RRB Group D
RRB GROUP D EXAM Analysis: [17 August Shift 1] जाने कैसा रहा पेपर, यहां देखें परीक्षा का सटीक विश्लेषण
RRB GROUP D EXAM Analysis 17 August Shift 1: लंबे इंतजार के बाद आखिर आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन आज 17 अगस्त से शुरू हो चुका है. यह परीक्षा रोजाना तीन शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. आज पहले शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है जिसमें हजारों अभ्यर्थी शामिल हुए, जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी शिफ्ट में होनी है उनके लिए यहां हम आज के पहली शिफ्ट में पूछे गए स्मृति आधारित सवाल तथा अभ्यर्थियों द्वारा दिया गया फीडबैक के आधार पर परीक्षा का सटीक विश्लेषण शेयर कर रहे हैं.
आपको बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती परीक्षा कई फेज में आयोजित की जा रही है इसमें पहले फेज की परीक्षा 17 अगस्त से 25 अगस्त तथा दूसरे फेज की परीक्षा 26 अगस्त से 8 सितंबर तक आयोजित होगी. बोर्ड द्वारा आगामी फेज की परीक्षाओं की तिथि जल्द ही जारी की जाएगी.
आज ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की पहले Shift में परीक्षार्थियों ने दिया यह फीडबैक
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट आज सुबह 9:00 बजे से आयोजित की गई. परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों द्वारा मिले-जुले फीडबैक देखने को मिले कुछ अभ्यर्थियों द्वारा पेपर को मॉडरेट लेवल बताया गया तो कुछ अभ्यर्थियों ने पेपर को कठिन बताया.
कुल मिलाकर पेपर का लेबल Easy to Moderate लेवल का था, अब यदि बात की जाए परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों की तो परीक्षार्थियों की फीडबैक के अनुसार गणित में अर्थमैटिक सेक्शन से अधिक सवाल पूछे गए इसके अलावा 7 से 8 प्रश्न एडवांस मैथ के थे देखा जाए तो गणित के सवालों को हल करने में अभ्यर्थियों को कोई परेशानी नहीं हुई इसके अलावा तर्कशक्ति से परीक्षा में दिशा- दूरी, नंबर,सीरीज,वर्गीकरण,डाइस से कई प्रश्न पूछे गए रेलवे परीक्षा में जनरल अवेयरनेस से पूछे जाने वाले सवालों का लेबल Easy था जिसमें नोबेल पुरस्कार, योजना आयोग, अनुच्छेद आदि से संबंधित सामान्य से प्रश्न पूछे गए करंट अफेयर में 2020 से 2022 तक के प्रश्नों को शामिल किया गया. जिसमें राजीव गांधी खेल रत्न, कोरोनावायरस, फिलीपींस की राजधानी, हैप्पीनेस इंडेक्स से रिलेटेड प्रश्न परीक्षा में पूछे गए.
RRB Group D Exam Analysis Difficulty Level
SUBJECT | Difficulty Level |
General Science | Easy |
Mathematics | Easy to Moderate |
General Intelligence & Reasoning | Moderate to Difficult |
General Awareness and Current Affairs | Moderate |
रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में पूछे गए आज के सवाल [RRB group D exam analysis 1 August 2022 shift 1]
आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पी प्रश्न पूछे गए थे जिन्हें सॉल्व करने के लिए 90 मिनट का समय अभ्यर्थियों को दिया गया था इनमें 25 प्रश्न जनरल साइंस, 25 प्रश्न गणित, 25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस व रिजनिंग तथा 20 प्रश्न जनरल अवेयरनेस/ करंट अफेयर से पूछे गए थे.
General Science: सामान्य विज्ञान से पूछे गए सवाल
- आत्महत्या की थैली किसे कहते हैं
- गेलवेनाइजेशन में कौन सी धातु का उपयोग किया जाता है
- विटामिन c से होने वाला रोग कौन सा है
- एंबुलेंस में कौन से दर्पण का उपयोग किया जाता है
- ओम के नियम से संबंधित प्रश्न
- पदार्थ की पांचवी अवस्था कौन सी है
- थायराइड ग्रंथि द्वारा कौन सा हार्मोन स्रावित होता है
- प्रकाश संश्लेषण से संबंधित प्रश्न
- हीलियम का ऑक्सीडेशन नंबर कितना होता है
- अम्ल से संबंधित एक प्रश्न
Mathematics: गणित विषय से पूछे गए सवाल
- गणित में 17 से 18 प्रश्न अर्थमैटिक से पूछे गए जबकि 8 से 10 प्रश्न एडवांस मैथ से थे
- एक आसान सा सवाल साधारण ब्याज से पूछा गया
- कार्य और समय से 2 सवाल पूछे गए
- एक से दो प्रश्न प्रतिशत से पूछे गए
- औसत गति से संबंधित प्रश्न भी परीक्षा में था
- दो संख्याओं का LCM 484 है तथा महत्तम समापवर्तक 372 है यदि पहली संख्या 32 है तो दूसरी संख्या क्या होगी
- A का 60% = B का ¾ हो तो A: B=?
- 11250 कोA,B,C में बांटना है A:B=5:2,B:C=7:13 हो तो A,B,C का हिस्सा क्या होगा?
General Intelligence & Reasoning से पूछे गए सवाल:
- दिशा और दूरी से संबंधित तीन प्रश्न पूछे गए
- नंबर सीरीज पर आधारित एक से दो प्रश्न परीक्षा में थे [जैसे-56,90,132,182,240,? ]
- बंद पासा से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया
- वर्गीकरण से संबंधित प्रश्न परीक्षा में थे
- 8:45 पर बनने वाला कोण
- एक से दो प्रश्न आयु से संबंधित भी पूछे गए
- कोडिंग- डिकोडिंग के प्रश्न भी परीक्षा में थे
General Awareness and Current Affairs से पूछे गए सवाल:
- अनुच्छेद 231 से संबंधित प्रश्न पूछा गया
- एक प्रश्न सदाबहार वन से भी पूछा गया
- पंच वर्षीय मॉडल किस पर आधारित है
- एक प्रश्न नोबेल पुरस्कार सीवी रमन से संबंधित था
- उपनाम से संबंधित प्रश्न भी पूछे जा रहे हैं
- MIC फुल फॉर्म क्या होता है
- भारत की पहली रेल मंत्री का नाम बताइए
- योजना आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे
- पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ था
- भारत का नेपोलियन किसे कहा जाता है
- प्रथम लोकपाल से संबंधित एक प्रश्न पूछा गया
Current Affairs
- विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल किसने जीता
- जानवरों की प्रथम कोरोनावायरस इन किस देश के द्वारा बनाई गई
- राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न कब किया गया
- फिल्म से संबंधित प्रश्न पूछा गया
- फिलीपींस की राजधानी बताइए
- मैत्री वैक्सीन योजना से संबंधित प्रश्न
- हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत का स्थान कौन सा रहा
ये भी पढ़ें-
RRB Group D GK Last Minute Revision MCQ: क्या आप बता सकते हैं जीके के इन आसान से सवालों के जवाब!
RRB Group D 2022: ‘मानव नेत्र और प्रकाश’ से जुड़े परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न