REET 2022

REET 2022 Sanskrit MCQ: अगले माह आयोजित होने वाली रीट परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है ‘संस्कृत भाषा’ के यह सवाल

Published

on

sanskrit Language Practice MCQ For REET 2022: राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 यानी REET जुलाई माह में आयोजित होने वाली है। इस परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा किया जाएगा। बता दें कि यह एक पात्रता परीक्षा है इसमें पास अभ्यर्थिय प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति में आवेदन करने करने के पात्र होंगे। यदि आप भी शिक्षक बनने की चाह रखते हैं और रीट 2022 में सम्मिलित होने वाले हैं तो यहां पर दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाली है, यहां पर हम राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं। इसी संदर्भ में आज संस्कृत भाषा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नों का अध्ययन किस आर्टिकल में करेंगे जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन अवश्य कर लेना चाहिए।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं संस्कृत के यह प्रश्न—REET Exam 2022 Sanskrit Language Practice Questions

Q. ‘स्तः’ इति पदं लङ्लकारे परिवर्तयत

(a) आसन्

(b) आस्ताम्

(c) आसीत्

(d) अस्ताम्

Ans:- (b)

Q. ‘हन्’ धातो: लट्लकारे प्रथमपुरुषबहुवचनरूपमस्ति –

(a) हन्ति 

(b) हनन्ते

(c) घ्नन्ति

(d) हनन्ति

Ans:- (c)

Q. संस्कृते कति कारकाणि भवन्ति?

(a) सप्त

(b) अष्टौ

(c) षट्

(d) पञ्च

Ans:- ©

Q. ‘नमः स्वस्तिस्वाहास्वधा’ योगे विभक्तिः भवति?

(a) पंचमी  

(b) तृतीया

(c) चतुर्थी 

(d)  प्रथमा

Ans:- ©

Q. रामः ‘मूर्खेण’ ईर्ष्यति । रेखांकितपदे शुद्धरूपं भविष्यति ?

(a) मूर्खात् 

(b) मूर्खाय

(c) मूर्खम्

(d) मूर्खस्य

Ans:- (b)

Q. ______विवादेन । रिक्तस्थानं शुद्ध अव्ययेन पूरयत

(a) प्रति

(b) अलम्

(c) धिक्

(d)  विना

Ans:- (b)

Q.”स: ग्रामस्य निकषा तिष्ठति” इति वाक्यं संशोधयत –

(a) स: ग्रामत् निकषा तिष्ठति 

(b) स: ग्रामं निकषा निष्ठति

(c) स: ग्रामेण निकषा निष्ठति

(d) स: ग्रामाय निकषा तिष्ठति

Ans:- (b)

Q. “सः तण्डुलेन ओदनं पचति।” वाक्यमिदं संशोधयत-

(a) सः तण्डुलान् ओदनं पचति

(b) सः तण्डुलात् ओदनम् पचति 

(c) स तण्डुलानं ओदनं: पचति

 (d) स तण्डुलेन ओदनं पचति

Ans:- (a)

Q. वाक्यमिदं संशोधयत – बाला: दुग्धम् पिबामि।

(a) बाला: दुग्धाः पिबन्ति

(b) बाल: दुग्धानि पिबन्ति

(c) बाला: दुग्धं पिबन्ति

(d)  बाला: दुग्धं पिबति

Ans:- ©

Q. ‘मोहन गेंद से खेलता है।’ अस्य वाक्यस्य संस्कृत- अनुवादः अस्ति

(a) मोहनः कन्दुकं क्रीडति 

(b) मोहनः कन्दुकात् क्रीडति

(c) मोहनः कन्दुकेन क्रीडति

(d) मोहनः कन्दुकाय क्रीडति

Ans:- (c)

Read More:-

REET 2022: ‘शिक्षा मनोविज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण अभी पढ़े!

REET 2022 Rajasthan Geography: परीक्षा में राजस्थान की प्रमुख नदियों से पूछे जाने वाले संभावित सवाल, यहां पढ़िए

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version