REET 2022

REET Level 2: ‘मौर्य काल’ पर आधारित कुछ ऐसे रोचक सवाल जो रीट परीक्षा की दृष्टि से ही बेहद महत्वपूर्ण अभी पढ़ें!

Published

on

MCQ on Mauryan Period For REET Level 2: राजस्थान में सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित होने वाली रीट परीक्षा जो कि एक पात्रता परीक्षा है , जिसमें क्वालीफाई अभ्यर्थी प्रदेश में होने वाली शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने के पात्र होंगे। इस परीक्षा का आयोजन 23 और 24 जुलाई 2022 को दो पालियों संपन्न कराया जाएगा।

यदि आप भी प्रदेश में शिक्षक बनना चाहते हैं और रीट परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम नवीनतम परीक्षा पैटर्न के अनुसार नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट शेयर करते आ रहे हैं।  इसी कड़ी में आज लेवल 2 के लिए सामाजिक विज्ञान के अंतर्गत इतिहास के मौर्य काल पर आधारित परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं। इस टॉपिक से हर बार परीक्षा में 1 से 2 प्रश्न पूछे जाते रहे हैं। अतः अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा से पूर्व इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार अवश्य कर ले।

रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले इतिहास के अंतर्गत मौर्य काल से संबंधित 15 महत्वपूर्ण प्रश्न—REET Level 2 Exam 2022 MCQ Based on Mauryan Period

1. सर्वप्रथम किस विद्वान ने यह मत प्रतिपादिल किया था कि मोर मौयों का राजवंशीय चिह्न था?

(a) एरियन

(b) ग्रुनवेडेल 

(c) जस्टिन

(d) स्ट्रेबो

Ans- b

2. निम्नलिखित में से किस विदेशी विद्वान चन्द्रगुप्त मौर्य को ‘सैण्ड्रोकोट्स’ कहा है?

(a) स्ट्रेबो

(b) जस्टिन 

(c) फिलार्कस

(d) 1 व 2 दोनों

Ans- d

4.निम्नलिखित में से ‘सुदर्शन झील’ का निर्माण किसने करवाया था?

(a) पुष्यगुप्त वैश्य

(b) सम्राट अशोक

(c) रुद्रदामन

(d) बिन्दुसार

Ans- a

5. सिरिया के शासक एंटियोकस प्रथम ने अपने राजदूत डायमेकस को किस मौर्य शासक के दरबार में भेजा था? 

(a) सम्राट अशोक

(b) चन्द्रगुप्त मौर्य

(c) बिन्दुसार

(d) दशरथ

Ans- c

6.अशोक के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

(a) अशोक की माता का नाम सुभद्रांगी था। 

(b) अशोक का प्रथम विवाह विदिशा की देवी से हुआ था। 

(c) असंधिमित्रा अशोक की प्रधान पटरानी थी। 

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

7. मेगस्थनीज के द्वारा उल्लिखित शब्द ‘डायनोसियस’ निम्न में से किसे निर्दिष्ट करता है?

(a) ब्रह्म

(b) विष्णु

(c) शिव

(d) इन्द्र

Ans- c 

8.अशोक के किस लेख में बौद्ध पुस्तकों का  उल्लेख मिलता है?

(a) सोपारा

(b) जोगढ़

(c) भाब्रू

(d) कलिंग

Ans- c

9. मौर्यकालीन कर व्यवस्था की जानकारी किस अभिलेख से मिलती है?

(a) मास्की अभिलेख

(b) निसार

(c) जोगढ़

(d) रुम्मिनदेई स्तम्भ लेख

Ans- d

10. मौर्यकाल में लक्षणाध्यक्ष का क्या कार्य होता था?

(a) व्यापार/वाणिज्य का अध्यक्ष

(b) मापतौल अधिकारी

(c) सिक्कों के निरीक्षण का कार्य

(d) जंगलों की वस्तुओं का निरीक्षण अधिकारी

Ans- c

11. ‘कृषि अधिकारी’ को क्या कहा जाता था?

(a) सूत्राध्यक्ष

(b) सीताध्यक्ष

(c) लवणाध्यक्ष

(d) आकाराध्यक्ष

Ans- b 

12.मौर्यकाल में गुप्तचर विभाग के प्रमुख को  क्या कहा जाता था? 

(a) धुताध्यक्ष

(b) मुद्राध्यक्ष

(c) संस्थाध्यक्ष

(d) महामात्यापसर्प

Ans- d

13.नगर का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता था?

(a) आटविक

(b) दोवारिक

(c) प्राशस्ता

(d) नागरक

Ans- d 

14. मुद्राध्यक्ष का संबंध निम्न में से किससे है?

(a) पासपोर्ट अधिकारी

(b) बंदरगाह अधिकारी

(c) राजस्व संग्रहण

(d) कोषाध्यक्ष

Ans- a

15. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य राजुक द्वारा किया जाता था?

(a) ग्रामीणों की देखभाल करना

(b) कर संग्रह

(c) न्यायिक कार्य

(d) उपर्युक्त सभी

Ans- d 

Read More:-

REET LEVEL 2 History: रीट परीक्षा में पूछे जाने वाले ‘भक्ति और सूफी आंदोलन’ पर आधारित संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

REET Level 2 SST Practice Set: ‘सामाजिक अध्ययन’ के इस प्रैक्टिस सेट के माध्यम से चेक करें अपनी तैयारी का लेबल!

रीट परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम अपडेट तथा Notes प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने जॉइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version