REET 2022
REET Level 2 Geography: ‘चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं रीट परीक्षा में जरूर पढ़ें!
REET Level 2 Geography Cyclone and Anticyclone MCQ: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान करने जा रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। यदि आप भी रीट 2022 की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यहां पर भूगोल के अंतर्गत चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात (REET Level 2 Geography Cyclone and Anticyclone MCQ) पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं। जिनका अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार अवश्य कर लेना चाहिए। ताकि परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए भूगोल के संभावित प्रश्न—REET Level 2 Cyclone and Anticyclone Based MCQ
Q. पूरे वर्ष एक ही दिशा में प्रवाहित होने वाली पवनें क्या कहलाती हैं?
(a) स्थानीय पवन
(b) सनातनी पवन
(c) सामाजिक पवन
(d) ध्रुवीय पवन
Ans:- (b)
Q. ‘गरजती चालीसा’, ‘प्रचंड पचासा’ एवं ‘चीखता साठा’ क्या है?
(a) प्रशांत महासागरीय धाराएँ
(b) दक्षिणी गोलार्द्ध की पश्चिमी पवनें
(c) उत्तरी गोलार्द्ध की पश्चिमी पवनें
(d) समुद्री तूफान
Ans:- (b)
Q. व्यापारिक पवनें किन अक्षांशों से किन अक्षांशों की ओर बहती हैं?
(a) उष्ण कटिबन्ध से ध्रुवीय क्षेत्रों की ओर
(b) विषुवत रेखा से उष्ण कटिबन्ध की ओर
(c) अश्व अक्षांशों से विषुवत रेखा की ओर
(d) उपर्युक्त सभी
Ans:- ©
Q. उच्च दाब क्षेत्र से भूमध्य रेखा की ओर चलने वाली पवनें होती है?
(a) समुद्री पवनें
(b) व्यापारिक पवनें
(c) मानसून पवनें
(d) पछुआ पवनें
Ans:- (b)
Q. संयुक्त राज्य अमेरिका के मध्य मैदानों पर ‘चिनूक हवाओं’ का क्या प्रभाव पड़ता है?
(a) शीतकाल का तापमान बढ़ जाता है
(b) समान तापमान रहता है
(c) ग्रीष्मकाल का तापमान कम हो जाता है
(d) तापमान पर कोई असर नहीं पड़ता है
Ans:- (a)
Q. आल्प्स पर्वत के उत्तरी भाग में बहने वाली उष्ण शुष्क स्थानीय हवाओं को क्या कहा जाता है?
(a) सिरोंको
(b) फॉन
(c) खमसिन
(d) चिनूक
Ans:- (b)
Q. यूरोप में जूरा पर्वत से जेनेवा झील की तरफ रात्रि में चलने वाली शीतल एवं शुष्क पवन को किस नाम से जाना जाता है?
(a) तालविण्ड
(b) मिस्ट्रल
(c) सोलेनी
(d) जोरान
Ans:- (a)
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन इटली में ‘रक्त की वर्षा’ लाती है?
(a) सिमूक
(b) सामून
(c) सिरॉको
(d) शामल
Ans:- ©
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी स्थानीय पवन को ‘डाक्टर वायु’ भी कहा जाता है?
(a) फॉन
(b) चिनूक
(c) हरमट्टन
(d) सिरॉको
Ans:- ©
Q. निम्नलिखित में से कौन-सी गर्म स्थानीय पवन कैलिफोर्निया में फल के बगीचों को काफी नुकसान पहुंचाती है?
(a) जोण्डा
(b) सान्ताजना
(c) नार्दर
(d) चिनूक
Ans:- (b)
Read More:-
रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.