RRB Group D
[26 August All Shift] RRC Group D Science Questions: रेलवे ग्रुप डी Phase-2 परीक्षा के पहले दिन विज्ञान से पूछे गए स्मृति पर आधारित कुछ सवाल, यहां देखें
RRB Group D Science Analysis Based Question: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षाएं 26 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है जो कि 8 सितंबर तक चलेगी 26 सितंबर को आयोजित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों का लेबल अब थोड़ा बढ़ चुका है, यदि बात की जाए परीक्षार्थियों की उपस्थिति की तो वह पिछले चरण की तरह 50% से कम ही है.
यदि आपका एग्जाम भी आने वाले दिनों में होने वाला है तो यहां हम पिछले शिफ्ट में पूछे गए विज्ञान के कुछ सवाल आपके लिए लेकर आए हैं जो अभ्यर्थियों की Memory पर आधारित है, इन सवालों को एग्जाम हॉल में जाने से पहले एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.
26 अगस्त को सामान्य विज्ञान से रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न, यहां पढ़ें—RRB Group D Science Analysis 26 August All Shift Question
1. स्टार्च का संग्रहण पौधे के किस भाग में होता है?
Ans. ल्यूकोसाइट
2. सबसे अधिक विद्युत ऋणआत्मकता वाला तत्व कौन सा है?
Ans. फ्लोरीन
3. न्यूलैंड के अष्टक नियम के अनुसार Be किसके साथ विकर्ण संबंध बनाता है?
Ans. Na & Cl
4. बच्चे के लिंग का निर्धारण कौन करता है?
Ans. पुरुष XY
5. कोशिका ऊर्जा की क्या है?
Ans. ATP ( ऊर्जा मुद्रा )
6. अविभाजित कोशिका में DNA किसका घटक होता है?
Ans. क्रोमेटिक सामग्री के हिस्से
7. किसी तत्व योगिक में हाइड्रोजन का जुड़ना कौन सी अभिक्रिया है?
Ans. अपचयन
8. अर्जुन की छाल किस रोग में काम आती है?
Ans. हाई ब्लड प्रेशर
9. एड्स (AIDS) के इलाज में किसका प्रयोग सफल नहीं हुआ है?
Ans. वैक्सीन
10. बड़े पेंड किसके माध्यम से विशिष्ट गैसों को वातावरण में छोड़ते हैं?
Ans. रंध्रों
11. कौन सा निर्जलीकरण अम्ल है?
Ans. CO2
12. लैड नाइट्रेट को गर्म करने पर कौन सी गैस निकलती है?
Ans. Pb(No3)2 —————— Pbo + NO2 + O2
13. चुंबक के भीतर चुंबकीय बल रेखाओं की दिशा क्या होगी?
Ans. दक्षिण से उत्तर
Read More:
उपरोक्त आर्टिकल में हमने 26 अगस्त को आयोजित रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में (RRB Group D Science Analysis Based Question) में पूछे गए GK/GS महत्वपूर्ण सवालों को आपके साथ शेयर किया हैजो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।