RRB Group D

RRB GROUP D 2022 समसामयिकी प्रश्न: रेलवे ग्रुप ड़ी परीक्षा देने जा रहें है तो ये सवाल जरूर पढ़ कर जाएँ

Published

on

RRB GROUP D 2022 GS Expected Questions: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से किया जा रहा है यह परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा रही है फिलहाल पहले चरण की परीक्षा पूरी हो चुकी है तथा दूसरे चरण की परीक्षाएं 8 सितंबर तक चलेंगी. यदि आप की परीक्षा भी आगामी शिफ़्ट में होने वाली है तो इस आर्टिकल में दी की जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है.

अब तक रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा कई शिफ्ट की परीक्षाएं आयोजित की जा चुकी है परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों द्वारा दिए फीडबैक के अनुसार परीक्षा में साल 2021 तथा 2022 से करंट अफेयर के कई सवाल पूछे जा रहे हैं इसलिए इस आर्टिकल में हम विगत 1 साल के बेहद महत्वपूर्ण समसामयिकी सवाल (करंट अफेयर प्रश्न ) शेयर कर रहे हैं जिनके परीक्षा में पूछे जाने की संभावना है.

परीक्षा में पूछे जा सकते है ये सवाल- Expected GS Questions for RRB Group D Exam 2022

Q1. Assam government inaugurated its first heliport in which district?

असम सरकार ने किस जिले में अपने पहले हेलिपोर्ट का उद्घाटन किया?

A) Dispur / दिसपुर

B) Majuli / माजुली

C) Darrang / डारंग 

D) Guwahati / गुवाहाटी 

Ans- B  

Q.2 Which team won the Syed Mushtaq Ali T20 Trophy held in January 2021? / जनवरी 2021 में आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी किस टीम ने जीती?

A) Baroda / बडोदा

B) Bengal / बंगाल 

C) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश

D) Tamil Nadu / तमिलनाडु

Ans- D 

Q.3 Paul J. Crutzen who passed away recently won the Nobel Prize in which of the following? 

पॉल जे. क्रूटज़ेन जिनका हाल ही में निधन हो गया, उन्होंने निम्नलिखित में से किसमें नोबेल पुरस्कार जीता?

A) Physics / भोतिकी 

B) Chemistry / रसायन विज्ञान

C) Economics / अर्थशास्त्र  

D) Literature / साहित्य 

Ans- B 

Q.4 Who has been appointed as the new Chief Executive Officer of the National Health Authority (NHA ) ?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

A) Madhukar Verma/ मधुकर वर्मा

B) Ram Sewak Sharma/राम सेवक शर्मा

C) Pandey / भूषण पांडे 

D) Krishan Kumar Sarat / कृष्ण कुमार शरत

Ans- B 

Q.5 What is the theme for World Wetlands Day 2021? विश्व वेटलैंड्स दिवस 2021 के लिए विषय क्या है?

A) Wetlands and Biodiversity / वेटलैंड्स और जैव विविधता

B) Wetlands and Climate Change/ वेटलैंड्स और जलवायु परिवर्तन

C) Wetlands and Water / वेटलैंड्स और पानी 

D) Wetlands and sustainable urban future/ वेटलैंड्स और टिकाऊ शहरी भविष्य

Ans- C

Q.6 Who is the author of the book titled Whereabouts’? व्हेयरबाउट्स ‘नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

A) Tamal Bandyopadhyay /माल बंद्योपाध्याय 

B) Vineet Bajpai / नीत बाजपेयी  

C) Jhumpa Lahiri/झुम्पा लाहिड़ी 

D) Ruskin Bond/रस्किन बॉन्ड

Ans- C

Q.7 Where is India’s first specialised institution – Centre for Wetland Conservation and Management (CWCM) set up?

भारत की पहली विशेष संस्था कहाँ है – वेटलैंड संरक्षण और प्रबंधन केंद्र (CWCM) की स्थापना? 

