Uncategorized

RRB Group D [1 Sep All Shift Current Affair Question]: ग्रुप डी परीक्षा में 1 सितंबर को पूछे गए ‘करंट अफेयर्स’ के सभी सवाल यहां देखें!

Published

on

RRB Group D Exam Analysis Questions: रेलवे में नौकरी करने की चाह लिए लाखो अभ्यर्थी प्रतिदिन ग्रुप डी परीक्षा दे रहे हैं। दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 26 अगस्त से 8 सितंबर तक किया जा रहा है। ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही इस परीक्षा में देश भर से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यहां पर हम आपके लिए नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों को शेयर करते आ रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम 1 सितंबर को पूछे गए करंट अफेयर्स के सभी सवाल लेकर आए हैं, जो कि आपको एक बार जरूर देख लेना चाहिए। जिससे कि आप जान पाए कि पेपर में किस टॉपिक से ज्यादा प्रश्न पूछे जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं परीक्षा में पूछे गए करंट अफेयर्स के सभी सवाल जो इस प्रकार हैं।

ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए करंट अफेयर के कुछ ऐसे प्रश्न—RRB Group D Exam 1 Sep All Shift Current Affair Questions

1. अप्रैल 2022 में WHO ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन का उद्घाटन कहाँ किया गया ?

Ans. जामनगर, गुजरात [आयुष मंत्रालय]

2. मार्च 2022 में स्त्री मनोरक्षा परियोजना की शुरुआत किसने किया ?

Ans. महिला और बाल विकास मंत्रालय

3. IPL 2022 तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं ?

Ans. विराट कोहली

4. जून 2022 तक राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष कौन हैं?

Ans. रेखा शर्मा

5. भारत बायोटेक में कोविड-19 वैक्सीन के लिए किस देश के साथ समझौता किया?

Ans. ब्राजील

6. अप्रैल 2021 में ग्रामीण संपत्ति सर्वेक्षण के लिए केंद्र सरकार ने किस योजना को लांच किया ?

Ans. स्वामित्व योजना 124 अप्रैल, 2021

7. पुरुष एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2022 में कांस्य पदक किसने जीता ?

Ans. भारत आयोजन- जकार्ता

8. 2021-22 के अनुसार भारत में गैर-अनुसूचित भाषाओं की संख्या क्या है ?

Ans. 22

9. इंटरनेट फाइबर योजना किस राज्य के द्वारा शुरू की गई?

Ans. केरल राज्य

10. मिताली राज द्वारा सन्यास योजना किससे संबंधित है।

Ans. भारतीय महिला क्रिकेट

11. सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री कौन है?

Ans. वीरेंद्र कुमार सिंह

12. महिंद्रा एवं महिंद्रा का मुख्यालय कहां पर है?

Ans. मुंबई महाराष्ट्र

13. एक स्टेशन एक उत्पाद योजना किस मंत्रालय द्वारा चलाई गई?

Ans. रेल मंत्रालय द्वारा

14. महिला आयोग का अध्यक्ष कौन है?

Ans. रेखा शर्मा

Read Also:-

RRB Group D 2022: ‘कार्बनिक रसायन’ से पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में 1 से 2 सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न!

RRB Group D DNA & RNA Based MCQ: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे डीएनए और आरएनए से जुड़े कुछ ऐसे ही प्रश्न डालें एक नजर

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

1 Comment

  1. Rahul Kumar Gupta

    September 5, 2022 at 11:05 AM

    Shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya shukiriya baba namaste okay okay I will be there in the morning dear friend baba shukiriya baba shukiriya…SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI SHIVBABAYAADHAI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version