RRB Group D

RRB Group D NCERT Based MCQ: ग्रुप डी परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए पढ़ें ‘कार्बन और उसके यौगिक’ से जुड़े यह 15 सवाल!

Published

on

RRB Group D Carbon and its Compounds Important Questions: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही । ग्रुप डी परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर यहां पर हम नियमित रूप से परीक्षा में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न शेयर करते आ रहे हैं । आज के इस आर्टिकल में हम कार्बन और उसके यौगिक से जुड़े कुछ ऐसे सवाल आपके साथ साझा कर रहे हैं, जो की परीक्षा में पूछे जा सकते हैं।

यदि आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी करने की चाह रखते हैं और ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको इन प्रश्नों का अध्ययन परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार अवश्य कर लेना चाहिए ताकि अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सके।

रेलवे ग्रुप डी परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है कार्बन और योगिक से संबंधित यह प्रश्न— Important MCQ on Carbon and its Compounds For RRB Group D Exam

1) कार्बन की संयोजकता कितनी हैं ?

a) 1

b) 2

c) 3

d) 4

Ans- d 

2) कार्बन परमाणु के बाह्यतम कोश में कितने इलेक्ट्रान है ?

a) 1

b) 2

c) 3

d) 4

Ans- d 

3) आधुनिक आवर्त सारणी में कार्बन किस समूह में आता हैं ?

a) समूह 11

b) समूह 12

c) समूह 14

d) समूह 13

Ans- c 

4) निम्नलिखित में से कौन कार्बन का सही इलेक्ट्रोनिक विन्यास को दर्शाता हैं?

a) 1,7

b) 2,8

c) 2,6

d) 2,4

Ans- d

5) पृथ्वी के वायुमंडल में कितना प्रतिशत कार्बन  डाई ऑक्साइड उपस्थित हैं ?

a) 0.1

b) 0.01

c) 0.2

d) 0.03

Ans- d 

6) भूपर्पटी में खनिजो के रूप में केवल ——– प्रतिशत  कार्बन उपस्थित हैं ?

a) 0.2

b) 0.02

c) 0.03

d) 0.3

Ans- b 

7) कार्बन का परमाणु द्रव्यमान क्या हैं?

a) 2

b) 4

c) 6

d) 12

Ans- d 

 8) हाइड्रोजन अपने बाह्यतम कक्षा में कितना इलेक्ट्रान पूरा करना चाहता हैं ?

1) 2 

2) 4

3) 6 

4) 8

Ans- a

9) जब दो परमाणुओं के बीच तीन-तीन इलेक्ट्रान का साझीदारी होता तब उनके बीच कौन सा आबंध (bond) बनता है ?

a) एकल आवंध

b) द्विआबंध

c) त्रिआबंध

d) इनमें से कोई नही

Ans- c

10) कार्बन यौगिक या सहसंयोजक यौगिक के संबंध में कौन गलत हैं?

a) इसका क्वथनांक और गलनांक कम होता है

b) सामान्यतः विद्युत के कुचालक होते है

c) इनके अणुओ के बीच आकर्षण कम होता है 

d) यह इलेक्ट्रान के पूर्ण स्थानान्तरण से बनता है

Ans-  d 

11) दो परमाणुओ के बीच इलेक्ट्रान के एक युग्म की साझेदारी के द्वारा बनने वाले आबंध ——– कहलाते हैं –

a) आयनिक आबंध

b) सहसंयोजी आबंध 

c) ध्रुवीय आबंध

d) कोर्डिनेट आबंध

Ans- b

12) निम्न में से कौन कार्बन का एक अपरूप नही हैं?

a) ग्रेफाइट

b) हीरा

c) फुलेरिन

d) मीथेन

Ans- d 

13) हीरे का क्रांतिक कोण का मान कितना है ?

a) 24°

b) 24.4°

c) 48.5°

d) 24.8°

Ans- b 

14) ग्रेफाइट में कार्बन के प्रत्येक परमाणु का आबंध कार्बन के अन्य कितने परमाणुओ से होता हैं?

a) 1

b) 2

c) 3

d) 4

Ans- c 

15) निम्नलिखित में से कौन एक शुद्ध कार्बन हैं ?

a) हीरा

b) फुलेरिन

c) ग्रेफाइट

d) इनमे सभी

Ans- d

Read More:-

RRB Group D Exam: ‘परमाणु संरचना’ से जुड़े इन सवालों को परीक्षा हॉल में जाने से पहले एक बार जरूर पढ़ें!

[14 September All Shift] RRB Group D Exam: यहां जाने 14 सितंबर को ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए GK/GS के सभी सवाल!

रेलवे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version