RRB Group D

RRB Group D GA MCQ: ‘जनरल अवेयरनेस’ से जुड़े यह 15 सवाल आपको परीक्षा हॉल में बहुत काम आने वाले हैं जरूर पढ़ें!

Published

on

General Awareness MCQ Test For RRB Group D: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी है। जिसमें देश भर से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जा रहा है। परीक्षा को कई फेस में आयोजित किया जाएगा। बोर्ड के द्वारा अभी फेस 1 और 2 की परीक्षा तिथि जारी की गई है। यदि आप भी रेलवे ग्रुप डी परीक्षा देने वाले हैं, तो यहां पर हम आपके लिए हाल ही में घटित घटनाओं से जुड़े ऐसे सवाल लेकर आए हैं। जो की परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। इन प्रश्नों का अध्ययन अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार अवश्य कर देना चाहिए।

रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 2022 के लिए जनरल अवेयरनेस से संबंधित प्रश्न—Top 15 General Awareness Questions For RRB Group D

Q.1 निम्न में से किस देश में अभी हाल ही में एक अनोखा- EMM ‘नकारात्मक’ आवृत्ति वाला AB+ ब्लड ग्रुप पाया गया है?

In which of the following countries a unique – AB+ blood group with EMM ‘negative frequency has been found recently?

a. भारत / India

b. मिस्त्र / Egypt

c. यमन / Yaman

d. ईराक / Iraq 

Ans- a

Q.2 निम्न में से किसने भारत का पहला निफ्टी 50 ETF फंड ऑफ़ फंड लांच किया है

Which of the following has launched India’s first Nifty 50 ETF Fund of Funds? 

a. केनरा रोबेको म्यूचुअल फंड

b. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड

c. क्वांटम म्यूचुअल फंड

d. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड

Ans- c

Q.3 निम्न में से राज्य में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अभी हाल ही में गति शक्ति विश्वविद्यालय को मंजूरी दी है ?

In which of the following states, the Union Cabinet has recently approved Gati Shakti University?

a. गुजरात / Gujarat

b. केरल Kerala

c. राजस्थान / Rajasthan 

d. आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh

Ans- a

Q.4 निम्न में से कौन अंतर्राष्ट्रीय टी20 इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कमान बन गए हैं?

Who among the following has become the captain with the most number of consecutive match wins in International T20 history?

a. नील ओ ब्रायन Nile O Brian

b. रोहित शर्मा/ Rohit Sharma 

c.केन विलियम्सन /Kane Williamson

d. निकोलस पूरन / Nicholas Pooran

Ans- b

Q.5 अभी हाल ही में मारियो द्वागी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है। वे किस देश से संबंधित हैं ?

More recently. Mario Draghi has announced his resignation from the post of Prime Minister. Which country do they belong to? 

a. नीदरलैंड / Neederland

b. इटली / lialy

c. न्यूजीलैंड / Newzealand

d. स्वीडन / Sweeden

Ans- b

Q.6. निम्न में से किस नदी में प्रोजेक्ट 17A फ्रिगेट ‘दूनागिरी’ लॉन्च किया गया ?

Project 17A frigate ‘Dunagiri’ was launched in which of the following river?

a. कावेरी / Kaveri 

b. हुगली / Hughli

c. अलकनंदा / Alaknanda 

d. भागीरथी / Bhagirathi

Ans- b

Q.7 निम्नलिखित में से किसके द्वारा ‘कनेक्टिंग थ्रू कल्चर’ नामक पुस्तक लॉन्च किया गया है ?

The book titled ‘Connecting Through Culture’ has been launched by which of the following? 

a. किरण बेदी / Kiran Bedi

b. राजनाथ सिंह Rajnath Singh

c. प्रो. रोहित रावत / Pro. Rohit Rawat

d. डॉ एस जयशंकर / Dr. S Jaishankar

Ans- d 

Q.8. विश्व युवा कौशल दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है ?

World Youth Skills Day is observed on which of the following days?

a. 13 जुलाई

b. 14 जुलाई

c. 15 जुलाई

d. 16 जुलाई

Ans- c

Q.9 निम्न में से कौनसा देश ISSF शूटिंग विश्व कप 2022 पादक तालिका में शीर्ष स्थान पर है?

Which of the following country has topped the ISSF Shooting World Cup 2022 medals tally?

a. भारत / India

b. जर्मनी Germany

c. तुर्किये/ Turkiye

d. इटली / Italy

Ans- a

Q.10 भारत का पहला मंकीपॉक्स वायरस का पहला केस अभी हाल ही में किस राज्य में पाया गया है ?

India’s first case of monkeypox virus has been found in which state recently?

a. पंजाब/ Punjab

b. केरल Kerala

c. झारखण्ड / Jharkhand

d. त्रिपुरा / Tripura

Ans- b

Q.11 सुधाकर दलेला को अभी हाल ही में किस देश में राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?

Sudhakar Dalela has recently been appointed as the Ambassador to which country?

a. भूटान / Bhutan

b. कुवैत / Kuwait

c. बांग्लादेश / Bangladesh

d. नॉर्वे / Norway

Ans- a

Q.12 निम्न में से किसके द्वारा वर्ल्ड एथलेटिक्स 2025 आयोजित की जाएगी ?

World Athletics 2025 will be organized by which of the following?

a. डेनमार्क / Denmark

b. जापान / Japan

c. चीन / China

d. आस्ट्रेलिया /Austria

Ans- b

Q.13 अभी हाल ही में प्रताप पोथेन का निधन हो गया। वे कौन थे ?

Pratap Pothen passed away recently. Who were they?

a. लेखक / Writer

b. अर्थशास्त्री / Economist

c. अभिनेता / Actor

d. राजनेता / Politician

Ans- c

Q.14 अभी हाल ही में जारी की गयी उच्च शैक्षिक संस्थानों की सूची में निम्नलिखित में से किसने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?

Who among the following has topped the list of higher educational institutions released recently?

a. IIT मद्रास IIT Madras 

b. दिल्ली यूनिवर्सिटी / DU

c. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी / JNU

d. IIM बैंगलोर / IIM Bangalore

Ans- a

Q.15 निम्न में से कौन देश का पहला राज्य बन गया है जिसके पास खुद की इन्टरनेट सेवा उपलब्ध है ?

Which of the following has become the first state in the country to have its own internet service?

a. पंजाब/ Punjab

b. केरल Kerala

c. झारखण्ड Jharkhand

d त्रिपुरा / Tripura

Ans- b

Read More:-

RRB Group D: ग्रुप डी परीक्षा की सभी Shift में पूछे जा रहे हैं ‘भौतिक विज्ञान’ से जुड़े कुछ इस लेबल के सवाल

RRB Group D Science Analysis MCQ: 17 और 18 अगस्त को पूछे गए विज्ञान के सभी सवाल यहां पढ़े!

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”जनरल अवेयरनेस” से जुड़े महत्वपूर्ण (General Awareness MCQ Test For RRB Group D) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version