RRB Group D
RRB GROUP D EXAM Analysis: [18 August Shift 1] जाने! कैसा रहा दूसरे दिन का एग्जाम, यहां देखें सटीक विश्लेषण
RRB Group D 18 August Shift 1 Exam Analysis: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन की पहली Shift का आयोजन किया जा चुका है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के अनुसार परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 50% से भी कम है इसका एक कारण परीक्षा के समय में बार-बार होने वाला बदलाव हो सकता है यह परीक्षा 3 Shift में रोजाना ऑनलाइन CBT मोड पर आयोजित की जा रही है ऐसे में अब जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है उनके लिए यहां हम आज की पहली शिफ्ट में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल तथा अभ्यर्थियों द्वारा दिया गया फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण शेयर कर रहे हैं.
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा कई फेज में आयोजित की जा रही है इसमें पहले फेज की परीक्षा 17 अगस्त से 25 अगस्त तथा दूसरे फेज की परीक्षा 26 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित होगी. बोर्ड द्वारा आगामी फेज की परीक्षाओं की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी.
आज ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की पहली Shift में परीक्षार्थियों ने दिया यह फीडबैक
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की 1st शिफ्ट आज सुबह 9:00 बजे से आयोजित की गई. परीक्षा के पैटर्न में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला, परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर का लेबल इजी टू मॉडरेट लेवल का रहा.
पहली शिफ्ट छूटने के बाद हमारी टीम के द्वारा परीक्षार्थियों से लिए गए फीडबैक के अनुसार आज के पेपर में कल की अपेक्षा रिजनिंग का लेबल थोड़ा मॉडरेट था, जिसमें बैठक व्यवस्था से जुड़े चार से पांच प्रश्न पूछे गए, जिन्हें कुछ परीक्षार्थियों को सॉल्व करने में थोड़ी परेशानी हुई इसके अलावा सीरीज, कैलेंडर, रैंकिंग, पूर्वधारणा/अवधारणा से भी एक एक प्रश्न पूछे गए.
अब यदि बात की जाए स्टैटिक जीके और जनरल अवेयरनेस की तो स्टैटिक जीके में पॉलिटी से 2 सवाल पूछे गए, जो मौलिक कर्तव्य और भाषा से संबंधित है आर्य समाज और इस्लाम धर्म के संस्थापक से भी प्रश्न पूछे गए कुछ अभ्यर्थियों को साइंस का लेबल मॉडरेट लगा, जिसमें फिजिक्स में दर्पण और लेंस से एक से दो प्रश्न पूछे जबकि केमिस्ट्री में परमाणु संख्या और रासायनिक सूत्र पर आधारित सवाल थे. परीक्षा में 4 से 5 सवाल करंट अफेयर्स से पूछे गए. जिसमें वर्ष 2020 से जून 2022 तक के प्रश्नों को शामिल किया गया.
RRB Group D Exam Analysis Difficulty Level
SUBJECT | Difficulty Level |
General Science | Easy to Moderate |
Mathematics | Easy to Moderate |
General Intelligence & Reasoning | Moderate |
General Awareness and Current Affairs | Easy to Moderate |
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे गए आज के सवाल [RRB Group D Exam Analysis 18 August 2022 Shift 1]
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गए थे, जिन्हें सॉल्व करने के लिए 90 मिनट का समय अभ्यर्थियों को दिया गया था. इनमें 25 प्रश्न जनरल साइंस, 25 प्रश्न गणित, 20 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस व रिजनिंग तथा 30 प्रश्न जनरल अवेयरनेस/ करंट अफेयर से पूछे गए थे.
General Science: सामान्य विज्ञान से पूछे गए सवाल
- जाइलम और फ्लोएम से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया
- प्रकाश संश्लेषण से संबंधित प्रश्न पूछा गया
- ओम का नियम, लेंस और दर्पण से संबंधित प्रश्न पूछे गए
- ब्लीचिंग पाउडर कास्टिक सोडा सोडियम कार्बोनेट का रासायनिक सूत्र बताइए
- एल्केन एल्कीन और एल्काइन से संबंधित सवाल भी परीक्षा में थे
- विटामिन E का रासायनिक नाम बताइए
- परमाणु क्रमांक से संबंधित प्रश्न पूछा गया
- सर्वाधिक क्रियाशील धातु कौन सी है
Mathematics: गणित विषय से पूछे गए सवाल
- लाभ और हानि से संबंधित दो से तीन प्रश्न पूछे गए
- एक सवाल वर्गमूल से पूछा गया (882/1922 का वर्गमूल क्या होगा)
- बोडमास की नियम से तीन से चार प्रश्न पूछे गए
- डिस्काउंट से एक सवाल पूछा गया
- nएक सवाल वर्ग समीकरण मूलो का योगफल और गुणनफल से संबंधित था
General Intelligence & Reasoning से पूछे गए सवाल:
- बैठक व्यवस्था से संबंधित 4-5 सवाल पूछे गए (जिसमें 8 लोगों के समूह को एक गोले या मंजिल पर बैठाया गया था)
- सीरीज से दो से तीन प्रश्न पूछे गए (5,13,23,49,..?..,193)
- 17 मार्च 2024 का दिन रविवार है तो 17 मार्च 2022 को कौन सा दिन होगा?
- यदि MATE=41,LION=52,हो तो TARM=?
- अर्थमैटिक ऑपरेटर्स भी एक प्रश्न पूछा गया
- एक प्रश्न अल्फाबेटिकल सीरीज से भी था
- घड़ी 90 डिग्री का कोण 2 दिन में कितनी बार बनाएगी
- रैंकिंग से भी एक प्रश्न परीक्षा में पूछा गया
- पूर्वधारणा और अवधारणा से भी एक प्रश्न पूछा गया
General Awareness and Current Affairs से पूछे गए सवाल:
- मौलिक कर्तव्य किस भाग में है
- आर्य समाज के संस्थापक कौन हैं
- इस्लाम धर्म के संस्थापक बताइए
- लोसर उत्सव कहां मनाया जाता है
- भारत का सबसे दक्षिणतम बंदरगाह कौन सा है
- पोंगल त्योहार किस देवता को समर्पित है
- भारत निर्माण कार्यक्रम कौन सी पंचवर्षीय योजना में शुरू किया गया
- किस गवर्नर जनरल का मकबरा भारत में है
- न्यूक्लियर प्लांट से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया
- पंकज आडवाणी ने एशियन बिलियर्ड का खिताब किस को हराकर जीता
- 2019 से 2022 में वन क्षेत्र कितने प्रतिशत बढ़ा है
ये भी पढ़ें-
RRB GROUP D EXAM Analysis 17 August Shift 2