REET 2022
REET Hindi Grammar: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘हिंदी व्याकरण’ के 15 संभावित सवाल यहां पढ़े!
Hindi Grammar For REET 2022: राजस्थान में शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले लाखों अभ्यर्थी हर वर्ष शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी करते हैं। इस वर्ष 23 और 24 जुलाई 2022 को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा रीट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। देखा जाए तो परीक्षा में अब बहुत कम दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थी अपनी तैयारी में व्यस्त होंगे, यहां पर हम रीट परीक्षा के लिए नियमित रूप से सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस शेयर करते आ रहे हैं।
इसी श्रंखला में आज हम हिंदी व्याकरण से संबंधित प्रैक्टिस सेट (Hindi Grammar For REET 2022) आपके साथ साझा कर रहे हैं। जिसके माध्यम से आप अपनी तैयारी को चेक कर पाएंगे और परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं उनसे भी अवगत हो सकेंगे। अभ्यर्थियों को इस प्रैक्टिस सेट का अभ्यास परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए हिंदी व्याकरण के बहुविकल्पीय प्रश्न—Hindi Grammar Multiple Choice Questions with Answers For REET 2022
प्रश्न:-1 किस शब्द में ता प्रत्यय नही है ?
(1) पात्रता
(2) मानवता
(3) पिता
(4) सफलता
Ans- 3
प्रश्न: -2 पुनर्जन्म शब्द का सन्धि विच्छेद होगा ?
(1) पुनः+जन्म
(2) पुनर् + जन्म
(3) पुनः + आजन्म
(4) पुनर + जन्म
Ans- 1
प्रश्न-3 निम्न में से किस शब्द का समास विग्रह सही है ?
(1) वनवास वन का वास
(2) गृहप्रवेश – गृह में प्रवेश
(3) हवन सामग्री हवन की सामग्री –
(4) सर्वप्रिय सब के लिए प्रिय
Ans- 2
प्रश्न – 4 निम्न में से पुर्लिंग शब्दो का चयन किजिये ?
(1) आंख, नाक
(2) भीड़, मण्डल
(3) बचपन, पहनावा
(4) गंगा, हिंदी
Ans- 3
प्रश्न-5 किस शब्द में प्र उपसर्ग है ?
(1) प्राध्यापक
(2) प्रसिद्धि
(3) प्रवाह
(4) सभी
Ans- 4
प्रश्न: -6 जिसके पास कुछ न हो, कहलाता है ?
(1) अभावग्रस्त
(2) अकिंचन
(3) दीनहीन
(4) महादीन
Ans- 2
प्रश्न – 7 छत्रछाया में अशुद्धि का कारण है ?
(1) सन्धि
(2) समास
(3) उपसर्ग
(4) प्रत्यय
Ans- 1
प्रश्न- 8 अभि उपसर्ग किस अर्थ के प्रयुक्त होता है ?
(1) अपवाद, विपरीत
(2) सामने, पास, विशेष
(3) नीचा, बुरा, हीन
(4) पीछे, समान
Ans- 2
प्रश्न:-9 गलत विलोम शब्द है ?
(1) सृष्टि-प्रलय
(2) वृद्धि ह्रास
(3) ह्रस्व- दीर्घ
(4) हष्ट पुष्ट
Ans- 4
प्रश्न:-10 कौनसा शब्द समूह ‘कमल’ का पर्यायवाची है ?
(1) अम्भ, उदक, सलिल
(2) विशिख, इषु, आशगु
(3) अवनी, श्रोणि मोदिनी
(4) नलिन, तामरस, शतदल
Ans- 4
प्रश्न-11 निम्न में से सही विलोम युग्म कौनसा है ?
(1) पाठ्य-सुपाठ्य
(2) नत अवनत
(3) शिष्ट विशिष्ट
(4) संश्लिष्ट – विश्लिष्ट
Ans- 4
प्रश्नः – 12 निम्न में से अशुद्ध शब्द है ?
(1) “मैथिली
(2) प्रज्वलित
(3) पैतृक
(4) दुरावस्था
Ans- 4
प्रश्न-13 भाववाचक तद्धित प्रत्यय से बने शब्द को दर्शाने वाला विकल्प है ?
(1) पनिहार
(2) धनवान
(3) लालिमा
(4) लकड़हारा
Ans- 3
प्रश्न-14 किस शब्द में उपसर्ग व प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है ?
(1) व्यंजित
(2) व्यथित
(3) शमित
(4) गर्हित
Ans- 1
प्रश्न – 15 निम्न में से किस शब्द की सन्धि गलत है ?
(1) सत् + मार्ग- सद्मार्ग
(2) सत् + गति सद्गति
(3) सत् + धर्म- सद्धर्म
(4) सत् + शास्त्र सच्छास्त्र
Ans- 1
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.