REET 2022

REET 2022: ‘राजस्थान के इतिहास’ पर आधारित ऐसे सवाल पूछे जाएंगे रीट परीक्षा में यहां पढ़े संभावित प्रश्न

Published

on

Rajasthan History Expected MCQ For REET 2022: राजस्थान में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन इस वर्ष जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा किया जा रहा है। इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं , यदि आप भी इस परीक्षा में बैठने वाले हैं तो आपके लिए यहां पर हम राजस्थान के इतिहास से संबंधित ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं जो कि परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

रीट 2022 के लिए राजस्थान के इतिहास पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न—Rajasthan History Important Question For REET Exam 2022

Q1 . निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। 

(1) मानसरोवर अभिलेख शुंग वंश से संबंधित है। 

(2) बड़वा अभिलेख मौर्य वंश से संबंधित है। 

(a) केवल एक सही है

(b) केवल दो सही है

(c) दोनों सही हैं

(d) दोनों गलत है

Ans- d

Q2. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। 

(1) कटार शाही सिक्के डूंगरपुर ठिकाने द्वारा जारी किए गए थे। 

(2) उदयशाही सिक्के बीकानेर ठिकाने द्वारा जारी किए गए थे। 

(a) केवल एक सही है

(b) केवल दो सही है

(c) दोनों सही हैं

(d) दोनों गलत हैं

Ans- d

Q3. महाजनपदों से संबंधित निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन है। 

(a) महाजनपदों में सर्वाधिक सिक्के मालव जनपद से प्राप्त हुए हैं 

(b) मालव जनपद श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र में विस्तृत था 

(c) मत्स्य जनपद का उल्लेख महाभारत में मिलता है 

(d) कुमारनामी नामक शासक यौधेय जनपद से संबंधित था

Ans- a

Q4. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए। 

1- प्रोफेसर हन्नारिड रंगमहल के उत्खनन कार्य से संबंधित हैं। 

2- रंग महल से दृढ़ व अलंकृत मृदभांड मिले हैं। 

(a) केवल एक सही है

(b) केवल दो सही है

(c) दोनों सही है

(d) दोनों गलत है

Ans- c

Q5.  निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन है। 

(a) शिवि जनपद वर्तमान चित्तौड़गढ़ में विस्तृत था 

(b) शिवि जनपद का उल्लेख महाभाष्य में मिलता है 

(c) कुमारनामी नामक शासक शिवि जनपद से संबंधित था 

(d) शिवि जनपद की राजधानी माध्यमिका थी

Ans- c

Q6. वह पुस्तक जिसमें विशेषकर मंदिर शिखर निर्माण के विषय में जानकारी दी गई है।

(a) रसिकप्रिया

(b) संगीत रत्नाकर

(c) कलानिधि

(d) सार समुच्चय

Ans- c

Q7. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।

(1) कीर्ति स्तंभ प्रशस्ति मैं राणा कुंभा की अभिरुचियों के विषय में जानकारी मिलती है 

(2) कीर्ति स्तंभ में इसके प्रशस्तिकार जैता का भी उल्लेख मिलता है 

(a) केवल एक सही है 

(b) केवल दो सही है 

(c) दोनों सही है 

(d) दोनों गलत है

Ans- a

Q8. तमंचाशाही नामक सिक्के किस रियासत द्वारा जारी किए गए।

(a) डूंगरपुर

(b) बूंदी 

(c) कोटा

(d) धौलपुर

Ans- d

Q9. निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन है?

(a) गुर्जर प्रतिहारों की राजधानी भीनमाल थी 

(b) चीनी यात्री फाह्यान भीनमाल को पी लो मो लो कहता है 

(c) कवि माघ ने शिशुपाल वध नामक पुस्तक लिखी 

(d) ब्रह्मगुप्त भीनमाल के रहने वाले थे

Ans- b

Q10. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

(1) ईसवाल को औजारों की नगरी कहा जाता है

(2) जोधपुरा से शैल चित्र प्राप्त हुए हैं।

(a) केवल एक सही है

(b) केवल दो सही है

(c) दोनों सही हैं

(d) दोनों गलत है

Ans- d

Q11. गुमानशाही सिक्के किस रियासत के द्वारा जारी किए गए

(a) धौलपुर

(b) बूंदी 

(c) कोटा

(d) अलवर

Ans- c

Q12. भटनेर दुर्ग से संबंधित निम्नलिखित कथनों में असत्य कथन है?

(a) यह भारत के प्राचीनतम दुर्गों में से एक है 

(b) इसका उल्लेख तैमूर की आत्मकथा में मिलता है 

(c) इसे उत्तरी सीमा का प्रहरी कहा जाता है 

(d) यह श्रीगंगानगर जिले में स्थित है

Ans- d

Q13. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

(1) कविराजा श्यामल दास द्वारा रचित राज विनोद नामक पुस्तक में उदयपुर रियासत का वर्णन मिलता है

(2) नयनचंद सूरी  रचित द्वारा हम्मीर महाकाव्य में प्रतिहार शासकों का उल्लेख मिलता है

(a) केवल एक सही है

(b) केवल दो सही है

(c) दोनों सही हैं

(d) दोनों गलत हैं

Ans- d

Q14. कणसवा शिवालय अभिलेख से संबंधित निम्नलिखित कथनों में सत्य कथन है?

(a) यह लेख उदयपुर से प्राप्त हुआ है

(b) यह लेख 238 ईसवी का है

(c) यह लेख मौखरी शासकों से संबंधित है

(d) इस लेख में धवल नामक शासक का उल्लेख मिलता है

Ans- d

Q15. वह इतिहासकार जिसमें सिरोही राज्य का इतिहास राजपूताने इतिहास और भारतीय प्राचीन लिपि माला नामक ग्रंथ लिखे –

(a) श्यामलदास

(b) हीरा चंद 

(c) गौरीशंकर हीराचंद

(d) जगदीश सिंह गहलोत

Ans- c

Read More:

REET Hindi Grammar MCQ: हिंदी व्याकरण के अंतर्गत ‘क्रिया विशेषण’ पर आधारित ऐसे प्रश्न जो राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं

REET 2022 CDP Model MCQ: 23 और 24 जुलाई को आयोजित रीट परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र’ के ऐसे प्रश्न

इस आर्टिकल में राजस्थान के इतिहास पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों का अध्ययन किया जो कि आगामी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है।रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version