REET 2022

REET Exam 2022: रीट परीक्षा में हिंदी व्याकरण के अंतर्गत ‘लिंग और वचन’ से पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न यहां पढ़ें!

Published

on

Hindi Grammar Ling and Vachan For REET: 23 और 24 जुलाई को आयोजित होने वाली राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 में अब बहुत कम समय बचा है। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में व्यस्त होंगे। बता दें कि प्रदेश में प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी शिक्षकों के पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए कंपटीशन बहुत टफ रहने वाला है। परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्तकरने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह विगत वर्ष में पूछे जा चुके प्रश्नों का अध्ययन साथ ही प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर दें जिससे कि परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके।

यहां पर हम हिंदी व्याकरण के अंतर्गत पूछे जाने वाले सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम लिंग एवं वचन पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न (Hindi Grammar Ling and Vachan For REE) आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।

हिंदी व्याकरण लिंग और वचन महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी—Hindi Grammar ling and Vachan Important MCQ For REET 2022

Q. इनमें से कौनसा शब्द बहुवचन में ही प्रयुक्त होता है?

(a) प्राण

(b) अक्षत

(c) ओठ

(d) ये सभी

Ans:- (d)

Q. कौनसा एकवचन है।

(a) अन्य देशों

(b) कौनसी कृतियाँ

(c) अपनी मातृभाषा

(d) अच्छे लेखक

Ans:- (c)

Q. ‘तिथि’ शब्द का बहुवचन है?

(a) तिथियां

(b) तिथीयों

(c) तिथियाँ

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- ©

Q. इनमें से स्त्रीलिंग शब्द बताइए?

(a) हलवाई

(b) ईसाई

(c) कसाई

(d) सफाई

Ans:- (d)

Q. इनमें से कौनसा शब्द परसर्ग के साथ प्रयुक्त होने के बावजूद विकास ग्रस्त नहीं होता ।

(a) बहू 

(b) लता

(c) दही

(d) लोटा

Ans:- ©

Q. ‘वर्षा’ शब्द का उचित बहुवचन चुनिए।

(a) वर्षाओं 

(b) वर्षाएं

(c) वर्षा

(d) वर्षागण

Ans:- ©

Q. हिन्दी में वचन होते है?

(a) तीन

(b) दो

(c) एक

(d) अनगिनत

Ans:- (b)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा शब्द सदा बहुवचन में प्रयोग होता है?

(a) भक्ति 

(b) शिशु

(c) पुस्तक

(d) प्राण

Ans:- (d)

Q. इनमें से कौनसा शब्द पुंल्लिंग शब्दों से असंगत है ।

(a) विनाश

(b) स्थिति

(c) वातावरण

 (d) परिणाम

Ans:- (b)

Q. इनमें से वह शब्द बताइए जिसका वचन अथवा लिंग किसी भी परिस्थिति में नहीं बदलता –

(a) आलसी

(b) लिपि

(c) दीवार

(d) जल

Ans:- (d)

Q. इनमें से कौनसा शब्द पुंल्लिंग के रूप में प्रयुक्त होता है l

(a) बहस

(b) अच्छी

(c) शिक्षा

(d) अभिमान

Ans:- (d)

Read More:-

REET Hindi Grammar MCQ: हिंदी व्याकरण के अंतर्गत ‘क्रिया विशेषण’ पर आधारित ऐसे प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

REET Hindi Teaching Methods Model MCQ: रीट परीक्षा के लिए हिंदी भाषा की शिक्षण विधियों पर आधारित संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

2 Comments

  1. Neeraj Kumar meena

    June 20, 2022 at 8:12 AM

    L2 sat

  2. Neeraj Kumar meena

    June 20, 2022 at 8:13 AM

    Ram ram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version