A) Pune / पुणे 

B) Kolkata / कोलकाता

C) Chennai / चेन्नई 

D) Bengaluru / बेंगलुरु 

Ans- C 

Q.8 Who is the writer of the book “Yearbook”, which will be released in May 2021? 

मई 2021  में रिलीज़ होने वाली “इयरबुक” पुस्तक के लेखक कौन हैं?

A) Seth Rogen / सेठ रोजेन 

B) Paul Rudd / पॉल रुड 

C) Evan Goldberg / इवान गोल्डबर्ग 

D) Jonah Hill / जोनाह हिल 

Ans- A 

Q.9 Who has authored the book titled ‘Yes Man: The Untold Story of Rana Kapoor’?

यस मैन: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ राणा कपूर ‘नामक पुस्तक को लिखा है? 

A) Ramapada Sengupta/ रामापद सेनगुप्ता

B) Mohit Bagchi / मोहित बागची 

C) Pavan C. Lall / पवन सी लाल 

D) Joy Goswami / जॉय गोस्वामी

Ans C 

Q.10 Which state government has launched 2 schemes called Pragyan Bharati and Bhasha Gourab to provide monetary assistance to college students and literary bodies of the state?

किस राज्य सरकार ने राज्य के कॉलेज के छात्रों और साहित्यिक संस्थाओं को मौद्रिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रज्ञान भारती और भाषा गौराब नामक 2 योजनाएं शुरू की हैं? 

A) Tripura/त्रिपुरा

B) Bihar / बिहार 

C) Assam / असम

D) West Bengal /पश्चिम बंगाल

Ans- C

Q.11 Who is the author of the book titled “The Little Book of Encouragement”?

“इन द लिटिल बुक ऑफ़ इनकाउंटर” नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

A) Dalai Lama / दलाई लामा 

B) Ashwin Sanghi / आश्विन सांघी 

C) Devdutt Pattanaik / देवदत्त पट्ट्नायक

D) Matthieu Ricard/मैथ्यू रिकार्ड

Ans- A 

Q.12 Who authored the book ‘1857- The Sword of Mastaan’? 1857 – द स्वॉर्ड ऑफ मस्तान ‘पुस्तक किसने लिखी ?

A) Tamal Bandyopadhyay / तमाल बंद्योपाध्याय

B) Vineet Bajpai/विनीत बाजपेयी 

C) Jhumpa Lahiri/झुम्पा लाहिड़ी 

D) Ruskin Bond/रस्किन बॉन्ड

Ans- B 

Q.13 Which of the following has become the first state in the nation to implement e-cabinet? निम्नलिखित में से कौन ई-कैबिनेट को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है? 

A) Uttar Pradesh / उत्तर प्रदेश 

B) Karnataka / कर्नाटक 

C) Himachal Pradesh / हिमाचल प्रदेश

D) Maharashtra / महाराष्ट्र 

Ans- C 

Q.14 Which country build the world’s first energy island in the North Sea? कौन सा देश उत्तरी सागर में दुनिया का पहला ऊर्जा द्वीप बनाता है?

A) Mexico /मेक्सिको

B) Sudan / सुडान 

C) Philippines / फिलीपींस

D) Denmark / डेनमार्क 

Ans- D

Q.15 Which of the following organizations announced the year 2020 was the “worst year on record”?

निम्नलिखित में से किस संगठन ने वर्ष 2020 की घोषणा की “रिकॉर्ड पर सबसे खराब वर्ष”?

A) International Labour Organization/अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन

B) Food and Agriculture Organization / खादय  और कृषि संगठन

C) World Trade Organization / विश्व व्यापार सगठन 

D) World Tourism Organization / विश्व पर्यटन संगठन 

Ans- D 

आपके लिए अन्य महत्वपूर्ण पोस्ट-

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की प्रत्येक शिफ्ट में ‘PH स्केल’ से पूछे जा रहे हैं कई सवाल, यहां पढ़ें संभावित प्रश्न
RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे ‘Awards and Honours’ से 1 से 2 सवाल यहां पढें संभावित प्रश्न!
[NCERT BIOLOGY] RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘प्रकाश संश्लेषण’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल अभी देखें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version