RRB Group D

RRB Group D Exam: परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए जरूर पढ़ें ‘भारतीय अर्थव्यवस्था’ से जुड़े यह 15 सवाल!

Published

on

RRB Group D MCQ on Indian Economy: देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है। पहले और दूसरे चरण की परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है। वर्तमान में तीसरे चरण की परीक्षा आयोजित की जा रही है। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो इस आर्टिकल में दी गई जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाली है।

यहां पर हम आपके लिए भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित कुछ ऐसी सवाल लेकर आए हैं, जो कि आपको परीक्षा में पूछे जा सकते हैं। प्रथम एवं दूसरे चरण की परीक्षा के विश्लेषण के आधार पर इस टॉपिक से प्रश्न पूछा जाना संभावित है। वे अभ्यर्थी जिनका एग्जाम आने वाले दिनों में होने वाला है उन्हें इन प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ लेना चाहिए।

ये भी पढे:- RRB Group D Exam: Next शिफ्ट में पूछे जा सकते हैं ‘भारत की जनजातियों’ से जुड़े यह प्रश्न अभी पढ़ें!

भारतीय अर्थव्यवस्था से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्न पूछे जा सकते हैं ग्रुप डी परीक्षा में—Multiple Choice Questions on Indian Economy

1. भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी है?

How is the Indian economy?

(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था Capitalist Economy

(b) साम्यवादी अर्थव्यवस्था Communist Economy 

(c) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था Free Economy 

(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था Mixed Economy

Ans- d

2. भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता है?

Which sector of the Indian economy contributes the most to the Gross National Product?

(a) प्राथमिक क्षेत्र Primary Sector 

(b) द्वितीयक क्षेत्र Secondary Sector

(c) तृतीयक क्षेत्र Tertiary Sector

(d) सार्वजनिक क्षेत्र Public Sector 

Ans- c

3. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है –

Most of the unemployment in India is –

(a) तकनीकी Technical

(b) चक्रीय Circular

(c) घर्षणात्मक Frictional

(d) संरचनात्मक Structural

Ans- d

4. भारत में बेरोजगारी के आँकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है –

Collects and publishes unemployment statistics in India –

(a) नीति आयोग NITI Aayog 

(b) वित्त आयोग Finance Commission

(c) एन. एम. एस. ओ. N. S.S. O.

(d) यू. एन. ओ. U. N. O.

Ans- c

5. किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण ‘भारत का इथियोपिया’ कहा जाता है।

Which state is called ‘Ethiopia of India’ due to extreme malnutrition?

(a) बिहार Bihar

(b) मध्य प्रदेश Madhya Pradesh

(c) झारखण्ड Jharkhand

(d) ओडिशा Odisha

Ans- b

6. ‘मानव विकास सूचकांक (HDI) किसने बनाया था?

Who created the ‘Human Development Index’ (HDI)?

(a) UNCTAD

(b) ASEAN

(c) IBRD

(d) UNDP

Ans- d

7. ‘वैश्वीकरण’ (Globalisation) का अर्थ है –

‘Globalisation’ means –

(a) अर्थव्यवस्था का एकीकरण Integration of the economy 

(b) वित्तीय बाजार का एकीकरण Integration of financial market 

(c) घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण  Integration of the domestic economy with the global economy 

(d) अर्थव्यवस्था के विभिन्न खण्डों का एकीकरण Integration of different segments of the economy 

Ans- c

8. ‘ग्रेशम का नियम’ निम्नलिखित में से किससे सम्बन्धित है?

‘Gresham’s law’ is related to which of the following?

(a) उपभोग एवं माँग Consumption and Demand 

(b) आपूर्ति एवं मॉग Supply and Demand

(c) मुद्रा के प्रचलन Circulation of Money

(d) घाटे की अर्थव्यवस्था Deficit Economy 

Ans- c

9. निम्नलिखित में कौन मुद्रा का कार्य नहीं है?

Which of the following is not a function of money? 

(a) मूल्य का मापन Measurement of value

 (b) मूल्य का हस्तान्तरण Transfer of value

(c) मूल्य का संचय Accumulation of value 

(d) मूल्य का स्थिरीकरण Price stabilization

Ans- d

10. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लेखा वर्ष की अवधि क्या है?

What is the accounting year period of Reserve Bank of India (RBI)?

(a) अप्रैल से मार्च April to March

(b) जुलाई से जून July to June

(c) जनवरी से दिसम्बर January to December

(d) अगस्त से जुलाई August to July

Ans- b

11. 1867-68 में भारत में प्रति व्यक्ति आय 20 रुपए थी. यह सर्वप्रथम अभिनिश्चित किया –

In 1867-68 the per capita income in India was Rs.20, it was first ascertained

(a) एम० जी० रानाडे ने M. G. Ranade

(b) सर डब्ल्यू हण्टर ने Sir W. Hunter

(c) बार० सी० दत्त ने R. C. Dutt

(d) दादा भाई नौरोजी ने Dadabhai Naoroji

Ans- d

12. हिन्दू वृद्धि दर किससे सम्बन्धित है?

Hindu growth rate is related to?

(a) प्रति व्यक्ति आय से Per capita income 

(b) राष्ट्रीय आय से National Income

(c) साक्षरता से Literacy

(d) जनसंख्या से Population

Ans- b

13. इनसाइड ट्रेडिंग सम्बन्धित है?

Inside trading is related to –

(a) सार्वजनिक व्यय से Public Expenditure

(b) करारोपण से Taxation

(c) शेयर बाजार से Stock Market

(d) हवाला से Hawala

Ans- c

14. पहली औद्योगिक क्रांति किस देश में हुई थी?

In which country did the first industrial revolution take place?

(a) जर्मनी Germany

(b) फ्रांस France.

(c) अमेरिका America

(d) ग्रेट ब्रिटेन Great Britain

Ans- d

15. एक रुपए के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

Whose signature is on the one rupee note?

(a) वित्त मंत्री Finance Minister

(b) RBI के गवर्नर Governor of RBI

(c) वित्त मंत्रालय के सचिव Secretary to the Ministry of Finance 

(d) इनमें से कोई नहीं None of these

Ans- c

Read More:-

RRB Group D Exam: ‘भारत के प्रमुख त्योहारों’ से संबंधित कुछ इस प्रकार के सवाल पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में अभी पढ़ें

RRB Group D Exam: पहले और दूसरे चरण में पूछें गए प्रश्नों के आधार पर आगामी शिफ्ट के लिए ‘विज्ञान’ के संभावित प्रश्न यहां पढ़ें

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version