RRB Group D

RRB Group D Exam 2022: इंटरनेट पर वायरल हुई पेपर लीक की खबर! आरआरबी ने नोटिस जारी कर दी सफ़ाई

Published

on

RRB News Update: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा आधिकारिक वेबसाइट पर आरआरसी लेवल 1 परीक्षा से संबन्धित एक नोटिस जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिस में आरआरबी नें अभ्यर्थियों को इंटरनेट पर वायरल हो रही फ़ेक न्यूज़ से सावधान रहने का परामर्श दिया है। अभ्यर्थी ये नोटिस आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

आरआरबी द्वारा ये नोटिस अभ्यर्थियों को सचेत करने के लिए जारी किया गया है। अभ्यर्थी ये नोटिस नीचे दी गई डाइरैक्ट लिंक के माध्यम से देख सकते हैं- 

यहाँ जानें क्या है पूरा मामला 

आपको बता दें, वर्तमान में आरआरबी द्वारा आरआरसी लेवल 1 नियुक्ति यानि ग्रुप ‘डी’ परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट पर ये न्यूज़ वायरल हो रही है, कि वर्तमान में आयोजित कराई जा रही आरआरसी लेवल 1 नियुक्ति यानि ग्रुप ‘डी’ परीक्षा के पेपर लीक हो गए हैं। हालांकि आपको बता दें, आरआरबी द्वारा इस न्यूज़ का खंडन किया गया है तथा आरआरबी द्वारा इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गया है। 

आरआरबी नें वायरल हो रही न्यूज़ पर रिएक्ट करते हुए नोटिस जारी कर कहा, कि कुछ समय से वर्तमान में आयोजित हो रही लेवल 1 नियुक्ति परीक्षा के पेपर लीक होने की भ्रामक खबर फैलाई जा रही है, जो बिलकुल गलत है। आरआरबी नें बताया, कि बोर्ड द्वारा रेलवे परीक्षा की प्रक्रिया को इस प्रकार डिज़ाइन किया जाता है, कि इसमें पेपर लीक की होई गुंजाइश नहीं रहती। पेपर में प्रश्न अनियमित क्रम में व्यवस्थित रहते हैं, जो केवल अधिकृत अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा की समयावधि में ही देखे जा सकते हैं। 

इसके अतिरिक्त आरआरबी नें कहा, कि यदि कोई दावा करता है कि उसके पास प्रश्न पत्र या उत्तरकुंजी की पूर्व सूचना है, तो वह भ्रम फैलाने के साथ-साथ अभ्यर्थी को धोखा देने का भी प्रयास कर रहा है। अभ्यर्थी इनके बहकावे में न आयें, एवं यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना निकटतम पुलिस थाने में या आरआरबी की अधिकृत ई-मेल/दूरभाष पर दें। इसके साथ ही आरआरबी नें परामर्श दिया है, कि अभ्यर्थी किसी भी असत्यापित सूचना पर विश्वास न करें।

Direct Link to view Notice Released by RRB 

Read More:

RRB Group D Exam: ग्रुप डी परीक्षा की हर शिफ्ट में पूछे जा रहे ‘भाषा’ से जुड़े सवाल यहां पर यह संभावित प्रश्न!  

RRB Group D Exam Analysis: रेलवे ग्रुप डी 29 अगस्त की पहली शिफ्ट में जीके और करंट अफेयर्स से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी Phase-2 परीक्षा में Science में HIV एड्स पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version