RRB Group D
RRB Group D Exam: परीक्षा हॉल में जाने से पहले पढ़े ‘पंचायती राज व्यवस्था’ से संबंधित इन सवालों को!
RRB Group D Exam Panchayati Raj Questions: रेलवे रिक्वायरमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जा रही आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षाओं का क्रम अभी जारी है। 17 अगस्त से शुरू हुई रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण की परीक्षाएं वर्तमान में आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रतिदिन लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा देने जा रहे हैं, तो आपके लिए इस आर्टिकल में पंचायती राज व्यवस्था से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जिन्हे आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले अवश्य पढ़ लेना चाहिए इससे की उत्तम परिणाम हासिल किया जा सके।
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण पंचायती राज्य व्यवस्था से संबंधित प्रश्न—RRB Group D Exam 2022 Panchayati Raj Important Questions
Q. पंचायती राज क्या प्रदान करता है?
A) पिछड़े क्षेत्रों का कृषि विकास
B) स्थानीय स्तर पर लोकतांत्रिक प्रशासन
C) ग्रामीण स्थान पर उचित राजस्व का संचालन
D) देहाती क्षेत्र में शिक्षा का फैला
Ans- B
Q. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थानीय सरकार का मामला नहीं हैं?
A) सार्वजनिक स्वास्थ्य
B) स्वच्छता
C) कानून और व्यवस्था
D) लोकोपयोगी सेवाएं
Ans- C
Q. निम्नलिखित राज्यों में से कौन से राज्य ने स्थानीय स्वशासन संस्थानों के निर्वाचित सदस्यों को हटाने का प्रावधान किया था?
A) मध्य प्रदेश
B) केरल
C) बिहार
D) हरियाणा
Ans- A
Q. 73वें संविधान संशोधन के अनुसार पंचायती राज संस्था का कार्यकाल कितने वर्ष रखा गया है ?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 5
Ans- D
Q. शब्द ‘ग्राम सभा’ निरूपित है
A) गांव के वरिष्ठ नागरिकों को
B) गांव की सारी आबादी को
C) पंचायत के निर्वाचक मंडल को
D) पंचायत निर्वाचित सदस्यों को
Ans- C
Q. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़ा गया ?
A) भाग 4क
B) भाग 9
C) भाग 14क
D) 10 वीं अनुसूची
Ans- B
Q. पंचायतों का गठन किस अनुच्छेद में वर्णित है ?
A) अनुच्छेद 40
B) अनुच्छेद 50
C) अनुच्छेद 41
D) अनुच्छेद 60
Ans- A
Q. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायतीराज प्रणाली को संवैधानिक स्थिति प्राप्त हुई?
A) 72वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
B) 71वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
C) 73वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
D) 78वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
Ans- C
Q. निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद से, भारत में पंचायती राज व्यवस्था प्रारंभ हुई?
A) 32
B) 40
C) 45
D) 51
Ans- B
Q. 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा पंचायती राज को सौंपा गया विषय है?
A) कीमत नियंत्रण
B) परिवार कल्याण
C) विवाह और विवाह विच्छेद
D) निगम कर
Ans- B
Q. निम्न में से कौन-सी पंचायती राज संस्था नहीं है?
A) ग्राम सभा
B) ग्राम पंचायत
C) ग्राम सहकारी सोसायटी
D) न्याय पंचायत
Ans- C
Q. बलवंत राय मेहता समिति को किसके लिए गठित किया गया था ?
A) औद्योगिक नीति
B) बैकिंग सुधार
C) पंचायती राज
D) केन्द्र-राज संबंध
Ans- C
Q. भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली का प्रस्ताव किसने दिया था?
A) बलवंत राय मेहता समिति
B) अशोक मेहता समिति
C) रॉयल कमीशन
D) इनमें से कोई नहीं
Ans- A
Q. निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के द्वारा इस शहरी स्थानीय निकाय की स्थापना की गई ?
A) 73वाँ
B) 74वाँ
C) 71वाँ
D) 72वाँ
Ans- B
Q. बलवंतराय मेहता ने पंचायती राज प्रणाली की स्थापना हेतु निम्न में से किसकी सिफ़ारिश नहीं की थी ?
A) ग्राम पंचायत
B) मण्डल पंचायत
C) पंचायत समिति
D) जिला परिषद
Ans- B
Read More:-
रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।