RRB Group D

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी फेस-2 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं GK/GS से जुड़े ऐसे सवाल, एक नजर जरूर पढ़ें

Published

on

RRB Group D GK GS Expected Questions: आरआरबी ग्रुप डी फेस वन की परीक्षाएं 25 अगस्त को संपन्न हो चुकी है। 26 अगस्त से फेसबुक की परीक्षा होगी जो कि 8 सितंबर तक चलेगी। यदि आप भी फेसबुक की परीक्षा में बैठने वाले हैं , तो यहां पर हम आपके लिए 17 से 25 अगस्त तक आयोजित ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए जीके जीएस के प्रश्नों के आधार पर संभावित प्रश्न आपके लिए लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा में बहुत काम आने वाले हैं, वे अभ्यर्थी जो परीक्षा देने वाले हैं उन्हें इन प्रश्नों का अध्ययन एक बार जरूर कर लेना चाहिए ताकि ग्रुप डी परीक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त हो सके l

आरआरबी ग्रुप डी फेसबुक की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं जीके जीएस के ऐसे प्रश्न—GK GS Important Questions For RRB Group D Exam

1. अण्डमान-निकोबार द्वीप समूह किस उच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र में आता है?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) असम

(c) नागालैण्ड

(d) कोलकाता

Ans- d

2. निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?

(a) स्वतंत्रता का अधिकार अनुच्छेद 19-22 

(b) मौलिक अधिकार – अनुच्छेद 12-35 

(c) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत – अनुच्छेद 36-51

(d) नागरिकों के मौलिक कर्तव्य  – अनुच्छेद 90

Ans- d

3. राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?

(a) उत्तराखंड

(b) बिहार

(c) उड़ीसा

(d) उत्तर प्रदेश

Ans- d

4. राष्ट्रीय महिला आयोग का गठन निम्न में से किस वर्ष किया गया था?

(a) जनवरी 1990 में 

(b) जनवरी 1992 में

(c) जनवरी 1994 में 

(d) जनवरी 1995 में

Ans- b

5. निम्न में से किस सुल्तान ने बेरोजगारों को सबसे अधिक रोजगार दिलवाया था?

(a) अलाउद्दीन खिलजी ने

(b) मोहम्मद तुगलक ने

(c) शेरशाह सूरी ने 

(d) फिरोज तुगलक ने

Ans- d

6. बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा किस महिला क्रिकेटर को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?

(a) शेफाली वर्मा

(b) मिताली राज

(c) स्मृति मंधाना 

(d) हरलीन देओल

Ans- a

7. वर्तमान में कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के प्रस्ताव से अलग हुआ है?

(a) नेपाल

(b) भारत 

(c) चीन

(d) श्रीलंका

Ans- d

8. Chandrayaan-2 का वजन निम्नलिखित में से कितना है?

(a) 4.2 टन

(b) 3.8 टन

(c) 5 टन

(d) 8 टन

Ans- b

9. पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज कौन बनी है?

(a) हिना खान

(b) रजनी कश्यप

(c) आयशा मलिक

(d) मानवी वर्मा

Ans- c

10. भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के 1905-1917 की अवधि को निम्न में से क्या कहा जाता है?

(a) उदारवादी चरण

(b) उग्रवादी चरण 

(c) गांधी युग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- b

11. डी आर डी ओ (DRDO) द्वारा विकसित आकाश है?

(a) सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली 

(b) सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली 

(c) हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली 

(d) मिसाइल प्रणाली नहीं

Ans- a

12. बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास मिलन 2022 का ऐ आयोजन भारत के किस शहर में हुआ है?

(a) लखनऊ

(b) महाराष्ट्र

(c) विशाखापट्टनम

(d) लेह लद्दाख

Ans- c

13. भारतीय संसद के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- उपयोगकर्ताओं में कौन सा कथन सत्य है?

(a) लोकसभा को भंग किया जा सकता है 

(b) राज्यसभा को भंग नहीं किया जा सकता है

(c) उपरोक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

14. मृदा स्वास्थ्य कार्ड दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?

(a) 09 फरवरी

(b) 19 फरवरी

(c) 10 फरवरी

(d) 19 जनवरी

Ans- b

15. गांधी के हत्यारे (द मेकिंग ऑफ नाथूराम गोडसे एंड आईडिया ऑफ इंडिया) पुस्तक को किसने लिखा है?

(a) जयंत घोषाल

(b) कशाल कुमार 

(c) मोहन भागवत

(d) धीरेंद्र झा

Ans- d

Read More:-

RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा की आगामी शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं ‘भारत के वनो’ से संबंधित यह सवाल!

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं, प्रतिरोध से जुड़े कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”GK/GS ” से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D GK GS Expected Questions) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version