RRB NTPC

RRB NTPC CBT Re-Exam City Slip: रद्द हो गई थी ये परीक्षा, अब दोबारा हो रही है आयोजित

Published

on

RRB NTPC CBTST Re-Exam City Slip: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानि आरआरबी द्वारा गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (NTPC) की कम्प्युटर आधारित टंकण कौशल परीक्षा (CBTST) पुनः परीक्षा 27 अगस्त 2022 को आयोजित कराई जाएगी। आरआरबी द्वारा इस परीक्षा की सिटि इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी गई है। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपनी सिटि इंटिमेशन स्लिप आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in के माध्यम से डाउनलोड करें।

आपको जानकारी के लिए बता दें, कि आरआरबी द्वारा एनटीपीसी सीबीटीएसटी की परीक्षा 12 अगस्त 2022 को आयोजित कराई गई थी, किन्तु किन्हीं तकनीकी कारणों से पहले शिफ्ट की परीक्षा को रद्द कर दिया गया। अतः इसी रद्द हुई पहले शिफ्ट की परीक्षा के लिए 27 अगस्त 2022 को पुनः परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 

जानें कौन हो सकता है इस परीक्षा में शामिल

आपको बता दें, आरआरबी की ओर से ये पुनः परीक्षा केवल उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित कराई जा रही है, जो 12 अगस्त 2022 की टंकण कौशल परीक्षा में उपस्थित थे एवं परीक्षा में शामिल भी हुए थे। ऐसे अभ्यर्थी, जो 12 अगस्त 2022 को आयोजित हुई परीक्षा में अनुपस्थित थे एवं परीक्षा में शामिल नहीं हुए, उन्हें इस पुनः परीक्षा से वंचित रखा जाएगा। वे 27 अगस्त 2022 को होने वाली पुनः परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकते। 

कैसे कर सकते हैं सिटि स्लिप डाउनलोड

अभ्यर्थी अपनी सिटि इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने के लिए इस प्रक्रिया को फॉलो करें-

1. सर्वप्रथम अभ्यर्थी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएँ।

2. . होमपेज पर दिख रही “Weblink to view Exam-City-Slip for candidates of Shift-1 that was canceled on 12-08-2022” की लिंक पर क्लिक करें।

3. एक नया पेज खुलेगा, यहाँ अपना रजिस्ट्रेशन नं. तथा जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें। 

4. सिटि इंटीमेशन स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। 

5. इसे डाउनलोड करें व प्रिंट निकलवाएँ।

ये भी पढ़ें-

RRB GROUP D EXAM Analysis: [22 August Shift 1] कैसी रही रेलवे ग्रुप D पहले शिफ्ट की परीक्षा? यहाँ देखें पूछे गए सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Exit mobile version