RRB Group D

RRB Group D Upcoming Sports Events 2022: रेलवे परीक्षा में पूछे जा सकते हैं आगामी खेल आयोजन से संबंधित ऐसे प्रश्न

Published

on

RRB Group D Upcoming Sports Events 2022: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अब परीक्षा में कुछ ही माह का समय बचा है। रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन जुलाई माह में किया जा सकता है, हालांकि अभी परीक्षा की तिथि को लेकर बोर्ड द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, परंतु ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के बाद ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।

बता दें कि अभी तक की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक शामिल ग्रुप डी परीक्षा में करोड़ों अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य कॉन्पिटिशन बहुत टफ रहने वाला है , यदि आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। तो आपको परीक्षा में अच्छे अंको से सफलता प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट का अभ्यास प्रारंभ कर देना चाहिए। जिससे कि परीक्षा में बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। हमारे द्वारा ग्रुप डी परीक्षा के लिए नियमित रूप से प्रैक्टिस सेट प्रीवियस ईयर प्रश्न शेयर की जा रहे है। इसी श्रृंखला में आज हम आगामी स्पोर्ट्स इवेंट्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न शेयर कर रहे हैं। जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है आगामी खेल आयोजन के यह प्रश्न—MCQ Based on Upcoming Sports Events 2022 For RRB Group Exam 2022

1.ICC पुरुष T20 क्रिकेट विश्व कप 2022 का आयोजन किस देश में किया जाएगा?

Which country will host the ICC Men’s T20 Cricket World Cup 2022?

(a) ऑस्ट्रेलिया/ Australia

(b) भारत/India

(c) गुजरात/Gujarat

(d) पुणे/ Pune

Ans. a

2.’महिला FIFA विश्वकप 2023 (FIFA Women’s World Cup 2023)’ की मेजवानी कौन सा देश करेगा ?

Which country will host ‘FIFA Women’s World Cup 2023’?

(a) भारत और जापान/India and Japan

(b) न्यूजीलैंड और जापान/New Zealand and Japan

(c) चीन और रूस/China and Russia

(d) ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड/Australia and New Zealand

Ans. d

3.12वें ICC महिला विश्व कप 2022 (Women’s World Cup 2022) खेल का आयोजन कहाँ हुआ है ? Where is the 12th ‘ICC Women’s World Cup 2022’ game held?

(a) श्रीलंका/ Sri Lanka

(b) इंग्लैंड/England

(c) न्यूज़ीलैंड/New Zealand

d) भारत/India

Ans. c

4.31वें दक्षिण पूर्व एशियाई खेल (Southeast Asian Games) का आयोजन कहाँ किया जाएगा?/ Where will the 31st Southeast Asian Games be held?

(a) वियतनाम/ Vietnam

(b) न्यूज़ीलैंड/New Zealand

(c) सिंगापुर/Singapore

(d) मलेशिया/Malaysia

Ans. a

5.58वीं सीनियर राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप 2022′ खेल का आयोजन कहाँ हुआ है ? /Where was the 58th Senior National Chess Championship 2022′ game held?

(a) मसूरी (उत्तराखंड)/Mussoorie (Uttarakhand)

(b) भोपाल (मध्यप्रदेश)/Bhopal (Madhya Pradesh)

(c) कानपुर (उत्तरप्रदेश)/Kanpur (Uttar Pradesh)

(d) चेन्नई (तमिलनाडु)/ Chennai (Tamil Nadu)

Ans. c

6.दक्षिण एशियाई एथलेटिक महासंघ (SAAF) क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन कहाँ हुआ है?

Where is the ‘South Asian Athletic Federation (SAAF)’ Cross Country Championships held?

(a) नागालैंड (भारत)/Nagaland (India)

(b) बीजिंग (चीन)/Beijing (China)

(c) कोलंबो (श्रीलंका)/Colombo (Sri Lanka)

(d) शंघाई (चीन)/Shanghai (China)

Ans. a

7.40 साल के इतिहास में कौन सा देश पहली बार ओलंपिक समिति सत्र 2023 (IOC Session 2023)’ की मेजबानी करेगा ?Which country will host the Olympic Committee Session 2023′ for the first time in its 40-year history?

