RRB Group D

RRB GROUP D EXAM Analysis: आज परीक्षा में पूछे गए थे ये सवाल, यहाँ देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण

Published

on

RRB Group D 2022 18 August Shift 2 Exam Analysis: आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन की 2nd Shift का आयोजन किया जा चुका है. यह परीक्षा 3 Shift में रोजाना ऑनलाइन CBT मोड पर आयोजित की जा रही है ऐसे में अब जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है, उनके लिए यहां हम आज की 2nd शिफ्ट में पूछे गए Memory Based सवाल तथा अभ्यर्थियों द्वारा दिया गया फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण शेयर कर रहे हैं.

Read More: RRB Group ‘D’ Exam Today: ग्रुप ‘डी’ फेज 1 की परीक्षा आज से शुरू, जानें परीक्षा के लिए जारी आवश्यक दिशा-निर्देश 

आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा कई फेज में आयोजित की जा रही है इसमें पहले फेज की परीक्षा 17 अगस्त से 25 अगस्त तथा दूसरे फेज की परीक्षा 26 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित होगी. बोर्ड द्वारा आगामी फेज की परीक्षाओं की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी.

आज ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की 2nd Shift में परीक्षार्थियों ने दिया यह फीडबैक

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की 2nd शिफ्ट आज (18 August) दोपहर 12: 45 बजे से आयोजित की गई. परीक्षा के पैटर्न में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला, परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर का लेबल इजी टू मॉडरेट लेवल का रहा.

18 अगस्त को दूसरी शिफ्ट छुटने के बाद परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए फीडबैक के अनुसार 1st शिफ्ट की तरह इसमें भी रिजनिंग का मॉडरेट लेवल देखने को मिला, अभ्यर्थियों के मुताबिक परीक्षा में सीटिंग अरेंजमेंट से 5 से 6 प्रश्न लगभग सभी Shift में पूछे जा रहे हैं, जिन्हें हल करने में अभ्यर्थियों को टाइम मैनेजमेंट से संबंधित परेशानी हुई, इसके बाद जनरल अवेयरनेस में वर्ष 2022 के करंट अफेयर्स भी एक सवाल पूछा गया जो कि कॉमनवेल्थ गेम पर आधारित था. विज्ञान में फिजिक्स और केमिस्ट्री से पूछे जाने वाले सवालों का लेबल मॉडरेट रहा. आगे बात की जाए गणित की तो गणित में 19-20 क्वेश्चन अर्थमैटिक से पूछे गए, जबकि 5 से 6 क्वेश्चन एडवांस मैथ के थे.

RRB Group D Exam Analysis Difficulty Level

SUBJECTDifficulty Level
General ScienceEasy to Moderate
MathematicsEasy to Moderate
General Intelligence & ReasoningModerate
General Awareness and Current Affairs Moderate

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे गए, आज के सवाल [RRB Group D 2022 18 August Shift 2 Exam Analysis]

आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गए थे, जिन्हें सॉल्व करने के लिए 90 मिनट का समय अभ्यर्थियों को दिया गया था. इनमें 25 प्रश्न जनरल साइंस, 25 प्रश्न गणित, 20 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस व रिजनिंग तथा 30 प्रश्न जनरल अवेयरनेस/ करंट अफेयर  से पूछे गए थे.

General Science: सामान्य विज्ञान से पूछे गए सवाल

  • शक्ति का मात्रक क्या होगा?
  • आवर्धन क्षमता के सूत्र से संबंधित प्रश्न था
  • फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया
  • उत्तल दर्पण से भी प्रश्न परीक्षा में पूछे गए
  • कास्टिक सोडा का उपयोग किसमें नहीं किया जाता है
  • भौतिक विज्ञान में विद्युत कुंडली और प्रतिरोध के संयोजन से प्रश्न पूछे गए
  • बायोलॉजी में ब्लड सरकुलेशन, गुणसूत्र,आदि के प्रश्न थे

Mathematics: गणित विषय से पूछे गए सवाल

  • गणित में अर्थमेटिक से लगभग 19 से 20 सवाल जबकि एडवांस मैथ की 5 से 6 प्रश्न पूछे गए
  • निर्देशांक ज्यामिति-1Q 
  • बीजगणित-1Q
  • शंकु-1Q
  • त्रिकोणमिति-1Q
  • मेंसुरेशन- 2 से 3Q
  • ज्यामिति-1Q (समचतुर्भुज का परिमाप से संबंधित)
  • सांख्यिकी-1Q (माध्य माध्यिका और बहुलक से संबंधित)
  • कार्य और समय-2Q 
  • अर्थमैटिक में HCF/LCM, सिंपलीफिकेशन, अनुपात, आयु और प्रतिशत, लाभ/हानि से संबंधित एक से 2 सवाल पूछे गए

General Intelligence & Reasoning से पूछे गए सवाल:

  • न्याय निगमन-2Q
  • वेन डायग्राम-1Q
  • वर्गीकरण-1Q
  • दर्पण प्रतिबिंब-1Q
  • कोडिंग डिकोडिंग-3Q
  • कैलेंडर-1Q
  • घड़ी-1Q
  • एनालॉजी- 2 से 3Q
  • कथन और निष्कर्ष-1Q
  • सीरीज- 3 से 4Q
  • बैठक व्यवस्था- 5 से 6Q
  • ब्लड रिलेशन-1Q

General Awareness and Current Affairs से पूछे गए सवाल:

  • अनुच्छेद 21 प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का अधिकार से एक प्रश्न पूछा गया
  • अगस्त 2021 में CGA के प्रमुख कौन थे
  • राजभाषा अधिनियम कब पारित किया गया
  • सब्जी का शीर्ष उत्पादक राज्य कौन सा है
  • भारत में प्रथम बायोमास कहां बनाया जा रहा है
  • संतोष ट्रॉफी किसने जीती
  • खीरा निर्यात में विश्व में प्रथम स्थान किसका है
  • राष्ट्रीय बहुआयामी गरीबी सूचकांक में भारत का सबसे गरीब राज्य कौन सा है
  • चेर्नोबिल परमाणु दुर्घटना से संबंधित प्रश्न पूछा गया
  • गन्ना उत्पादन में प्रथम देश कौन सा है
  • चाणक्य का दूसरा नाम क्या है
  • PURA  योजना का पूर्ण रूप क्या होगा
  • मुगलों के द्वारा बसाया गया प्रथम शहर कौन सा था
  • राजा राममोहन राय ने किसकी स्थापना की
  • सत्यशोधक समाज के संस्थापक कौन थे
  • पीवी सिंधु किस खेल से संबंधित है

General Awareness से पूछे गए सवाल

  • कॉमनवेल्थ गेम 2022 में बैडमिंटन में रजत पदक किसने जीता
  • ऑल इंडिया इंग्लैंड चैंपियनशिप बैडमिंटन में भारत के किस खिलाड़ी ने सिल्वर पदक किसने जीता
  • मार्च 2021 तक भारत के चुनाव आयुक्त कौन थे
  • शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार 2022 किसे दिया गया
  • त्रिपुरा के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है
  • हैदराबाद साहित्यिक त्योहार 2022 में  प्रमुख अतिथि राष्ट्र कौन था

ये भी पढ़ें-

RRB Group D 18 August Shift 1 Exam Analysis

RRB GROUP D EXAM Analysis 17 August Shift 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version