RRB Group D
RRB Group ‘D’ Exam 2022: 45 फीसदी उम्मीदवारों ने छोड़ दी रेलवे ग्रुप ड़ी परीक्षा, उपस्थित हुए अभ्यर्थियों को होगा फायदा
RRB Group ‘D’ Exam 2022 (candidates absent in RRB Group D Exam): वर्तमान में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा ग्रुप ‘डी’ की परीक्षा आयोजित कराई जा रही हैं। ग्रुप ‘डी’ की चरण 1 की परीक्षाएँ 25 अगस्त 2022 को सम्पन्न हो चुकी हैं तथा आरआरबी द्वारा ग्रुप ‘डी’ की चरण 2 की परीक्षाएँ भी प्रारम्भ की जा चुकी हैं। यह परीक्षाएँ 26 अगस्त से 8 सितंबर 2022 तक आयोजित कराई जाएंगी। आगामी परीक्षाओं का शैड्यूल भी आरआरबी द्वारा नियत समय पर आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर उपलब्ध करा दिया जाएगा।
आरआरबी द्वारा ग्रुप ‘डी’ की चरण 1 की परीक्षाएँ सम्पन्न कराई जा चुकी हैं। बता दें, ग्रुप ‘डी’ चरण 1 की परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार चरण 1 परीक्षा में लगभग 45% अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे हैं।
1.03 लाख पदों पर होगी भर्ती
आरआरबी द्वारा इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न आरआरसी (रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स) में ग्रुप ‘डी’ के पदों पर भर्ती की जाएगी है। इस श्रेणी में लेवल 1 के ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, टेक्निकल डिपार्टमेंट्स के हेल्पर व असिस्टेंट एवं प्वाइंट्समैन जैसे पदों को शामिल किया गया है। इस वर्ष इस परीक्षा के जरिये ग्रुप ‘डी’ के कुल 1,03,769 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति कराई जाएगी। बता दें, परीक्षा के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों नें अपना आवेदन किया है।
उपस्थित हुए अभ्यर्थियों को होगा फायदा
इस वर्ष इस परीक्षा के जरिये के लगभग 1.03 लाख पदों पर नियुक्ति कराई जानी है। परीक्षा के लिए तकरीबन 1.15 करोड़ अभ्यर्थियों नें अपना आवेदन किया है। चूँकि चरण 1 परीक्षा में अभ्यर्थियों की उपस्थिति कम दर्ज हुई है, एवं आगे भी अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति का ये सिलसिला जारी है। गौरतलब है, कि इसका सीधा लाभ परीक्षा में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को होगा।
ग्रुप D की भर्ती इससे पहले 2018 में आयोजित की गई थी और उस समय 62,907 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति हुई थी। इस परीक्षा में रेलवे हर बोर्ड के लिए अलग कट ऑफ जारी करती है। 2018 की ग्रुप D भर्ती में उत्तर प्रदेश में पड़ने वाले प्रयागराज बोर्ड में सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 74.57 मार्क्स, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 69.87 मार्क्स,एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 62.92 मार्क्स तथा एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों का कट ऑफ 50.12 मार्क्स गया था।
विगत वर्ष के आंकड़ों के अनुरूप, चूँकि इस वर्ष प्रक्रिया में पदों की संख्या अधिक है एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति कम दर्ज हुई है, स्पष्ट है कि परीक्षा का कट-ऑफ विगत वर्षों की अपेक्षाकृत कम होगा। अतः बड़ी संख्या में परीक्षा में अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति का सीधा लाभ परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों को होगा।
ये भी पढ़ें-
- [25 August All Shift] RRB Group D Maths Questions: 25 अगस्त की सभी Shift में गणित से पूछे गए सवालों का लेवल, यहां जाने!
- [25 August All Shift] RRC Group D Science Questions: 25 अगस्त की सभी Shift में स्टैटिक GK से पूछे गए कुछ महत्वपूर्ण सवाल, यहां देखें
- [25 August All Shift] RRB Group D Reasoning Questions: रेलवे ग्रुप डी Phase-1 परीक्षा के अंतिम दिन रिजनिंग से पूछे गए सवाल, यहां देखें
Aman kumar
August 27, 2022 at 7:33 PM
Hello sir Allahabad ka cutt off bata sakte hai