RRB Group D

RRB Group D Science Analysis MCQ: 17 और 18 अगस्त को पूछे गए विज्ञान के सभी सवाल यहां पढ़े!

Published

on

RRB Group D Science Analysis MCQ: रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए यहां पर हम 17 और 18 अगस्त की सभी शिफ्टों में पूछे गए विज्ञान के कुछ चुनिंदा सवाल इस आर्टिकल में आपके साथ शेयर कर रहे हैं। जो कि आपको परीक्षा में शामिल होने से पहले जरूर पढ़ लेना चाहिए। जिससे कि आप जान पाए की पेपर में किस लेवल के सवाल पूछे जा रहे हैं। एक लाख से अधिक पदों पर आयोजित होने वाली इस भर्ती परीक्षा में देश भर से करोड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। लिहाजा अभ्यर्थियों के मध्य प्रतिस्पर्धा कड़ी रहने वाली है। ऐसे में अभ्यर्थियों को चाहिए कि वह परीक्षा में अच्छा स्कोर करने के लिए सभी टॉपिक्स को अच्छे से पढ़कर जाए। ताकि बेहतर से बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। 

ग्रुप डी परीक्षा में पूछे गए विज्ञान के कुछ ऐसे सवाल—RRB Group D Science questions asked on 17th and 18th August

1. यदि एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 6.2 cm है, तो इसकी फोकस लंबाई ……… cm होगी।  

If the radius of curvature of a concave mirror is 6.2 cm, So its focal length will be ………cm .

(a) 12.4

(b) 2.6

(c) 3.1

(d) 6

Ans- c 

2. अवतल दर्पण का उपयोग यह नहीं है?/ The use of a concave mirror is not:

(a) टार्चों में/ torches

(b) शेविंग दर्पण के रूप में/ as a shaving mirror  

(c) रियर व्यू दर्पण के रूप में/ as a rear view mirror

(d) हेडलाइट्स में/ headlights

Ans- c

3. आवर्धक शीशा (Magnifying glass) होता है?/ Magnifying glass is – 

(a) उत्तल लेंस /convex lens

(b) उत्तल दर्पण/ convex mirror

(c) अवतल लेंस /concave lens

(d) अवतल दर्पण/ concave mirror

Ans- a 

4. वास्तविक सूर्योदय से 2 मिनट पहले सूर्य दिखना और वास्तविक सूर्यास्त के लगभग 2 मिनट बाद तक सूर्य दिखने के कारण के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?/ What can be attributed to the cause of the sun appearing 2 minutes before the actual sunrise and about 2 minutes after the actual sunset?

(a) वायुमंडलीय प्रतिविंब/ atmospheric reflection 

(b) वायुमंडलीय पानी की बूंदों में उत्पन्न होने वाले आंतरिक प्रतिबिंब/ internal reflections produced in atmospheric water droplets 

(c) वातावरण में मौजूद पानी की छोटी बूंदों से सूर्य के प्रकाश के फैलाव/ the dispersion of sunlight by small droplets of water present in the atmosphere

(d) वायुमंडलीय  अपवर्तन/ atmospheric refraction

Ans- d 

5. एक चम्मच जो टेड़ा दिखता है, किसका उदाहरण है? /A spoon which looks crooked is an example of

(a) प्रतिविंदन/ reflection

(b) अपवर्तन /refraction 

(c) धारण/ holding

(d) केंद्र बिंदु/ focal point

Ans- b

6. हीरा का निरपेक्ष अपवर्तनांक ——– है।

The absolute refractive index of diamond is ———. 

(a) 2.32

(b) 2.42

(c) 2.23

(d) 2.24

Ans- b 

7. सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय सूर्य दीर्घ वृत्ताकार दिखने का क्या कारण है?/ What is the reason for the Sun to appear elliptical at sunrise and sunset?

