REET 2022

REET 2022 Geography: रीट परीक्षा में हमेशा पूछे जाते हैं ‘पृथ्वी की गतियाँ’ पर आधारित पर 1 से 2 सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न

Published

on

Motions of the Earth For REET Level 2: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों अभ्यर्थियों का सपना अब सच होने वाला है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा प्रदेश में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। यदि आप भी बोर्ड द्वारा आयोजित इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम सामाजिक अध्ययन के अंतर्गत पृथ्वी की घूर्णन गति पर आधारित ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आए हैं , जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। बता दें कि इस टॉपिक से परीक्षा में हर बार प्रश्न पूछे जाते रहे हैं। अतः अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में शामिल होने से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य करें।

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए पढ़ें पृथ्वी की गति से संबंधित प्रश्न—REET Level 2 Geography Motions of the Earth Important Questions

Q. पृथ्वी तथा सूर्य के मध्य की औसत दूरी कितनी है?

(a) 15.21 करोड़ किमी.

(b) 14.70 करोड़ किमी.

(c) 14.96 करोड़ किमी.

(d) 3 लाख किमी.

Ans:- (c)

Q. वह स्थिति जब चंद्रमा पृथ्वी से सर्वाधिक दूर स्थित होती है, कहलाती है

(a) अपसौर

(b) अपभू

(c) उपसौर

(d) उपभू

Ans:- (b)

Q. पृथ्वी के घूर्णन के कारण

(a) दिन-रात छोटे-बड़े होते हैं।

(b) ऋतु परिवर्तन होता है।

(c) कर्क और मकर रेखाओं का निर्धारण होता है।

(d) दिन, रात बनते हैं ।

Ans:- (d)

Q. पृथ्वी के परिक्रमण के कारण

(a) ध्रुवों पर 6 माह का दिन, 6 माह की रात

 (b) सूर्य की किरणों का सीधा और तिरछा चमकना

 (c) विषुव, उपसौर व अपसौर की स्थिति बनती है।

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Q. पृथ्वी पर पवनों तथा धाराओं की दिशा में परिवर्तन का कारण है?

(a) पृथ्वी का घूर्णन

 (b) पृथ्वी का परिक्रमण

 (c) घूर्णन व परिक्रमण दोनों

 (d) कोई परिवर्तन नहीं होता

Ans:- (a)

Q. 21 जून को सूर्य की किरणें कर्क रेखा पर लम्बवत् पड़ती है, यह दिन है

(a) उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे बड़ा दिन

(b) उत्तरी गोलार्द्ध की सबसे छोटी रात

(c) उत्तरी अयनांत कहलाता है।

(d) उपरोक्त सभी

Ans:- (d)

Q. दिन-रात जिस कारण होते हैं, वह है

(a) भू-परिक्रमण

(b) भू- परिभ्रमण

(c) पृथ्वी का अक्षीय झुकाव

(d) चंद्रमा का परिक्रमण

Ans:- (b)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन सही नहीं है?

(a) सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की 180° कोण की एक सीधी रेखा की स्थिति युति – वियुति बिंदु (सिज़िगी) कहलाती है।

(b) युति – वियुति बिंदु संयोजना सूर्यग्रहण का कारण है।

(c) युति – वियुति बिंदु प्रतिकूलता चंद्रग्रहण का कारण है।

(d) युति – वियुति बिंदु संयोजन केवल उपसौर के होता है।

Ans:- (d)

Q. पृथ्वी की घूर्णन गति के बारे में सही तथ्य नहीं है?

(a) इसकी दिशा पश्चिम से पूर्व होती है।

(b) इसकी चाल 1670 किमी / घंटा होती है। 

(c) इसका घूर्णन 365 दिन 5 घंटे में पूरा होता है में

(d) इसे परिभ्रमण गति के नाम से भी जाना जाता है।

Ans:- ©

Q. पृथ्वी का भूमध्यरेखीय व्यास कितना है?

(a) 12714 किमी.

(b) 12756 किमी.

(c) 6378 किमी.

(d) 6357 किमी.

Ans:- (b)

Read More:-

REET Level 2 SST: ‘बौद्ध और जैन धर्म’ पर आधारित इन प्रश्नों को परीक्षा में शामिल होने से पूर्व एक बार अवश्य पढ़ें!

REET Level 2 Geography: ‘चक्रवात एवं प्रतिचक्रवात’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं रीट परीक्षा में जरूर पढ़ें!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version