RRB Group D

RRB Group D 2022: ‘सामान्य विज्ञान’ से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न पूछे जा रहे हैं रेलवे भर्ती परीक्षा में अभी पढ़ें

Published

on

Science Most Expected Questions For RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की वर्तमान में चौथे चरण की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है जो कि 7 अक्टूबर 2022 तक चलेंगी यदि आप भी आने वाले दिनों में रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा देने वाली हैं तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए परीक्षा में पूछे गए सामान्य विज्ञान के प्रश्न की एनालिसिस के आधार पर आगामी शिफ्ट में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर कर रहे हैं इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य कर लेना चाहिए।

Read More:-RRB Group D Exam: ‘चुंबक’ (Magnetism) से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं, रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अभी पढ़ें !

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है विज्ञान के यह प्रश्न—RRB Group D Exam 2022 Science Expected Questions

1. Night worm glows in nights because of –

जुगनू के रात मे चमकने का कारण है ? 

(A) Parafin

(B) Luciferin 

(C) Haemoglobin

(D) Albumin

Ans- B 

2. Paddy fields are mainly responsible for –

धान के खेत मुख्य रूप से किसके लिए जिम्मेदार हैं?

(A) NH3

(B) CH4

(C) CO2

(D) SO2

Ans- B

3. Which of the following will liquidify first –

इनमे से कौन सी गैस सबसे पहले द्रवित होगी ?

(A) H2S

(B) HF

(C) NH3

(D) CO2

Ans- D

4. Which of the following will take maximum time to convert into gaseous state. 

इनमे से कौन सी गैस सबसे देर में द्रव अवस्था को प्राप्त करेगी –

(A) CH4

(B) CO2

(C) CO

(D) CC14

Ans- A

5. Which of the following is not an example of diatonic gas –

इनमे से कौन एक द्विपरमानुविक गैस का उदाहरण नहीं है ?

(A) CO

(B) H2

(C) NH3

(D) N2

Ans- C

6. How many f block elements are there in periodic table –

 आवर्त सारणी में f block के तत्वो की संख्या बताओ –

(A) 14

(B) 28

(C) 20

(D) 36

Ans- B

7. Single inert gas which is able to make  compound-

एकमात्र अक्रिय गैस जो यौगिक बनाने में सक्षम हैं ?

(A) He

(B) Ne

(C) Xe

(D) Rn

Ans- C 

8. India’s prime minister at the time of operation SMILING BUDDHA –

ऑपेरशन स्माइलिंग बुद्धा के समय भारत के प्रधान मंत्री –

(A) Atal Bihari Bajpai

(B) Indira Gandhi

(C) Indra Kumar Gujral

(D) Morar Ji Desai

Ans- B

9. Which of the following will liquidify first –

निम्नलिखित में से कौन पहले तरल होगा –

(A) H2S

(B) HF

(C) NH3

(D) CO2

Ans- D

10. Which of the following will take maximum time to convert into gaseous state –

निम्नलिखित में से किसे गैसीय अवस्था में बदलने में अधिकतम समय लगेगा।

(A) CH4

(B) CO2

(C) CO

(D) CC14

Ans- D

11. A basic gas which is know for its strong pungent smell –

एक क्षारीय गैस जो अपनी तीखी तीखी गंध के लिए जानी जाती है?

(A) SO2

(B) CO2

(C) NH3

(D) NO2

Ans- C

12. Which of the following industry mainly known to promote CO2 pollution –

निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग मुख्य रूप से CO2 प्रदूषण को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता है ?

(A) Paper mill

(B) Brick field 

(C) Marvel factories

(D) Sugar factory

Ans- C

13. Which is related to soap factory –

जो साबुन की फैक्ट्री से संबंधित है –

(A) Caustic soda

(B) Glycerin

(C) Animal fat

(D) All above

Ans- D

14. Which of following will be used to make tooth brush-

 टूथ ब्रश बनाने के लिए निम्र में से किसका उपयोग किया  जाएगा – 

(A) Rahon

(B) Polyesters

(C) Terecott

(D) Nylon

Ans- D 

15. Which of the following is related to bakelite –

निम्नलिखित में से कौन बैकलाइट से संबंधित है?

(A) Phenol

(B) Formaldehyde

(C) A and B both

(D) None of these

Ans- C 

Read More:-

RRB Group D Sports GK: ‘खेलकूद’ से जुड़े कुछ ऐसे ही सवाल पूछे जा रहे हैं रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में डालें एक नजर

RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा के चौथे फेज में पूछे जा सकते हैं ‘वैज्ञानिक यंत्र’ से संबंधित ऐसे सवाल अभी पढ़ें!

इस आर्टिकल में हमने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए ”सामान्य विज्ञान” से संबंधित महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (Science Most Expected Questions For RRB Group D) का अध्ययन किया। रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version