RRB Group D

RRB Group D 2022: सभी शिफ्टों में पूछे जा रहे हैं ‘संविधान संशोधन’ से जुड़े ऐसे ही सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न!

Published

on

MCQ on Constitutional Amendment For RRB Group D 2022: रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा आयोजित होने वाली ग्रुप डी परीक्षा कई चरणों में आयोजित की जा रही है। 25 अगस्त को प्रथम चरण की परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी। एवं 26 अगस्त से द्वितीय चरण की परीक्षाएं शुरू होंगी जो कि 8 सितंबर तक चलेगी। इस परीक्षा में रोजाना लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा का आयोजन देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है।

यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यहां पर हम आपके लिए भारत के संविधान संशोधन से संबंधित कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो कि आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं। परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार इस टॉपिक से प्रश्न पूछे जा रहे हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों के लिए यह आवश्यक हो जाता है, कि वह परीक्षा हॉल में जाने से पहले इन प्रश्नों को एक बार अवश्य पढ़ ले।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है संविधान संशोधन से जुड़े यह प्रश्न— RRB Group D Exam Constitutional Amendment 20 Important Question

Q1- संविधान के किस भाग एवं अनुच्छेद में संविधान संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है?

A) भाग 1 अनुच्छेद 3

B) भाग 8 अनुच्छेद 239

C) भाग 22 अनुच्छेद 336

D) भाग 20 अनुच्छेद 368

Ans- D

Q2 – भारतीय संविधान में संशोधन निम्न में से कौन सी धारा के अंतर्गत होता है?

A) धारा 361 के अनुसार

B) धारा 386 के अनुसार

C) धारा 368 के अनुसार

D) भारत 390 के अनुसार

Ans- C

Q3- भारतीय संविधान की कौन सी विशेष व्यवस्था दक्षिण अफ्रीका के संविधान से ली गई है?

A) संसदीय प्रणाली

B) संविधान संशोधन

C) मूल अधिकार

D) मूल कर्तव्य

Ans- B

Q4- संविधान संशोधन कितने प्रकार से किया जा सकता है?

A) 2

B) 3

C) 4

D) 5

Ans- B

Q5- संविधान संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम कहां प्रस्तुत किया जाता है?

A) संसद

B) लोकसभा

C) राज्यसभा

D) राज्य विधानमंडल

Ans- A

Q6- संविधान के अधिकांश अनुच्छेदों को संशोधित करने के लिए कौन सी प्रक्रिया अपनाई जाती है?

A) साधारण बहुमत

B) दो तिहाई बहुमत

C) दो तिहाई बहुमत एवं राज्यों का अनुमोदन

D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A

Q7- पहला भारत के संविधान में पहली बार संशोधन कब किया गया?

A) 1950

B) 1951

C) 1952

D) 1953

Ans- B

Q8- पहला संविधान संशोधन अधिनियम किससे संबंधित था?

A) देश की सुरक्षा से

B) कुछ राज्यों के कृषि भूमि सुधार से

C) भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा से

D) स्थानीय स्वायत्त शासन से

Ans- B

Q9- किस संविधान संशोधन द्वारा यह व्यवस्था की गई कि उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुलाना आवश्यक नहीं है?

A) 11

B) 12

C) 14

D) 18

Ans- A

Q10. किस संविधान संशोधन द्वारा पंजाब राज्य को पुनर्गठित करके पंजाब तथा हरियाणा राज्य एवं चंडीगढ़ को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया?

A) 14

B) 18

C) 22

D) 35

Ans- B

Q11. संविधान की आठवीं अनुसूची में सिंधी भाषा को किस संवैधानिक संसोधन के द्वारा शामिल किया गया?

A) 15

B) 16

C) 20

D) 21

Ans- D

Q12- किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा लोकसभा सीटों की अधिकतम संख्या 545 की गई?

A) 30

B) 31

C) 32

D) 33

Ans- B

Q13- संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया?

A) 42

B) 24

C) 44

D) 45 

Ans- B

Q14- भारतीय संविधान की प्रस्तावना में समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष शब्द कब जोड़े गए?

A) 24 वें संविधान संशोधन

B) 25 वें संविधान संशोधन

C) 42 वें संविधान संशोधन

D) 44 वें संविधान संशोधन

Ans- C

Q15- शिक्षा को किस संविधान संशोधन के द्वारा राज्य की समवर्ती सूची में लाया गया?

A) 24

B) 25

C) 36

D) 42

Ans- D

Q16- भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्य को सम्मिलित किया गया है?

A) 41

B) 42

C) 43

D) 44

Ans- B

Q17- संविधान की प्रस्तावना” को निम्नलिखित में से किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा संशोधित किया गया?

A) 31

B) 34

C) 42

D) 44

Ans- C

Q18- भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा राष्ट्रपति को कोई मामला मंत्री परिषद के द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है?

A) 41

B) 42

C) 43

D) 44

Ans- B

Q19- संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा मौलिक अधिकारों की संख्या को 7 से घटाकर 6 कर दिया गया?

A) 42

B) 43

C) 44

D) 45

Ans- C

Q20- संविधान के किस संशोधन द्वारा संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकार किसने हटाया गया?

A) 24 वां 

B) 42 वां 

C) 44 वां 

D) 48 वां 

Ans- C

Read More:-

[24 August All Shift] RRB Group D Science Question: 24 अगस्त की सभी शिफ्ट में विज्ञान से पूछे गए इन सवालों को हल कर, जाने! कितनी है आपकी तैयारी

RRB Group D Exam Analysis: 24 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी की सभी शिफ़्टों में GK/GS से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”संविधान संशोधन” से जुड़े महत्वपूर्ण (MCQ on Constitutional Amendment For RRB Group D 2022) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version