RRB Group D

RRB Group D 2022: सामान्य विज्ञान के ऐसे सवाल जो रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से है बेहद ही महत्वपूर्ण अभी पढ़ें!

Published

on

science Quiz Test For RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों का इंतजार अब समाप्त हो चुका है। 17 अगस्त 2022 से ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा का आयोजन विभिन्न चरणों में किया जाएगा। बता दें कि एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के लिए देशभर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों के मध्य कड़ी प्रतिस्पर्धा होना संभव है। यदि आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले हैं तो आपको अपनी तैयारी और तेज कर देनी चाहिए, जिससे कि अच्छे अंकों के साथ सफलता प्राप्त की जा सके।

यहां पर हम ग्रुप डी परीक्षा के लिए सभी विषयों पर आधारित प्रैक्टिस सेट नियमित रूप से शेयर करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम सामान्य विज्ञान पर आधारित Quiz Test आपके साथ साझा कर रहे हैं ,जिसका अभ्यास आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले एक बार अवश्य कर लेना चाहिए I

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है विज्ञान के यह 15 सवाल—Science 15 Expected MCQ For RRB Group D Exam 2022

Q. Which of the following is the largest artery in the Human body?

निम्नलिखित में से कौन मानव शरीर की सबसे वडी धमनी है?

1) Aorta / महाधमनी 

2) Pulmonary Artery / फुफ्फुस धमनी  

3) Coronary arteries / कोरोनरी धमनियों

4) Pulmonary veins / फुप्फुस शिरा

Ans- 1

Q.LPG (cooking gas) is a mixture of –

 रसोई गैस (LPG) किसका मिश्रण है?

1) Carbon mono oxide and Carbon di oxide / कार्बनमोनो ऑक्साइड एवं कार्वनडाई ऑक्साइड

2) Butane and Propane / व्यूटेन एवं प्रोपेन 

3) Methane and Ethane / मीथेन एवं इथेन

4) Carbon dioxide and oxygen / कार्बन डाई ऑक्साइड एवं ऑक्सीजन

Ans- 2

Q. The highest ionization enthalpies are found in

उच्चतम आयनन एन्थैल्पी किसमे पाई जाती है?

1) Alkali metals / क्षारीय धातु

2) Inert gases / अक्रिय गैसें

3) Halogens / हैलोजन 

4) Transition elements / संक्रमण

Ans- 2

Q. Electrical wires have a coating of an insulating material, which is generally

 विद्युत तारों में एक अवरोधक पदार्थों की पर्त चढ़ी होती है, जो आम तौर पर ———- होता है।

1) Sulphur / सल्फर

2) Graphite / ग्रेफाइट 

3) PVC / PVC (पॉलीविनाइल क्लोराइड)

4) All can be used / सभी का उपयोग किया जा सकता है

Ans- 3

Q.Fertilization is the process of –

निषेचन की प्रक्रिया है?

1) Transfer of the pollen from anther to stigma / परागकोष से वर्तिकाग्र में पराग का स्थानातरण

2) Fusion of one male gamete with the egg / अंडे के साथ एक नर युग्मक का संलयन

3) Formation of seed from ovule / बीजांड से बीज का निर्माण

4) Fusion of male nucleus with polar nuclei / ध्रुवीय नाभिक के साथ नर नाभिक का संलयन

Ans- 2

Q.The mode of reproduction in Bryophyllum is –

ब्रायोफाइलम में जनन की विधि क्या है?

1) Budding / मुकुकलन

2) Binary fission / द्वि-विभाजन 

3) Fragmentation / खंडन 

4) Vegetative propagation / कायिक प्रवर्धन 

Ans- 4

Q. Valence electrons are present in the –

वैलेंस (संयोजी) इलेक्ट्रॉन किसमें उपस्थित होते हैं?

1) Middle orbits / मध्यकक्षा 

2) D orbit / D कक्षा 

3) Innermost orbit / अंतरतम कक्षा 

4) Outermost orbit of the atom / परमाणु की  सबसे बाहरी कक्षा

Ans- 4

Q. Which of the following is a viviparous animal? 

निम्नलिखित में से कौन सा जानवर जरायुज है?

1) Rats / चूहा 

2) Snakes / सांप

3) Earthworms / केंचुआ 

4) Birds / पक्षियों 

Ans- 1

Q.’Water melon model’ is usually used for atomic model given by ———

‘वाटर मेलन मॉडल’ आमतौर पर ———– दिए गए परमाणु मॉडल के लिए प्रयोग किया जाता है।

1) J J Thomson / जे जे थॉमसन 

2) Rutherford / रदरफोर्ड 

3) Bohr / वोहर (बोर)

4) Hesignburg / हाइजेनवर्ग 

Ans- 1

Q. Earthworm respires through its ——- .

केंचुआ अपने ———द्वारा श्वसन करता है।

1) Lungs / फेफड़े 

2) Eyes / आँख 

3) Skin / त्वचा 

4) Gill / क्लोम 

Ans- 3

Read More:-

RRB Group D Exam 2022: 17 अगस्त से आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए ‘भौतिक विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़े!

RRB Group D 2022: ‘मानव मस्तिष्क’ पर आधारित कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में अभी पढ़ें

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version