REET 2022

REET Exam 2022: हिंदी व्याकरण के इन प्रश्नों के माध्यम से करे रीट परीक्षा की फाइनल तैयारी!

Published

on

REET Level 2 Hindi Grammar: राजस्थान रीट परीक्षा 2022 का आयोजन माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा जुलाई माह की 23 और 24 तारीख को होने जा रहा है। जिसमें अब बहुत कम दिन शेष रह गए हैं। अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में व्यस्त होंगे। इस आर्टिकल में हम रीट परीक्षा 2022 के लिए हिंदी व्याकरण से जुड़े कुछ ऐसे महत्वपूर्ण प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो परीक्षा की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो इन प्रश्नों का अध्ययन आपको परीक्षा से पूर्व एक बार जरूर कर लेना चाहिए I

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जा सकते हैं हिंदी व्याकरण के ऐसे प्रश्न—Hindi Grammar Multiple Choice Questions For REET Exam 2022

1. संयुक्त वाक्य बताइए

(अ) धन होने तक मनुष्य के बहुत से मित्रा होते हैं।

(ब) मैं जीवन सपफल बनाना चाहता हूँ।

(स) पिताजी रूठ कर चले गए और माँ उनकी प्रतीक्षा करती रहीं।

(द) तुम वहाँ चढ़ जाओं, जहाँ झंडा गड़ा हुआ है।

Ans. स

2. कल बारिश होते रहने के कारण कपड़े नहीं सूख पाये । में वाक्य है ?

(अ) सरल वाक्य

(ब ) संयुक्त वाक्य

(स) मिश्र वाक्य

(द) इनमें से कोई नहीं

Ans. अ

3. ऐसा काम करो जिसमें लाभ हो। में वाक्य है ?

(अ) सरल वाक्य

(ब) संयुक्त वाक्य

(स) मिश्र वाक्य

(द) कोई नहीं

Ans. स

4. छि ! कितनी गंदी जगह है। में कौन-सा वाक्य है?

(अ) संकेतवाचक

(ब) विधानवाचक

(स) विस्मयवाचक

(द) इच्छावाचक

Ans. स

5. मजदूर मेहनत करता है, किंतु उसके लाभ से वंचित रहता है।

(अ) सरल वाक्य

( ब ) मिश्र वाक्य

(स) संयुक्त वाक्य

( द ) इनमें से कोई नहीं

Ans. स

6. यदि वह आता तो हम खेलने चलते । में कौन-सा वाक्य है?

(अ) संकेतवाचक

(ब) निषेधात्मक

(स) इच्छावाचक

(द) आज्ञावाचक

Ans. अ

7. शायद आज गीता जयपुर जाए ।

(अ) प्रश्नवाचक

(स) विधानवाचक

(ब) नकारात्मक

(द) संदेहवाचक

Ans. द

8. अब तुम्हारा स्वास्थ्य कैसा हैं ?

(अ) प्रश्नवाचक

(ब) इच्छावाचक

(स) विस्मयवाचक

(द) विधानवाचक

Ans. अ

9. मैं चाय नहीं पी पाती हूँ ।

(अ) आज्ञार्थक

(स) निषेधात्मक

(ब) प्रश्नवाचक

(द) विधानवाचक

Ans. स

10. मैं चाहती हूँ कि दीपक विद्यालय जाए।

(अ) संकेतवाचक

(ब) निषेधात्मक

(स) इच्छावाचक

(द) आज्ञावाचक

Ans. स

11. निम्नलिखित में से कौनसा निषेधात्मक वाक्य का उदाहरण है?

(अ) सोहन तुम गाना गाओ

(ब) रीता घर पर नहीं है।

(स) राम बाजार जाता है।

(द) माता जी खाना बना रही हैं।

Ans. ब

12. जब बच्चों ने खाना खा लिया तब वे विद्यालय चले गए। में कौनसा वाक्य है ?

(अ) मिश्र वाक्य

( ब ) संयुक्त वाक्य

(स) सरल वाक्य

(द) इसमें से कोई नहीं

Ans. अ

13. रोहन अजमेर चला गया।

(अ) संकेतवाचक

(ब) विधानवाचक

(स) निषेधवाचक

(द) संदेहवाचक

Ans. ब

14. प्रेमचन्द उपन्यास लिखते थें ।

(अ) संदेहवाचक

(ब) इच्छावाचक

(स) विस्मयवाचक

(द) विधानवाचक

Ans. द

15. खुशी गेंद इधर लाओ।

(अ) निषेधात्मक

(स) विधिवाचक

(ब) आज्ञावाचक

(द) प्रश्नवाचक

Ans. ब

Read More:-

REET 2022: परीक्षा हॉल में जाने से पहले हिंदी भाषा की ‘शिक्षण विधियों’ के इन सवालों पर डालें एक नजर!

REET Exam 2022: ‘हिंदी व्याकरण’ के इस Quiz Test के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version