RRB Group D

RRB Group D Reasoning Analysis: दूसरे चरण की परीक्षा में पूछे गए ‘तर्कशक्ति’ से जुड़े कुछ इस लेवल के सवाल अभी देखें!

Published

on

RRB Group D Reasoning All Shift Analysis: 17 अगस्त से प्रारंभ हुई रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में अभी दूसरे चरण की परीक्षाएं चल रही है। जिसमें प्रतिदिन देशभर से अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।परीक्षा में शामिल हो चुके अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर तर्कशक्ति से जुड़े कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो की परीक्षा में पूछे गए थे, और इसके साथ ही अगले शिफ्ट में पूछे जाने वाले संभावित प्रश्न भी इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इन प्रश्नों का अभ्यास करके आप अपनी तैयारी को चेक कर सकेंगे और जान पाएंगे कि परीक्षा में किस लेवल के प्रश्न पूछे जा रहे हैं।

तर्कशक्ति से कुछ इस प्रकार के प्रश्न पूछे गए ग्रुप डी परीक्षा में—RRB Group D Exam Reasoning Analysis Based MCQ

1. Dog: Kennel :: Bee: ?/ कुत्ता : केनेल :: मधुमक्खी : ?

(a) छत्ते

(b) बॉर्न

(c) होल

(d) नेस्ट

Ans- a 

2. Shallow: Profound :: Synonym: ?/उथला : गहरा समानार्थी : ?

(a) Content /सामग्री

(b) Context/संदर्भ

(c) Meaning /अर्थ

(d) Antonym/विलोम शब्द

Ans- d 

3. Rearrange the disorganized letters to form a meaningful word and then select the one that is different. 

अव्यवस्थित अक्षरों को पुनर्व्यवस्थित कर एक सार्थक शब्द बनाएँ और फिर उनमें से एक, जो अलग है उसका चयन करें।

(a) ANDOMY

(b) STEAUDY

(c) DIARFY

(d) DHAIOLY

Ans- d  

4. The ratio of the ages of Sarita and Babita 8 years ago was 3 4. If there is a difference of 4 years in their ages after 6 years, then what is the present age of Babita? 

8 वर्ष पूर्व सरिता तथा बबीता की आयु का अनुपात 3 : 4 था। यदि 6 | वर्ष बाद उनकी आयु में 4 वर्ष का अन्तर हो, तो बबीता की वर्तमान आयु क्या है?

(a) 24 वर्ष 

(b) 26 वर्ष 

(c) 22 वर्ष

(d) 20 वर्ष

Ans- a 

5. Policeman ==Ice;

Penniless==Nil; 

Consonant==?

(a) Con

(b) Son

(c) Ant

(d) Not

Ans- b 

6. Cricket: Game::? / क्रिकेट : खेल :: ? 

(a) पुस्तक: पढ़ें

(b) राजा: नियम

(c) हिंदी: भाषा 

(d) संविधान: विधानसभा

Ans- c 

7. Select the odd one from the following.  / निम्न में से विषम को छाँटिए

(a) जोतना 

(b) बुनना

(c) काटना 

(d) पकाना

Ans- b 

8. Choose the different word. /  भिन्न शब्द को चुनिए ।

(a) सी वी रमन

(b) सुभाष चन्द्र बोस 

(c) महात्मा गाँधी

(d) भगत सिंह

Ans- a 

9. Three years ago, there was a difference of two years between the ages of two brothers. The sum of their present ages will be double in ten years. what is the present age of elder brother 

तीन वर्ष पूर्व दो भाईयों की आयु में दो वर्षों का अन्तर था। उनकी | वर्तमान की आयु का योग दस वर्ष में दोगुना होगा। बड़े भाई की वर्तमान आयु क्या है –

(a) 6 वर्ष

(b) 11 वर्ष

(c) 7 वर्ष

(d) 9 वर्ष

Ans-  b 

10. In the following, select the odd word from the given alternatives. /  निम्नलिखित में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द को चुनिए ।

(a) बस

(b) कार

(c) ट्रक 

(d) हवाई जहाज

Ans-  d

11.Statement: Taxes should be increased to meet the deficit. 

Assumptions I. Presently the tax is very low. 

II. Budget deficit is not desirable. 

III. The deficit cannot be met without raising taxes.

कथन: घाटे की पूर्ति हेतु टैक्स बढ़ाए जाएँ।

पूर्वधारणाएँ । वर्तमान में कर बहुत कम है। 

॥ बजट में घाटा वांछनीय नहीं है। 

lll. बिना कर बढ़ाए हुए घाटा पूरा नहीं किया जा सकता। 

(a) I और II 

(b) । और ।। 

(c) केवल III 

(d) II और III

Ans- a 

12. Choose the different word. / भिन्न शब्द को चुनिए ।

(a) कुरान

(b) गीता

(c) पंचशील

(d) बाइबल

Ans- c 

13. Which of the following is an odd state? / निम्नलिखित में कौन-सा विषम राज्य है? 

(a) छत्तीसगढ़

(b) उत्तराखण्ड 

(c) झारखण्ड

(d) तेलंगाना

Ans- d 

14.  Read the instructions before you start playing the game. 

Assumptions I. The game is being held. 

II. No blind person is playing the game. 

III. Players are literate.

खेल खेलना शुरू करने से पहले निर्देश पढ़ें। 

पूर्वधारणाएँ। खेल आयोजित किया जा रहा है। 

॥ कोई भी अंधा व्यक्ति खेल नहीं खेल रहा है। 

lll. खिलाड़ी साक्षर हैं।

(a) कोई भी अन्तर्निहित नहीं है 

(b)। और । दोनों अन्तर्निहित है।

(c) केवल । अन्तर्निहित है 

(d) सभी अन्तर्निहित हैं

Ans- d 

15. Statements: It is not necessary that every girlfriend should be faithful. 

Preconceptions: l All girlfriends are loyal. 

II. Some girlfriends are unfaithful.

III. Lovers usually expect loyalty from their beloved.

कथन: यह आवश्यक नहीं है कि प्रत्येक प्रेमिका वफादार ही हो। 

पूर्वधारणाएँ l सभी प्रेमिकाएँ वफादार होती हैं।

ll. कुछ प्रेमिकाएँ बेवफा होती हैं।

lll. प्रेमी प्रायः प्रेमिका से वफा की आशा रखते हैं।

(a) केवल। अन्तर्निहित है

(b) केवल || अन्तर्निहित 

(c) केवल || अन्तर्निहित है

(d) II और II दोनों अन्तर्निहित हैं। 

(e) । और या तो ॥ या ।। अन्तर्निहित हैं।

Ans- d 

Read More:-

RRB Group D [1 Sep All Shift Current Affair Question]: ग्रुप डी परीक्षा में 1 सितंबर को पूछे गए ‘करंट अफेयर्स’ के सभी सवाल यहां देखें!

RRB Group D 2022: ‘कार्बनिक रसायन’ से पूछे जा रहे हैं ग्रुप डी परीक्षा में 1 से 2 सवाल यहां पढ़े संभावित प्रश्न!

रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version