RRB Group D

RRB Group ‘D’ Admit Card: जानें कब जारी हो सकते हैं एड्मिट कार्ड, जुलाई माह के अंतिम सप्ताह में हो सकती है परीक्षा

Published

on

RRB Group D Admit Card 2022: लम्बे समय से टलती आ रही आरआरबी ग्रूप D परीक्षा को लेकर नई खबर सामने आई है, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा ग्रुप ‘डी’ की परीक्षाएँ जुलाई माह के अंत में कराई जा सकती है। बता दें, कि पहले ये परीक्षा 19 फरवरी 2022 को आयोजित कराना निश्चित किया गया था, किन्तु किन्हीं कारण वश परीक्षा को नयी तिथि तक स्थगित कर दिया गया। टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड द्वारा ये परीक्षाएँ जुलाई माह में कराई जाने की संभावना है। हालांकि, बोर्ड कि ओर से परीक्षा तिथियों को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

आरआरबी द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के एड्मिट कार्ड परीक्षा तिथि के लगभग 15 दिन पहले जारी कर दिये जाते हैं। अतः संभावनाएँ हैं, कि बोर्ड द्वारा ग्रुप ‘डी’ परीक्षा के एड्मिट कार्ड (RRB Group D Admit Card 2022) जून माह के अंतिम सप्ताह में या जुलाई माह के पहले सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- RRB Group D 2022 Most Scoring Topics: इन टॉपिक को पढ़ कर आसानी से निकलेगा पेपर

तकरीबन 1 लाख पदों पर की जाएगी नियुक्ति

बता दें, कि ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा मुख्य रूप से रेल संरक्षा वर्ग से जुड़े पदों के लिए आयोजित होती है। आरआरबी ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा द्वारा गैंगमैन, की-मैन, हेल्पर, खलासी, लाइनमैन, सिग्नल-ट्रैकमैन जैसे पदों पर नियुक्ति कराई जाएगी। इस वर्ष तकरीबन 1,03,769 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा कराई जा रही है। 

ग्रुप ‘डी’ के पदों के लिए नहीं होगी सीबीटी 2 परीक्षा

मिनिस्टरी ऑफ रेल्वे द्वारा 10 मार्च 2022 को जारी किए गए नोटिस के अनुसार आरआरबी ग्रुप ‘डी’/आरआरसी 2022 की नियुक्तियों के लिए सीबीटी 2 परीक्षा नहीं ली जाएगी। आपको बता दें, कि अभ्यर्थियों द्वारा लगातार इन नियुक्तियों के लिए सीबीटी 2 परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही थी। अभ्यर्थियों द्वारा किए गए प्रदर्शन को देखते हुए रेल मंत्रालय नें आरआरबी ग्रुप ‘डी’ व आरआरसी 2022 नियुक्ति के लिए सीबीटी 2 परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया।
चूंकि ग्रुप ‘डी’ के पदों के लिए सीबीटी 2 परीक्षा नहीं कराई जाएगी, अभ्यर्थियों को चरण 1 परीक्षा में चयनित होने के बाद केवल पीईटी (फ़िज़िकल एलिजीबिलिटी टेस्ट) देना होगा। परीक्षा के एड्मिट कार्ड किसी भी समय जारी किए जा सकते हैं, अतः अभ्यर्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें-

RRB Group D (NCERT Science): जुलाई माह से आयोजित होने जा रही रेलवे परीक्षा के लिए ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version