RRB Group D

RRB Group D EXAM Analysis: 22 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में गणित से पूछे गए कुछ 15 सवाल, यहां देखें

Published

on

RRB Group D EXAM Analysis Maths Question: रेलवे ग्रुप डी में लगभग 1 लाख से अधिक पदों की नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से प्रारंभ किया जा चुका है, अगर आपने भी इस परीक्षा के लिए आवेदन दिया है और परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं तो हमने इस आर्टिकल में गणित के ऐसे चुनिंदा सवाल शेयर किए गए हैं जो कि 22 अगस्त को ही रेलवे ग्रुप डी परीक्षा सिफ़्टो मे पूछे गए थे। अतः परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए दिए गए गणित के यह सवाल अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होंगे क्योंकि इन सवालों को पढ़कर उनको अवगत हो जाएगा कि परीक्षा मे ज्यादातर किन टॉपिक पर सवाल पूछे जा रहे है।

आपको बता दे कि (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा के लिए देश भर के 1 करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है, जिसके चलते परीक्षा कई चरणों मे आयोजित की जाएगी, तथा परीक्षार्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी। वर्तमान मे हो रही परीक्षा का यह पहला चरण है जो कि 25 अगस्त को सम्पन्न होगा, फेज 2 का आयोजन 26 अगस्त से 8 सितंबर तक किया जाएगा।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में 22 अगस्त को गणित से पूछे गए स्मृति पर आधारित सवाल, यहां पढ़िए—RRB group D 22 August 2022 exam analysis maths memory based question

1. 2 और 98 का मध्य अनुपाती ज्ञात करे?

Ans. 14

2. 3 वस्तु खरीदने पर 2 वस्तु मुफ्त मिलती है तो छूट का प्रतिशत ज्ञात करे।

Ans 40%

3. रोहित की आयु कोहली की आयु से 3 वर्ष कम है और उनके आयु का अनुपात 7:8 तो कोहली की आयु ज्ञात करे।

Ans. 24 वर्ष

4. दो संख्याओं का अनुपात 5:7 है और HCF -17 है तो संख्याये ज्ञात करे।

Ans. 5=85, 7= 119

5. एक सम त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा जिसका आधार 24 सेंटीमीटर है और कर्ण 25 सेंटीमीटर है।

Ans. 84 वर्ग सेंटीमीटर

6. 5, 7 और 10 सेंटीमीटर भुजाओं वाले त्रिभुज का क्षेत्रफल क्या होगा?

Ans. 66

7. X² – 14x + 49 =0 के मूल केसे होंगे?

Ans. 7 ,7

8. एक व्यक्ति एक वस्तु को 1140 रुपए में बेचने से 30% की हानि होती है तो उसको 5% का लाभ प्राप्त करने के लिए कितने में बेचे?

Ans. 1710

9. आधार त्रिज्या 7 सेंटीमीटर और ऊंचाई 30 सेंटीमीटर वाले लंब वृत्तीय बेलन का कुल पृष्ठीय क्षेत्रफल कितना होगा?

Ans. 1188

10. 21 सेंटीमीटर ऊंचे और 5 सेंटीमीटर मीटर आधार की त्रिज्या वाले लंब वृत्तीय बेलन का आयतन कितना होगा?

Ans. 1650

11. किसी त्रिभुज के दो कोण 55⁰ और 45⁰ है तो तीसरा कोण बताइए?

Ans. 80⁰

12. 51 से 100 तक सबसे छोटी और सबसे बड़ी अभाज्य संख्या का योग बताइए?

Ans. 150

13. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल 216 m² है और इसकी एक विकर्ण की लंबाई 24 मीटर है, समचतुर्भुज की प्रत्येक भुजा की लंबाई क्या होगी?

Ans. 18

14. 1 के पहले 12 के गुणजो का औसत बताए?

Ans. 71.5

15. 2Cosec²∅-2 Cot²∅ + 4 Cosec²∅ – 4 Cot²∅= ?

Ans. 6

Read more:

RRB Group D Science Analysis MCQ: 17 और 18 अगस्त को पूछे गए विज्ञान के सभी सवाल यहां पढ़े!

RRB Group D Reasoning Questions [22 August All Shift]: परीक्षा में पूछे गए थे रिजनिंग ये सवाल, इन्हें हल कर जाने! अपनी तैयारी

उपरोक्त आर्टिकल में हमने 22 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में (RRB Group D EXAM Analysis Maths Question) गणित से पूछे गए स्मृति पर आधारित कुछ महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर किया है जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version