RRB Group D

RRB Group D Exam Analysis: रेलवे ग्रुप डी 29 अगस्त की पहली शिफ्ट में जीके और करंट अफेयर्स से पूछे गए सवाल, यहां पढ़िए

Published

on

RRB Group D Exam Analysis GK/GS Memory Based Question: रेलवे में ग्रुप डी के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा ग्रुप डी परीक्षा के आयोजन का क्रम जारी है जिसके दूसरे चरण की परीक्षाएं 26 अगस्त से प्रारंभ हो चुकी हैं जो कि 8 सितंबर तक चलेंगी. लंबे समय से परीक्षा शुरू होने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों की उपस्थिति एग्जाम हॉल में कम ही देखने को मिल रही है, परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार 50% से भी कम अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंच रहे हैं परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति का एक कारण अपने तय समय पर ना हो पाना हो सकता है.

ऐसे में यदि आने वाले दिनों में आपका एग्जाम भी होने वाला है, तो यहां हम परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के फीडबैक के अनुसार जीके और जीएस से पूछे गए सवाल लेकर आए हैं, जो कि स्मृति पर आधारित हैं. एग्जाम में जाने से पूर्व इन्हें एक नजर अवश्य पढ़ लेवे.

यह भी पढ़ें: RRB Group D Exam Analysis: अगली Shift में शामिल होने से पूर्व, 26 अगस्त को पूछे गए गणित के इन सवालों को एक नजर पढ़ें

GK/GS के ऐसे सवाल जो 29 अगस्त रेलवे ग्रुप डी Phase-2 परीक्षा में पूछे जा चुके हैं—RRB group D phase 2 exam 29 August first shift exam analysis question

Q.1 14 फरवरी को शुरू ने अपना कौन सा मिशन लॉन्च किया था?

Ans. अर्थ ऑब्जर्वेटरी सेटेलाइट

Q.2 कौन से साल में 1 फरवरी को बजट को प्रस्तुत किया गया था?

Ans. 2016

Q.3 महेंद्र गिरी की पहाड़ियां कहां पर स्थित है?

Ans. उड़ीसा

Q.3 खेलो इंडिया यूथ को हाल ही में किसने जीता है?

Ans. हरियाणा

Q.4 ट्रांसमिशन वाले वायर किस चीज के बने हुए होते हैं?

Ans. कोपर

Q.5 इंदिरा गांधी ने भारत की करेंसी की वैल्यूएशन को कब कम किया था?

Ans. 1966

Q.6 भारत का ऐसा कौन सा एकलौता खिलाड़ी था जिसने विंटर ओलंपिक्स में भाग लिया था?

Ans. आरिफ खान

Q.7 1990 में कौन सा एक्ट आता है?

Ans. रोलेट एक्ट

Q.8 सलमान खान के खिलाफ केस दर्ज करने वाली बिश्नोई कमेटी किस राज्य की है?

Ans. राजस्थान

Q.9 करेंसी को प्रिंट कराने की जिम्मेदारी किसकी होती है?

Ans. आरबीआई

Q.10 गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति कहां पर हुई थी?

Ans. बोद्धगया

Q.11 2022 से यूनिवर्सिटी में टोटल कितनी भाषाएं पढ़ाई जाएगी?

Ans. हिन्दी, इंग्लिश, रिजनल लैंग्वेज को

Q.12 क्रोमोजोम मैं कितने पैअर पाए जाते हैं?

Ans. 23

Q.13 फंडामेंटल राइट्स को कहां से लिया गया है?

Ans. USA

Q.14 इंडिया में टोटल जैव आरक्षित क्षेत्र कितने हैं?

Ans. 13

Q.15 BHEL को स्थापित कब किया गया था?

Ans. 1964

Q.16 स्विस ओपन किसके साथ जुड़ा हुआ है?

Ans. बैडमिंटन के साथ

Q.17 नीति आयोग के उपाध्यक्ष कौन हैं?

Ans. डॉक्टर सुमन बेरी 

Q.18 महाबलेश्वर से कौन सी नदी निकलती है?

Ans. कृष्णा रिवर

Read

RRB Group D Analysis Based MCQ: रेलवे ग्रुप डी Phase- 2 में पूछे जा रहे ‘खेलकूद’ से जुड़े कुछ ऐसे सवाल अभी देखें!

RRB Group D 2022: रेलवे ग्रुप डी Phase-2 परीक्षा में Science में HIV एड्स पूछे जा रहे हैं कुछ ऐसे सवाल, अभी देखें

इस आर्टिकल में हमने 29 अगस्त को आयोजित पहली शिफ्ट में पूछे गए जीके और GS के स्मृति पर आधारित सवालों को आपके साथ शेयर किया है (RRB Group D Exam Analysis GK/GS Memory Based Question) जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version