RRB Group D

RRB GROUP D EXAM 2022: परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘बैंकों के राष्ट्रीयकरण’ से जुड़े सवाल अभी पढ़ें !

Published

on

MCQ on Nationalised Banks For RRB Group D Exam: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड ज्ञानी आरआरबी के द्वारा आयोजित की जा रही ग्रुप डी परीक्षा मैं रोजाना देश भर से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं पहले और दूसरे चरण की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है वर्तमान में तीसरे चरण की परीक्षाएं जारी है यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपके लिए इस आर्टिकल में हम परीक्षा में पूछे जा रहे प्रश्नों के आधार पर संभावित प्रश्न नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं इसी श्रंखला में आज हम परीक्षा में पूछे जा रहे बैंकों के राष्ट्रीयकरण से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो कि आपको अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है बैंकों के राष्ट्रीयकरण से संबंधित यह प्रश्न—RRB Group D Exam Important Questions Nationalised Banks

1. भारतीय रिजर्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?

When did the Reserve Bank of India nationalize?

(a) 2 September 1950

(b) 19 March 1947

(c) 1 January 1949 

(d) 26 January 1950

Ans- c 

2. शक्तिकांत दास RBI के कितने नंबर के गवर्नर हैं? 

Shaktikanta Das is the number of Governor of RBI?

(a) 23

(b) 24

(c) 25

(d) 26

Ans- c 

 3. भारतीय रिजर्व बैंक कब स्थापित हुआ?

 When was the Reserve Bank of India established?

(a) 1 April 1935

(b) 25 March 1947

(c) 17 December 1937

(d) अन्य

Ans- a 

4. भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं?

 When was the Reserve Bank of India established?

(a) नागपुर

(b) दिल्ली

(c) मुम्बई

(d) भोपाल

Ans- c 

5. भारत का सबसे पहला बैंक हैं?

Which is the first bank in India?

(a) भारतीय रिजर्व बैंक

(b) बैंक ऑफ हिन्दुस्तानी

(c) भारतीय स्टेट बैंक

(d) आन्ध्रा बैंक

Ans- b 

6. भारतीय स्टेट बैंक की स्थापना कब हुयी थी?

When was the State Bank of India established? 

(a) 1 April 1935

(b) 1 January 1949

(c) 17 December 1951

(d) 1 July 1955

Ans- d 

7. March 2021 में भारत में सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंक हैं?

How many public sector banks are there in India in March 2021

(a) 27

(b) 20

(c) 17

(d) 12 

Ans- d 

8. भारत का पूर्ण रूप से पहला बैंक कौन सा हैं?

Which is the first fully bank of India?

(a) आईडीबी बैंक

(b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(c) पंजाब नेशनल बैंक

(d) ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स

Ans- c 

9. बैंकिंग जगत् में प्रयुक्त KYC का पूर्ण रूप क्या हैं? 

What is the full form of KYC used in banking world?

(a) Keep Your Credibility

(b) Know Your Credibility

(c) Keep Your Customer

(d) Know Your Customer

Ans- d

10. 1980 में कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण हुआ?

How many banks nationalised in 1980?

(a) 14

(b) 12

(c) 10

(d) 6

Ans- d 

11. भारत में बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?

When did banks nationalize in India?

(a) 1947

(b) 1950 

(c) 1935

(d) 1969

Ans- d 

12. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की स्थापना कब हुई थी? 

When was the Life Insurance Corporation of India (LIC) established?

(a) 20 मार्च, 1960 में

(b) 16 सितम्बर, 1954 में

(c) 3 फरवरी, 1958 में

(d) 19 जनवरी 1956 में

Ans- d 

13. भारतीय रूपये के नोट पर कितनी भाषाओं में नोट के मुल्य का उल्लेख होता हैं?

In how many languages is the denomination of a note mentioned on an Indian rupee note?

(a) 17 भाषाओं में

(b) 16 भाषाओं में

(c) 15 भाषाओं में

(d) 14 भाषाओं में

Ans- c

14. विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं?

Where is the headquarters of the World Bank?

(a) वाशिंगटन डी.सी. में

(b) जेनेवा में

(c) हेग में

(d) पेरिस में

Ans-  a 

15. बैंक की नई शाखाएं खोलने के लाइसेन्स किसके द्वारा जारी किये जाते हैं? 

The license to open new branches of the bank is issued by whom?

(a) राज्य सरकार

(b) वित्त मंत्रालय

(c) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans- c

Read More:-

RRB Group D NCERT Chemistry: रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे जा रहे हैं ‘तत्व, यौगिक और मिश्रण’ से जुड़े कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!

RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा में बार-बार पूछे जा रहे हैं ‘विद्युत धारा’ से जुड़े सवाल यहां पढ़ें संभावित प्रश्न!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version