(a) भारत/India

(b) जापान/Japan

(c) डेनमार्क/Denmark

(d) इंग्लैंड/England

Ans. a

8.’24वें शीतकालीन ओलंपिक (Winter Olympics ) खेल 2022 का आयोजन कहाँ शुरू हुआ है ?/ Where has the 24th Winter Olympics’ Games 2022 started?

(a) शंघाई (चीन)/Shanghai (China)

(b) टोक्यो (जापान)/Tokyo (Japan)

(c) मास्को (रूस)/Moscow (Russia)

(d) बीजिंग (चीन)/Beijing (China)

Ans. d

9.’सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 का आयोजन कहाँ हुआहै ? /Where was the Syed Modi International Badminton Tournament 2022′ organized ?

(a) लेह (लद्दाख)/Leh (Ladakh)

(b) लखनऊ (उत्तरप्रदेश)/Lucknow (Uttar Pradesh)

(c) बेंगलुरु (कर्नाटक)/Bangalore (Karnataka)

(d) पठानकोट (पंजाब)/Pathankot (Punjab)

Ans. b

10.कौन सा राज्य पहली बार ‘विश्व बधिर टी20 क्रिकेट चैम्पियनशिप 2023 (World Deaf T20 Cricket Championship 2023) की मेजवानी करेगा ? / Which state will host the World Deaf T20 Cricket Championship 2023’ for the first time?

(a) लखनऊ/Lucknow

(b) कर्नाटक/Karnataka

(c) केरल/Kerala

(d) पश्चिम बंगाल/West Bengal

Ans. c

11. ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 का आयोजन किस देश में होगा ? /Which country will host the ICC Cricket World Cup 2023?

(a) भारत/India

(b) इंग्लैंड/England

(c) पाकिस्तान/Pakistan

(d) श्रीलंका/Sri Lanka

Ans. a

12.ICC चैंपियन ट्रॉफी 2025 किस देश में आयोजित किया जाएगा?

In which country will the ‘ICC Champions Trophy 2025’ be held?

(a) भारत/India

(b) श्रीलंका/Sri Lanka

(c) पाकिस्तान/ Pakistan

(d) न्यूजीलैंड/New Zealand

Ans. c

13. 2023 में होने वाला महिला T20 क्रिकेट विश्व कप का आयोजन कहाँ होगा ? / Where will the Women’s T20 Cricket World Cup to be held in 2023?

(a) शंघाई (चीन)/Shanghai (China)

(b) टोक्यो (जापान)/Tokyo (Japan)

(c) मास्को (रूस)/ Moscow (Russia)

(d) दक्षिण अफ्रीका/South Africa

Ans. d

14.’अंडर 17 फीफा महिला विश्व कप 2022 (U-17 FIFA Women’s World Cup 2022)’ का आयोजन किस देश में होगा ? / In which country will the ‘U-17 FIFA Women’s World Cup 2022’ be organized?

(a) चीन/China

(b) भारत/India

(c) श्रीलंका/Sri Lanka

(d) पाकिस्तान/Pakistan

Ans. b

15.’कोपा अमेरिका फुटबॉल चैम्पीयनशिप 2024 ( Copa America Football Championship) का आयोजन कहाँ होगा ? / Where will the Copa America Football Championship 2024 be held?

(a) श्रीलंका/Sri Lanka

(b) ब्राजील/Brazil

(c) अमेरिका/America

(d) इक्वेडोर/ Ecuador

Ans. d

Read More:-

RRB Group D Indus Valley Civilization: ‘सिंधु घाटी सभ्यता’ पर आधारित कुछ ऐसे सवाल जो परीक्षा में अक्सर पूछे जाते हैं

RRB Group D Science MCQ Test 38: ग्रुप डी परीक्षा में उत्तम परिणाम के लिए विज्ञान के इस सेट को हल करें और जाने अपनी तैयारी का लेबल

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा की नवीनतम अपडेट तथा अध्ययन नोट्स हेतु आप हमारी टेलीग्राम चैनल के सदस्य जरूर बने ज्वाइन लिंक नीचे दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version