RRB NTPC

RRB NTPC CBT 2: रेलवे भर्ती बोर्ड ने जारी किया एग्ज़ाम सिटी और मॉक टेस्ट लिंक, इस वेबसाइट से करें चेक

Published

on

RRB NTPC CBT 2 Exam City and Date: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा अगले माह 9 व 10 मई को आयोजित होने वाली आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट एवं एग्ज़ाम सिटी चेक करने के लिए लिंक जारी कर दिया है परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंटीमेशन स्लिप और मॉक टेस्ट की जांच कर सकते हैं बोर्ड द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

इन लेवल के लिए जारी हुई है परीक्षा तिथियां-

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा अगले महीने से शुरू होने जा रही है फिलहाल बोर्ड द्वारा लेवल 4 और 6 के लिए परीक्षा तिथियों का ऐलान किया गया है जो कि 9 या 10 मई को आयोजित होगी.  पे लेवल 4 और 6 के  के अंतर्गत स्टेशन मास्टर, कमर्शियल अप्रेंटिस तथा ट्राफिक असिस्टेंट के पदों पर परीक्षा आयोजित होगी.

How to Download RRB NTPC CBT 2 Intimation Slip

Step-1 सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

Step-2 होम पेज पर दिखाई दे रहा है Link for city e intimation slip and scorecard for  CBT 2 exam of Level 4 and 6  विकल्प पर क्लिक करें

Step-3 क्लिक करने पर नया विंडो ओपन होगा इसमें लॉगइन क्रैडेंशियल्स भरकर सबमिट करें

Step-4 स्क्रीन पर अभ्यर्थी की एग्जाम सिटी डिटेल्स दिखाई देंगी, इसे चेक कर डाउनलोड कर ले

Read More:-

RRB NTPC CBT 2 Static GK: 9 एवं 10 मई को आयोजित होने वाली CBT 2 परीक्षा में पूछे जा सकते हैं ‘सामान्य ज्ञान’ पर आधारित यह प्रश्न

RRB NTPC CBT 2 Science Revision MCQ: CBT 2 परीक्षा में शामिल होने से पूर्व ‘विज्ञान’ के इन सवालों पर डालें एक नजर

रेलवे NTPC CBT 2 तथा RRB Group D परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी व नोट्स के लिए आप हमारे telegram channel के सदस्य जरूर बने-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version