालू:
Ans. b
प्रश्न 4. ञमङणनाम् उच्चारणस्थानम् किम्?
(a) नासिका
(b) तालुः
(c) कण्ठः
(d) मूर्धा
Ans. a
प्रश्न 5. पूर्वरूपस्य उदाहरणमस्ति
(a) लते एते
(b) अवेहि
(c) दीर्घऽहनि
(d) गङ्गौघः.
Ans. C
प्रश्न 6. ‘सत्यार्थ’ इत्यत्र सन्धिरस्ति?
(a) यण्
(b) गुणः
(c) वृद्धिः
(d) दीर्घः
Ans. d
प्रश्न 7. उपेहि इत्यत्र सन्धिरस्ति?
(a) पररूपम्
(b) पूर्वरूपम्
(c) सन्ध्यभावः
(d) गुणः
Ans. a
प्रश्न 8. अयादिसन्धिविधायकं सूत्रं वर्तते
(a) एचोऽयवायावः
(b) इको यणचि
(c) अनचि च
(d) लोपः शाकल्यस्य
Ans. a
प्रश्न 9. ‘चक्रिण्ढौकसे” इत्यस्य, सन्धि विग्रहः
(a) चक्रिण्ढ + औकसे
(b) चकिञ् + ढौकसे
(c) चक्रिण्ढा + औकसे
(d) चक्रिन् + ढौकसे.
Ans. d
प्रश्न10 . जशत्व सन्धेः सूत्रमस्ति
(a) झलां जशोऽन्ते
(b) खरि च
(c) शश्छोऽटि
(d) तोर्लि
Ans. a
प्रश्न11. ‘अन्ताराष्ट्रीय:’ अत्र केन सूत्रेण विसर्गस्य स्थाने ‘स्’ अभवत्?
(a) हशि च
(b) रोरि
(c) विसर्जनीयस्य सः
(d) लोपः शाकल्यस्य
Ans. B
प्रश्न12. ‘सक्षत्रम्’ पदस्य समासविग्रहः भवेत्
(a) क्षत्राणां सदृशम्
(b) क्षत्राणां युगपत्
(c) क्षत्राणां सम्पत्तिः
(d) क्षत्रमपरित्यज्य
Ans.c
प्रश्न13. ‘अध्यात्मम्’ में समास है?
(a) अव्ययीभाव
(b) तत्पुरुष
(c) कर्मधारय
(d) बहुव्रीहि
Ans. A
प्रश्न14. ‘चन्द्रकान्तिः इति पदे समासोऽस्ति
(a) द्वन्द्वः
(b) कर्मधारयः
(c) बहुव्रीहिः
(d) तत्पुरुषः
Ans.c
प्रश्न15. ‘सपुत्रः’ अत्र समास
(a) नञ्तत्पुरुषः
(b) बहुव्रीहिः
(c) अव्ययीभावः
(d) कर्मधारयः
Ans. b
Read More:-
REET 2022: रीट परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘हिंदी शिक्षण विधियों’ के इन सवालों पर डालें एक नजर
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.