RRB Group D

RRB Group D Exam: ‘भारत के प्रमुख त्योहारों’ से संबंधित कुछ इस प्रकार के सवाल पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में अभी पढ़ें

Published

on

Questions on Festivals of India For RRB Group D: भारतीय रेलवे में ग्रुप डी के 1 लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए 17 अगस्त से परीक्षा का आयोजन कई चरणों में होना है। वर्तमान में तीसरे चरण की परीक्षाएं चल रही है जो कि 19 सितंबर तक चलेंगी। इसी के साथ चौथे चरण की परीक्षाएं 19 अगस्त से 7 अक्टूबर 2022 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जानी है ।

यदि आप भी रेलवे में नौकरी करने की चाह रखते हैं, और इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपके लिए भारत के प्रमुख त्योहारों से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। बता दें कि पहले और दूसरे चरण की परीक्षा में इस टॉपिक से प्रश्न पूछे गए हैं ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है कि आगामी शिफ्ट में भी यहां से प्रश्न पूछे जाएं।

Read Also: RRB Group D Exam: पहले और दूसरे चरण में पूछें गए प्रश्नों के आधार पर आगामी शिफ्ट के लिए ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा के लिए भारत के त्योहार से संबंधित प्रश्न—RRB Group D Exam MCQ on Festivals of India

Q1: पारंपरिक भैंसों की रेस “कम्बाला” पर्व किस राज्य में मनाया जाता है?

A) केरल

B) मेघालय

C) कर्नाटक

D) गुजरात

Ans- C 

Q2: गुरेज़ उत्सव कहाँ मनाया जाता है?

A) जम्मू कश्मीर

B) हिमाचल प्रदेश

C) केरल

D) त्रिपुरा

Ans- A

Q3: पैन्कुनी उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

A) केरला

B) असम

C) सिक्किम

D) मेघालय

Ans- A

Q4: गणगौर (Gangaur) भारत के किस राज्य का एक प्रसिद्ध त्योहार है?

A) राजस्थान

B) गुजरात

C) महाराष्ट्र

D) छत्तीसगढ़

Ans- A

Q5: आजादी का अमृत महोत्सव की शुरुआत कब हुई ?

A) 12 मार्च, 2021

B) 12 मार्च, 2020

C) 12 मार्च, 2019

D) 12 मार्च, 2008

Ans- A

Q6: कर्नाटक का कंबाला त्योहार किससे संबंधित है?

A) मुर्गों की लड़ाई

B) भैसों की दौड़

C) आदिवासी नृत्य

D) साँड़ों की लड़ाई

Ans- B

Q7: नोंगक्रेम महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

A) नागालैंड

B) मेघालय

C) बिहार

D) हिमाचल प्रदेश

Ans- B

Q8: सबसे लम्बी मूछों वाली प्रतियोगिता किस मेले में आयोजित की जाती है?

A) लाइ होर्वा उत्सव

B) रथ यात्रा

C) पुष्कर मेला

D) चलो-लोकू

Ans- C

Q9: कर्नाटक का कंबाला त्योहार किससे संबंधित है?

A) मुर्गों की लड़ाई

B) भैसों की दौड़

C) आदिवासी नृत्य

D) साँड़ों की लड़ाई

Ans- B

Q10: ‘रण उत्सव’ यहाँ मनाया जाता है।

A) गुजरात

B) हिमाचल प्रदेश

C) राजस्थान

D) मध्य प्रदेश

Ans- A

Q11: लाइ होर्वा उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

A) अरुणाचल प्रदेश

B) असम

C) सिक्किम

D) मणिपुर

Ans- D

Q12: पोंगल (pongal) भारत के किस राज्य का एक प्रसिद्ध त्योहार है?

A) राजस्थान

B) तामिल नाडू

C) महाराष्ट्र

D) छत्तीसगढ़

Ans- B 

Q13: चाय उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

A) अरुणाचल प्रदेश

B) असम

C) सिक्किम

D) मेघालय

Ans- B

Q14: हॉर्नबिल महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है?

A) नागालैंड

B) मेघालय

C) बिहार

D) हिमाचल प्रदेश

Ans- A

Q15 : वांचुआ महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

A) असम

B) कर्नाटका

C) केरल

D) पश्चिम बंगाल

Ans- A

Q16 : शिग्मी उत्सव किस राज्य में मनाया गया है?

A) बिहार

B) मेघालय

C) सिक्किम

D) गोवा

Ans- D

Read More:-

RRB Group D Exam: पहले और दूसरे चरण में पूछें गए प्रश्नों के आधार पर आगामी शिफ्ट के लिए ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें

RRB Group D Polity GK: ग्रुप डी परीक्षा की अगली शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं ‘संसद’ से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न अभी पढ़ें!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version