RRB Group D

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी की सभी शिफ्ट में पूछे जा रहे हैं भारत के अनुच्छेद से जुड़े 1 से 2 सवाल, अभी देखें

Published

on

MCQs on Articles of Indian Constitution For RRB Group D: रेलवे में नौकरी करने की चाह रखने वाले लाखों अभ्यर्थी ग्रुप डी परीक्षा का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे उन सभी अभ्यर्थियों का इंतजार समाप्त हो चुका है. 17 अगस्त से ग्रुप डी भर्ती परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है। आपको बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन कई फेस में किया जाएगा। जिसमें अभी फेस 1 की परीक्षा प्रारंभ हो चुकी है। जो कि 25 अगस्त तक चलेगी यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा देने वाले हैं, तो आपके लिए यहां पर हम भारत के अनुच्छेद से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न आपके साथ साझा कर रहे हैं।

आपको बता दें कि अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार इस टॉपिक से 1 से 2 सवाल पूछे जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह इस टॉपिक से जुड़े महत्वपूर्ण सवालों को एक नजर जरूर पढ़ लें ताकि अच्छे अंकों के साथ ग्रुप डी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।

RRB Group D Exam Articles of Indian Constitution Based Important Questionsरेलवे भर्ती परीक्षा में पूछे रहे हैं भारत के अनुच्छेद से जुड़े ऐसे प्रश्न

1. वर्तमान में भारतीय संविधान में कितने अनुच्छेद और अनुसूचियां हैं?

A. 395 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां

B. 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां

C. 495 अनुच्छेद और 12 अनुसूचियां

D. 497 अनुच्छेद और 12 अनुसूचिया

Ans- A

2. भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता है?

A. अनुच्छेद 51

B. अनुच्छेद 13 

C. अनुच्छेद 24

D. अनुच्छेद 17

Ans- D

3. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत की विदेश नीति से संबंधित है?

A. अनुच्छेद 29

B. अनुच्छेद 34

C. अनुच्छेद 51 

D. अनुच्छेद 112

Ans- C

4. भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार?

A. अनुच्छेद 126 

B. अनुच्छेद 342

C. अनुच्छेद 145

D. अनुच्छेद 48A

Ans- D

5. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?

A. अनुच्छेद 51

B. अनुच्छेद 13 

C. अनुच्छेद 24

D. अनुच्छेद 40

Ans- D

6. संविधान के किस अनुच्छेद में वित्तीय आपातकाल घोषित करने का प्रावधान है?

A. अनुच्छेद 360 

B. अनुच्छेद 352

C. अनुच्छेद 354 

D. अनुच्छेद 143

Ans- A

7. संविधान के किस अनुच्छेद में भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति के बारे में बताया गया है?

A. अनुच्छेद 51 

B. अनुच्छेद 13

C. अनुच्छेद 143 

D. अनुच्छेद 76

Ans- D

8. प्रेस की स्वतंत्रता किस अनुच्छेद में अंतर्निहित है?

A. अनुच्छेद 17 

B. अनुच्छेद 19A

C. अनुच्छेद 20

D. अनुच्छेद 16

Ans- B

9. संविधान के किस अनुच्छेद में जीवन जीने का अधिकार है?

A. अनुच्छेद 20

B. अनुच्छेद 13

C. अनुच्छेद 24 

D. अनुच्छेद 21

Ans- D

10. संविधान के किस अनुच्छेद में 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है?

A. अनुच्छेद 51 

B. अनुच्छेद 13

C. अनुच्छेद 21A 

D. अनुच्छेद 17

Ans- C

11. संविधान के किस अनुच्छेद में कुछ दशकों में गिरफ्तारी और निरोध से संरक्षण के बारे में बताया गया है?

A. अनुच्छेद 51 

B. अनुच्छेद 13

C. अनुच्छेद 24

D. अनुच्छेद 22

Ans- D

12. संविधान के किस अनुच्छेद को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान का हृदय और आत्मा कहां है?

A. अनुच्छेद 51 

B. अनुच्छेद 32

C. अनुच्छेद 24 

D. अनुच्छेद 17

Ans- B

13. संविधान के किस अनुच्छेद में अपराधों के लिए दोषियों के संबंध में संरक्षण के बारे में बताया गया है?

A. अनुच्छेद 20

B. अनुच्छेद 13

C. अनुच्छेद 24 

D. अनुच्छेद 17

Ans- A

14. संविधान के किस अनुच्छेद में उपाधियों के अंत के बारे में बताया गया है?

A. अनुच्छेद 18

B. अनुच्छेद 13 

C. अनुच्छेद 24

D. अनुच्छेद 17

Ans- A

15. संविधान के किस अनुच्छेद में लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता के बारे में बताया गया है?

A. अनुच्छेद 16

B. अनुच्छेद 45 

C. अनुच्छेद 24

D. अनुच्छेद 17

Ans- A

Read More:-

RRB Group D Science MCQ: रेलवे ग्रुप D की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल, यहां पढ़िए 15 संभावित प्रश्न

RRB Group D Biology: क्या आप बता सकते हैं? जीव विज्ञान से जुड़े इन सवालों के सही जवाब!

यहां पर हमने रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे जा रहे भारत के अनुच्छेद (MCQs on Articles of Indian Constitution For RRB Group D) से जुड़े संभावित प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

1 Comment

  1. Sandeep ukey

    August 24, 2022 at 7:21 AM

    Chemistry ke and detail solution ke sath mile to jada better hoga

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version