RRB Group D

RRB Group D Exam: पहले चरण की परीक्षा में पूछे गए थे ‘Static GK’ से जुड़े कुछ इस लेवल के सवाल डालें एक नजर!

Published

on

RRB Group D Analysis Based Static GK MCQ: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर भर्ती की जानी है जिसके लिए परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है ऑनलाइन सीबीटी मोड में आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा में देश भर से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं 25 अगस्त को प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक हो चुका इसी के साथ दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन भी 26 अगस्त से 8 सितंबर तक होगा आपको बता दें कि पहले चरण की परीक्षा में 45% अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे I

यहां पर हम प्रथम चरण की परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर स्टैटिक जीके के आगामी शिफ्ट में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न लेकर आए हैं जो कि आपको परीक्षा हॉल में बहुत काम आने वाले हैं अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने से पहले इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए क्योंकि इन प्रश्नों के माध्यम से अभ्यर्थीअपनी तैयारी को परख सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जाने वाले स्टैटिक जीके के महत्वपूर्ण प्रश्न—RRB Group D Exam Static GK Expected MCQ

1. ‘Dhunuchi’ dance performed in Durga Puja during Navratri is related to which state?

नवरात्रि के दौरान दुर्गापूजा में होने वाला ‘धुनुची’ नृत्य किस राज्य से सम्बंधित है?

(a) बिहार

(b) पश्चिम बंगाल

(c) आंध्र प्रदेश

(d) गुजरात

Ans- b 

2. On which day Ujjwala Diwas will be celebrated every year? 

उज्जवला दिवस हर साल किस दिन मनाया जाएगा?

(a) 30 अप्रैल को

(b) 2 मई को 

(c) 1 मई को

(d) 5 मई को

Ans- c 

3.The foundation day of which two states is celebrated on 1st May?

 किन दो राज्यों का स्थापना दिवस 1 मई को मनाया जाता है?

(a) उत्तर प्रदेश और बिहार

(b) मेघालय और त्रिपुरा

(c) राजस्थान और गुजरात

(d) महाराष्ट्र और गुजरात

Ans- d 

4.The Indian Standard Time Meridian does not pass through –

भारतीय मानक समय मेरिडियन से नहीं गुजरता है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) छत्तीसगढ़

(c) महाराष्ट्र 

(d) उत्तर प्रदेश

Ans- c

5.The eastern most longitude of India is –

भारत का सबसे पूर्वी देशांतर है?

(a) 97°25’E 

(b) 68°7′ E

(c) 77°6’E

(d) 82°32’E

Ans- a 

6.Name the youngest Laureate who received the Nobel Peace Prize in 2014. 

2014 में नोबेल शांति पुरस्कार प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के पुरस्कार विजेता का नाम बताइए।

(a) मलाला यूसूफजई

(b) आर्थर एश्किन

(c) जेम्स पी. एलिसन 

(d) योशिनोरी ओहसुमी

Ans- a 

7. The Medal (Bharat Ratna) looks like a ……………..

पदक (भारत रत्न) एक. ………की तरह दिखता है

(a) Mango leaf / आम का पत्ता 

(b) Peepal leaf / पीपल का पत्ता

(c) Guava leaf / अमरूद का पत्ता 

(d) None of these / इनमें से कोई नहीं

Ans- b 

11.In which year was the tiger adopted as the national animal?

 राष्ट्रीय पश के रूप में बाघ को किस वर्ष अपनाया गया?

(a) 1973

(b) 1968

(c) 1982

(d) 1970

Ans- a

12. In Which of the following festival ‘Bonalu Mohotsav’ is being celebrated ?

 निम्नलिखित में से किस त्योहार में ‘बोनालु महोत्सव’ मनाया जा रहा है? 

(a) Tamil Nadu/ तमिलनाडु

(b) Telangana / तेलंगाना

(c) Bihar / बिहार 

(d) Jharkhand / झारखंड

Ans- b 

13. PDF का विस्तार क्या है?/What is the extension of PDF?

(a) प्रिंट डॉक्युमेंट फोल्डर /Print Document Folder

(b) पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट/Portable Document Format

(c) प्री-डिफाइंड फोल्डर/Pre-defined folders 

(d) प्रोग्राम डॉक्युमेंट फाइल /Program Document File

Ans- b

14.India is not a member of –

भारत का सदस्य नहीं है?

(a) G-20

(b) G-7

(c) SAARC 

(d) U.N

Ans- b

15.How many total countries are there in SAARC organization?

 सार्क संगठन में कुल कितने देश हैं?

(a) 10

(b) 09

(c) 07

(d) 08

Ans- d

ये भी पढे :-

RRB Group D GA MCQ Test: ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘जनरल अवेयरनेस’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल

RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘महत्वपूर्ण दिवस’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल यहां पढे संभावित प्रश्न!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”स्टैटिक जीके ” से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Analysis Based Static GK MCQ) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version