(a) अपवर्तन /refraction

(b) परावर्तन/ reflection

(c) प्रकीर्णन /scattering

(d) विसरण/ diffusion

Ans- a 

8. जब प्रकाश विरल माध्यम से सघन माध्यम में प्रवेश करता है, तो वह धीमा तथा ……… हो जाता है। /When light enters from a rarer medium to a denser medium, it slows down and…………

(a) कम घनत्व के माध्यम में परावर्तित हो जाता है।/ gets reflected in a medium of low density.

(b) नॉर्मल से दूर झुकता है। /Bends away from normal.

(c) उसमें कोई परिवर्तन नहीं होता है।/ There is no change in it.  

(d) नॉर्मल की ओर झकता है।/ leans towards normal.

Ans-  d 

9. प्रकाशिक तन्तु किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?/ On which principle does the optical fiber work?

(a) विसरण/ diffusion

(b) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन/ total internal reflection

(c) प्रकीर्णन /scattering 

(d) अपवर्तन/ refraction

Ans- b 

10. जब वस्तु को …………….पर रखा जाता है, तो अभिसरण लेंस में कोई भी प्रतिबिम्ब नहीं बनेगा?/ When the object is placed at …………….., no image will be formed in the converging lens?

(a) फोकस बिन्दु/focus point/

(b) फोकस दूरी से दोगुनी दूरी/ twice the focal length

(c) फोकस दूरी से दोगुनी से अधिक दूरी/ more than twice the focal length

(d) फोकस बिन्दु से पहले /before the focus point

Ans-  d 

11. किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब उसके वास्तविक आकार को प्राप्त करने के लिए वस्तु को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए?/  Where should the object be placed in front of a convex lens to obtain the image of an object its true size?

(a) 2F1 पर/ at 2F1

(b) अनंत पर/at infinity

(c) 2F1 से दूर/ away from 2F1

(d) F1 पर/ on F1

Ans- a 

12. अवतल लेंस के प्रकाशीय केन्द्र से होकर गुजरने वाली प्रकाश की किरण, अपवर्तन के बाद ———— निकलेगी। /

A ray of light passing through the optical center of a concave lens, after refraction will  emerge ———–

(a) बिना किसी विचलन के/ without any deviation

(b) मुख्य फोकस से/ from the main focus

(c) वक्रता केन्द्र से/ from the center of curvature 

(d) मुख्य अक्ष के समानांतर/ parallel to the principal axis

Ans- a 

13. इनमें से किसमें ऑप्टिकल लेंस नहीं होता है?/ Which of the following does not have an optical lens? 

(a) पेरिस्कोप/ Periscope

(b) टेलीस्कोप/ Telescope

(c) माइक्रोस्कोप/ Microscope

(d) स्टेथोस्कोप/ Stethoscope

Ans- d 

14. ——– रंग का विचलन कोण सबसे कम होता है।/————- color has the least angle of deviation. 

(a) बैंगनी/ Violet

(b) पीला /Yellow

(c) नीला/ blue

(d) लाल/ red

Ans- d 

15. जल की बूंदों से ——– होकर इंद्रधनुष बनता  है।/Rainbow is formed from water droplets due to ………

(a) प्रकाश का प्रतिबिंबन /reflection of light

(b) प्रकाश का अपवर्तन/refraction of light

(c) प्रकाश का प्रतिबिंबन एवं अपवर्तन /reflection and refraction of light 

(d) प्रकाश का प्रसार/propagation of light

Ans- b 

Read More:-

RRB Group D GA MCQ: ‘जनरल अवेयरनेस’ के इन सवालों का दे सही जवाब और चेक करें ग्रुप डी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी!

RRB Group D: ‘Static GK’ से जुड़े कुछ इस लेवल के सवाल पूछे जा रहे हैं 17 अगस्त से प्रारंभ हुई ग्रुप डी परीक्षा में

उपरोक्त आर्टिकल में हमने रेलवे भर्ती परीक्षा में ”General Science” से जुड़े महत्वपूर्ण (RRB Group D Science Analysis MCQ) प्रश्न का अध्ययन किया। जो रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, रेल्वे ग्रूप डी परीक्षा से जुड़ी सभी नवीनतम जानकारी के लिए हमारे Telegram channel के सदस्य जरूर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version