RRB Group D

RRB Group D Exam 2022: ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ से संबंधित ऐसे प्रश्न जो रेलवे परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं, जरूर पढ़ें

Published

on

RRB Group D Exam 2022: भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन बहुत जल्द होने वाला है। इस परीक्षा के लिए देश भर से लगभग एक करोड़ सेअधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, यदि आप भी इस परीक्षा को देने जा रहे हैं तो आपके लिए कॉन्पिटिशन टफ रहने वाला है।परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह एक विशेष रणनीति के तहत तैयारी करें ताकि वह परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त कर सके।

हमारे द्वारा प्रतिदिन रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए प्रैक्टिस मॉक टेस्ट के साथ प्रीवियस ईयर प्रश्न एवं करंट अफेयर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आज हम इतिहास के अंतर्गत सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित प्रश्न शेयर कर रहे हैं, जो कि रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है इस परीक्षा में शामिल होने से पूर्व प्रश्नों का अध्ययन अवश्य करें।

Indus Valley Civilization Expected MCQ For RRB Group D Exam 2022- रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं सिंधु घाटी सभ्यता से संबंधित यह प्रश्न

Q1. मोजनजोदड़ो कहाँ स्थित है?

(a) पंजाब

(b) सिंध

(c) उत्तर प्रदेश

(d) गुजरात

Ans:- (b)

Q2. सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के राम तुल्य चित्रांकन मिलता है?

(a) शिव

(b) ब्रह्रा

(c) इन्द्र

(d) विष्णु

Ans:- (a)

Q3. सिंधु घाटी सभ्यता जानी जाती है?

(a)अपने नगर नियोजन के लिए

(b)मोहनजोदड़ो एवं हड़प्पा के लिए

(c)अपने उद्योगों के लिए

(d)अपने कृषि संबंधी कार्यों के

Ans:- (a)

Q4. सिंधु सभ्यता का कौन सा स्थान भारत में स्थित है?

(a) हडप्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) लोथल

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans:- (c)

Q5. मांडा किस नदी के किनारे स्थित था?

(a) सिंधु

(b) रावी

(c) चेनाब

(d) सतलज

Ans:- (c)

Q6. हड़प्पा में एक उन्नत जल प्रबंधन प्रणाली का पता चलता है?

(a) धौलावीरा में

(b) लोथल में

(c) आलमगीरपुर में

(d) कालीबंगन में

Ans:- (a)

Q7. हडप्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?

(a) नीला

(b) लाल

(c) पांडु

(d) नीला – हरा

Ans:- (b)

Q8. मोहनजोदड़ो की खोज किसने की?

(a) कालिदास

(b) वासुमिति

(c) दया राम सहनी

(d) रखालदास बनर्जी

Ans:- (d)

Q9.भारतीय पुरातत्व का पिता किसे कहा जाता है?

(a) मार्टिमर

(b) एस आर राव

(c) जॉन मार्शल

(d) अलेक्जेंडर कनिंघम

Ans:- (d)

Q10. हड़प्पा वासी तांबा कहां से प्राप्त करते थे ?

(a) लोथल से

(b) राजस्थान से

(c) नागेश्वर से

(d) बड़ाच

Ans:- (b)

Q11. हड़प्पा सभ्यता के अंतर्गत से जोते गए खेत का साक्ष्य कहां से मिला है?

(a) बनावली

(b) रोपड़

(c) लोथल

(d) कालीबंगा

Ans:- (d)

Q12. निम्नलिखित में से किस स्थान से पकी मिट्टी के बने हल का एक प्रतिरूप प्राप्त हुआ है?

(a) सुरकोटदा

(b) कालीबंगा

(c) रंगपुर

(d) बणावली

Ans:- (d)

Q13. सिंधु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरो में कुओ के अवशेष मिले हैं?

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) कालीबंगा

(d) लोथल

Ans:- (b)

Q14. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे?

(a) कपास

(b) जौ

(c) मुद्राएँ

(d) कांसे के औजार

Ans:- (a)

Q15. सिंधु सभ्यता की सर्वाधिक पूर्वी पुरास्थल कौन सा था?

(a) मांडा

(b) दैमाबाद

(c) आलमगीरपुर

(d) सुतकांगडोर

Ans:- (c)

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: “आधुनिक इतिहास” ये प्रश्न रेलवे परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं, अभी पढे

RRB Group D Exam 2022: स्पोर्ट्स करंट अफेयर के अंतर्गत पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न यहां पढ़ें

इस आर्टिकल में हमने RRB Group D परीक्षा के लिए सिंधु घाटी सभ्यता (RRB Group D Exam 2022 Indus Valley Civilization Expected MCQ) से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों का अध्ययन किया, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version